गुरुवार, 10 जून 2021

बॉलीवुड में कॉल टाइम और पैक अप का क्या मतलब हैं ? What is Call Time And Pack Up In Bollywood And it's Benefit ?

 

Welcome To Bollywood Help Center


नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप सब ? आप सबका बहुत बहुत दिल से धन्यवाद इस प्यार और सपोर्ट के लिए।।

आज इस पोस्ट में बात करेंगे कि बॉलीवुड में कॉल टाइम का क्या मतलब होता हैं और ये वर्ड क्यों इतना महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जो भी इसको मेंटेन करता हैं वो बहुत एक्टर और टेक्नीशियन माना जाता हैं ? तो चलिए जानते हैं विस्तार से।।


बॉलीवुड में कॉल टाइम और पैक अप का क्या मतलब हैं ? What is Call Time And Pack Up  In Bollywood And it's Benefit ?


Bollywood में कॉल टाइम का क्या मतलब हैं What is Call Time  In Bollywood ?


जैसा कि आप नाम से समझ सकते हो कॉल टाइम यानी कि बॉलीवुड में जो लोग कम करते हैं उनको शूटिंग, रिकॉर्डिंग, किसी प्रकार का काम जब होता हैं तो उसको एक कॉल टाइम दिया जाता हैं मतलब की अगर कल सुबह 7.00 am का कॉल टाइम हैं यानी कि 7.00 बजे आपको किसी भी हालत में आपको सेट पे पहुचना होगा चाहे आप एक्टर हो या टेक्नीशियन ।



कॉल टाइम का इतना क्यू महत्व हैं ?


कॉल टाइम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं बॉलीवुड में क्योंकि कॉल टाइम हर एक्टर और टेक्निशियन को दिया जाता हैं जो भी डायरेक्टर के द्वारा निर्धारित होता हैं ।

चलिए एक उदाहरण से समझते हैं कि ये क्यों इतना महत्वपूर्ण हैं। मान लो आप एक एक्टर को सुबह 0.700 बजे का कॉल टाइम दिया गया हैं सारा सेटअप तैयार हैं सारे टेक्नीशियन सेट पे मौजूद है यू कहे तो सारी तैयारी हैं लेकिन आप 7 बजे के बदले 9 बजे सेट पर आते हो तो क्या होगा ?



बॉलीवुड में कॉल टाइम और पैक अप का क्या मतलब हैं ? What is Call Time And Pack Up  In Bollywood And it's Benefit ?


01. बॉलीवुड में सारे काम शिफ्ट के अनुसार होता हैं आठ घंटे का एक शिफ़्ट होता हैं और शिफ़्ट के अनुसार ही सभी को पेमेंट किया जाता हैं अगर एक बड़े बजट की फ़िल्म हैं तो आपके दो घंटे लेट होने से लाखों का नुक़सान हो जाएगा। क्योंकि काम हो न हो जो सेट पे हैं उनको पेमेंट करना ही होगा। जो प्रोड्यूसर कभी बर्दास्त नही करना चाहता है । 


02. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, के नज़र में आपकी छवि ख़राब होगी तो फिर वो दुबारा आपको काम के लिए नही बुलाएंगे। जिससे आपको काम नही होगा और काम नही होगा तो आप सोच सकते हो आगे


03. जो लोग एक्टिव थे काम के लिए वो फिर आलसी हो जाएंगे इंतज़ार करते करते

कॉल टाइम को मेंटेन करने के फ़ायदे


 



मान लो आप एक नए एक्टर हो या टेक्निशियन हो, आपको अभी काम की पूरी जानकारी भी नही हैं लेक़िन अगर आप हमेशा कॉल टाइम को मेंटेन करते हो तो आपको काम ज़्यादा मिलने की संभावना रहेगी क्योंकि बहुत सारे डायरेक्टर प्रोड्यूसर ऐसे हैं जो चाहते हैं कि हमारे साथ काम करने वाला समय का पाबंद हो, भले उसे Experience कम हो। ताकि उनका समय और पैसे दोनों की बचत होती हैं।।

आप खुद सोचो अगर आप एक प्रोड्यूसर हो, और आपने किसी ऐसे एक्टर को साइन किया हैं जो रोज़ समय पर नही आता हैं आपको रोज उसके कारण काफ़ी नुकसान होता हैं तो आप क्या करोगे ? 

इसलिए अगर आप बॉलीवुड में एक अच्छे मुक़ाम को हासिल करना चाहते हो तो आपको कॉल टाइम को हमेशा मेंटेन करना चाहिए।।

बॉलीवुड में कॉल टाइम और पैक अप का क्या मतलब हैं ? What is Call Time And Pack Up  In Bollywood And it's Benefit ?



पैक अप का क्या मतलब हैं ?

जब भी कोई फ़िल्म, सीरियल, या वेबसेरीज़ या कोई भी प्रोजेक्ट की शूटिंग होती हैं तो जब शूटिंग पूरी तरह से खत्म हो जाता हैं उस दिन का तो डायरेक्टर Pack Up बोलता हैं जिसका मतलब होता हैं कि आज की शूटिंग कम्पलीट हो गई हैं।

Pack Up बोलने का किसको अधिकार हैं ?


Pack Up बोलने का अधिकार केवल और सिर्फ केवल डायरेक्टर को होता हैं क्योंकि डायरेक्टर को कप्तान कहा जाता हैं। किसी भी शूटिंग के सेट पे डायरेक्टर सर्वेसर्वा होता हैं। इसलिए डायरेक्टर के सिवा Pack Up कोई और नही बोल सकता हैं।

निष्कर्ष :-

बॉलीवुड में काम करने वाला कोई भी सख्स चाहे वो कोई भी काम करता हो, उसे इस दो वर्ड को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए और इसका इस्तेमाल करना चाहिए ताकि वो एक सफ़ल मुक़ाम हासिल कर पाये।।

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प हुआ हो तो आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं और बॉलीवुड करियर से संबंधित वीडियो देखने के लिए हमारे You Tube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं साथ ही किसी तरह का सवाल हो तो हमे Instagram पे पूछ सकते हो हम आपके सारे सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।।

जय हिंद
धन्यवाद
रवि. यू. यादव




लेबल: , , ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ