Soha Ali Khan Biography
सोहा अली खान
![]() |
Soha Ali Khan Image Source - Instagram |
स्कूल कॉलेज की शिक्षा
जन्म दिन और शादी
सोहा का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को नई दिल्ली में हुआ था। उनकी शादी बॉलीवुड के एक्टर कुणाल खेमू से 2015 में हुई थी। उनका एक बच्चा है जिनका नाम इनाया नौमी खेमू है। हालाँकि सोहा अली खान अब फिल्में नहीं कर रही हैं लेकिन सोशल मिडिया पे एक्टिव रहती हैं। वो ज़्यादातर समय अपने परिवार के साथ ही बिताती हैं।
बॉलीवुड की ग्लमौरस एक्ट्रेस स्वेता तिवारी
करियर
सोहा ने अपना कैरियर 2004 में दिल मांगे मोर जो की अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया था। उस से शुरू किया था और 2006 में प्रदर्शित रंग दे। बसंती में अपने दमदार अभिनय के कारण काफी प्रशंसा हासिल कर चुकी है और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया था।। हालाँकि सोहा अली खान ज़्यादा फिल्में नहीं कि हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई सारे अवार्ड्स हासिल किया हैं। जिसमे पॉपुलर अवार्ड , अप्सरा अवार्ड ,BFJA अवार्ड्स , और फिल्म फेयर अवार्ड जीती हैं।
![]() |
Image Source - Google |
फैमिली बैकग्राउंड
अगर हम सोहा के बैकग्राउंड की बात करें तो ग्रैंडफादर इफ्तिखार अली खान पटौदी फॉर्मर कैप्टन रह चुके हैं इंडियन क्रिकेट टीम के और उनकी जो ग्रैंड मदर है साजिदा सुल्तान पटौदी जो भोपाल की बेगम बेगम थी। सोहा की बड़ी बहन सबा अली खान ज्वेलरी डिज़ाइनर है।
सोहा अली खान अभिनीत फ़िल्म
सोहा ने 2006 में अनंत महादेवन की फिल्म दिल मांगे मोर से अपने करियर की शुरूआत किया था। बाद में प्यार में ट्विस्ट, शादी नंबर वन, रंग दे बसंती, आहिस्ता आहिस्ता, खोया खोया चांद, सुधीर मिश्रा की फिल्म शादी नंबर वन डेविड धवन की फिल्म प्यार में ट्विस्ट राजश्री ओझा, मुंबई मेरी जान निशिकांत कामत और घायल वंस अगेन सनी देओल कि और 2018 में लास्ट फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर किया था।
अवार्ड
Annual Central European Bollywood Awards, India
Apsara Film Producers Guild Awards
अप्सरा अवार्ड 2009 खोया खोया चाँद ( नॉमिनी )
Awards of the International Indian Film Academy
Bengal Film Journalists' Award ( BFJA)
Filmfare Awards
आज हमने इस पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान के बारें में बात किया हैं उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। आप सोहा अली खान के बारें में क्या सोचते हो ,आपको उनकी कौन सी फिल्म सबसे ज़्यादा पसंद हैं कमेंट करके ज़रूर बताएं।
अगर बॉलीवुड में आप भी इंट्रेस्ट रखते हो और अपना करियर बनाना चाहते हो , साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, हम आपके सरे सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
आप हमारे यूट्यूब चैनल पे बॉलीवुड करियर से सम्बंधित वीडियो देख सकते हो और इंस्टाग्राम पे जल्दी अपने सवालों का जबाब पा सकते हो।
रवि यू. यादव
जय हिंद
लेबल: star-biography
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ