A BRIDGE BETWEEN YOU AND BOLLYWOOD.
Welcome to our ( BHC) Blog. Here you can learn how to make career in Bollywood step by step as well as latest updates about Bollywood stars life style and biography. One who is new and want to enter in bollywood can get more benefits from this blog.If You keep intrest in bollywood then this site is only for you. Each and every corner and information about bollywood I explain here. So Please stay with bollywood help center and get more and more knowledge.Thanx
मंगलवार, 4 मई 2021
Corona Vs Bollywood | How Lockdown Affected Bollywood & Workers ?
हेलो फ्रेंड्स , आज इस पोस्ट में बात करेंगे पूरे details में कि किस तरह कोरोना और lockdown के कारण पूरे बॉलीवुड और बॉलीवुड में काम करने वालों को बुरी तरह से प्रभावित किया हैं ? मैं खुद बॉलीवुड में काम करता हूँ और मैंने देखा हैं कि किस तरह लोग परेशान थे। बद से बदतर ज़िंदगी हो गई थी।
कोरोना महासंकट (Covid-19)
कोरोना एक वैश्विक महामारी हैं और शायद इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ हैं कि एक महामारी के कारण लगभग पूरी दुनिया बंद हो गयी थी। हमारा देश भी बुरी तरह इसके चपेट में आया था 2020 में और अब 2021 में हम और बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। ऐसा कोई भी सेक्टर नही हैं जो इससे प्रभावित नही हैं लेक़िन इस पोस्ट में हम ज़्यादा फोकस करेंगे बॉलीवुड पे। इस महामारी के कारण बॉलीवुड और इसमें काम करने वाले लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।
बॉलीवुड लगभग 20000 करोड़ की इंडस्ट्री मानी जाती हैं और ये 2020 तक 23800 करोड़ तक कि बन सकती थी लेक़िन Lockdown के कारण इसकी रफ़्तार काफ़ी धीमी पड़ गई हैं। 2020 में जब lockdwon लगाया गया उसके बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद हो गयी। जो लोग शूटिंग में काम करते थे वे सब घर पे बैठ गए। सबसे ज़्यादा परेशानी उन वर्कर्स को हुई जो रोज काम करते हैं जिसे उनका घर चलता हैं। क्योंकि Earning ख़त्म हो गयी लेकिन ख़र्चे और बढ़ गए कारण सारे समानों का दाम बढ़ गया कालाबाज़ारी के कारण।।
हालांकि हालात कुछ ठीक हुआ और लोग फिर से काम पे आने लगे। लेक़िन एक बार फिर 2021 में इस महामारी ने लोगों का जीना हराम कर दिया हैं। जो सक्षम हैं उन्हें कोई प्रॉब्लम नही हैं लेकिन जो वर्कर हैं उनका घर कैसे चलेगा। लोग Hand To Mouth जैसी स्थिति में पहुच गए हैं। जहाँतक संभव हो सरकार और जोसंस्थाएं हैं उन्हें इनको आर्थिक मदद देनी चाहिए। एक रेंट, लॉजिंग और फूडिंग, लाइट बिल, सारे ख़र्चे तो चाहिए ही चाहिए लेक़िन इनकम कुछ नही हैं और न जाने ये हालात कब ठीक होंगे ?
Lockdown 2020 के कारण परेशानी
Lockdown के कारण काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा खासकर उनलोगों को जो दूसरे राज्यों से जाकर बड़े शहरों में काम करते थे। लोग घर जाने के लिए व्याकुल थे लेकिन कोई साधन नही था। लोगों ने यहाँ तक कि पैदल शहरों से गांव की और का रुख़ किया जिसके कारण बहुत सारे लोगों ने दम तोड़ दिया। ट्रेन , बस, सारे रास्ते बंद थे। लेक़िन ऐसी बीच कुछ बड़े सेलेब्रिटीज़ और बहुत और भी लोगों ने आगे आया और ज़रूरतमंद लोगों की सहायता की। इसमें सोनू सूद बॉलीवुड स्टार काफ़ी लोगों को उनके घर तक पहुचाया वो भी अपने ख़र्चे पे। और भी कई तरह से उन्होंने सहायता किया। यहां तक कि बिहार में लोग उनके नाम से मंदिर तक बनाने, अपने बच्चे का नाम उनके नाम पर रख दिया। कुछ बॉलीवुड आर्गेनाईजेशन जैसे IPRS, Writers Association, Being Human, जैसे और संस्था ने मेम्बरों को आर्थिंक सहायता किया लेक़िन वो काफ़ी नही था।
इतना होने के बाद भी स्थिति काफी हृदय विदारक और भयावह थी।
Lockdown 2021
अब एक बार फिर से लगभग सब जगह वैसी ही स्थिति बन रही हैं। कई बड़े शहरों में lockdown और कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। हालांकि इस बार पूर्ण lockdown न होने के कारण काफ़ी राहत हैं। लेक़िन सरकार के साथ साथ हम पब्लिक को ख़ुद भी समझदारी से काम लेना होगा क्योंकि इस बार का लहर काफ़ी घातक हैं जिससे हर किसी को सुरक्षित रहने की ज़रूरत हैं। अभी तक मीडिया के अनुसार लगभग 2 लाख से ज़्यादा लोग इस कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं। रोज बड़ी संख्या में ग्रसित भी हो रहे हैं।
इस सब के कारण फ़िर से लोग गांव की तरफ रुख़ करने लगे हैं जिसके कारण एक बार फिर से बॉलीवुड की स्थिति ख़राब हो रही हैं और साथ ही हज़ारो करोड़ो का नुकसान हो रहा हैं और इसमें काम करने वाले लोग भी काफी प्रभावित हो रहे हैं। बड़ी बड़ी फिल्में बन के पड़ी हैं रिलीज़ नही हो पा रही हैं इस महामारी के कारण।
True Facts of Bollywood
OTT का बढ़ता क्रेज़
इस महामारी के कारण सारे Theaters बंद हो गए जिसके कारण OTT Platform का क्रेज़ लोगों में काफ़ी बढ़ा हैं। बड़ी बड़ी फिल्में OTT पर रिलीज़ की गई हैं और अच्छी खासी कमाई भी किया हैं। लोग भी ott को हांथोहाथ लिया। और आनेवाले समय मे ये प्लेटफार्म और बड़ा होता जाएगा जो कही न कही बॉलीवुड को नुक़सान ही पहुँचा सकता हैं। क्योंकि लोग अपनी मनपसंद फिल्में, सीरीज मोबाइल पर ही देख रहे हैं। बढ़ती technolgy के कारण आप मोबाइल से बड़े स्क्रीन पर आसानी से कुछ भी देख सकते हो औऱ थिएटर जैसा मज़ा ले सकते हो।।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर जिस तरह से देश और हर एक सेक्टर का हालात बना हुआ हैं बस ऐसे हालात में हमे एक दूसरे को जहाँ तक संभव हो सहायता करनी चाहिए। क्योंकि खासकर जो बॉलीवुड में काम करने वाले लोग हैं उनका कोई और चार भी नही हैं जबतक हालात सामान्य नही होते हैं। साथ ने सरकार को और प्राइवेट जो संस्था हैं उन्हें भी आगे आना चाहिए लोगों की सहायता के लिए क्योंकि एक महामारी की मार से बॉलीवुड को उबरने में समय लगेगा। और जबतक बॉलीवुड नही संभलेगा तबतक वर्कर्स की हालत भी सामान्य नही हो सकता।
इस महामारी से हम सब को भी सबक सीखना चाहिए जिस तरीक़े से इंसान अपने फ़ायदे के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहा हैं अब भी समय हैं सम्भल जाना चाहिए। या फिर इस तरह के प्रकोपों को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर हम अपने आने वाले नए Genration को अच्छा जीवन देना चाहते हैं तो हमें सतर्क हो जाना चाहिए।।
A Bridge Between You & Bollywood. It's the intention of Bollywood Help Center. We always try to help those who are new and want to enter in Bollywood. It's one of the trusted informative platform of bollywood where you can find all types of information about bollywood.
You can also follow us on
YouTube,
Instagram,
Facebook &
Twitter
/bollywoodhelpcenter
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ