A BRIDGE BETWEEN YOU AND BOLLYWOOD.
Welcome to our ( BHC) Blog. Here you can learn how to make career in Bollywood step by step as well as latest updates about Bollywood stars life style and biography. One who is new and want to enter in bollywood can get more benefits from this blog.If You keep intrest in bollywood then this site is only for you. Each and every corner and information about bollywood I explain here. So Please stay with bollywood help center and get more and more knowledge.Thanx
नमस्कार दोस्तो स्वागत हैं आप सबका हमारे इस ब्लॉग पे। आज इस पोस्ट में हम बात करेंगें Screenwriters Association के नए अप्डेट्स के बारे में जिसमे आप जानेंगे की आप किस तरह SWA के ऑनलाइन वोटिंग कर सकते हो ? और कौन कौन इस वोटिंग में भाग ले सकता हैं ?
दो तरह के मेंबर होते हैं SWA में एक Fellow मेंबर और दूसरा Regular मेंबर । जब आप अपने प्रकाशित क्रिएशन को SWA में जमा करते हो तब ही आपको Regular Membership दिया जाता हैं।
अगर आप SWA के रेगुलर मेंबर हैं तो आपको बता दु की अगले महीने यानी कि अप्रैल में 18.04.21 को SWA के द्वारा AGM Annual General Meeting होगी और साथ में ऑनलाईन वोटिंग की कराई जाएगी।
जो भी रेगुरल मेंबर हैं SWA का वे लोग ही वोटिंग में भाग ले सकते हैं। ये सारा काम ऑनलाइन ही होगा वोटिंग का क्योंकि जिस तरह से एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा हैं उसको देखते हुए वोटिंग ऑनलाइन कराई जाएगी।
कैसे करे ऑनलाइन Voting
इससे पहले जब भी SWA के द्वारा वोटिंग कराई गई हैं वो सारा मैन्युअल ही कराई गई हैं। जिसमे आपको SWA के द्वारा निर्धारित किये गए स्थान पे आपको जाना होता हैं और साथ में आपको अपना राइटर कार्ड लेके जाना अनिवार्य होता हैं तभी आप वोटिंग कर सकते हो।
वहाँ आपके कार्ड को वेरीफाई किया जाता हैं तभी आपको अंदर वोटिंग के लिए जाने की इजाज़त दी जाती हैं।
लेकिन इस बार ऑनलाइन वोटिंग होगी जिसके बारे में बहुत जल्द ही SWA के द्वारा अप्डेट्स दिया जाएगा। जब भी नया अप्डेट्स आएगा तो ज़रूर हमारे द्वारा मेरे YouTube Channel और साथ में ब्लॉग दोनों पे मैं अपडेट करूँगा।
क्यों करें वोटिंग ?
वोट करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये होता हैं कि जो भी चुने जाते हैं वो सारे राइटर्स के हक़ की बात कमिटी से सामने समय समय पर उठता रहता हैं जो सारे राइटर्स के लिए फायदेमंद साबित होता हैं।
कौन लड़ सकता हैं Election ?
SWA में Election में भाग लेने के लिए आपको SWA का Regular Member होना ज़रूरी होता हैं तभी आप लड़ सकते हो।
SWA संबंधित कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप हमारे youtube channel के साथ Instagram, Facebook, Telegram, और Twitter कही पे भी अपना कमेंट छोड़ सकते हैं 24 घंटे के अंदर आपको जबाब ज़रूर दिया जाएगा।।
A Bridge Between You & Bollywood. It's the intention of Bollywood Help Center. We always try to help those who are new and want to enter in Bollywood. It's one of the trusted informative platform of bollywood where you can find all types of information about bollywood.
You can also follow us on
YouTube,
Instagram,
Facebook &
Twitter
/bollywoodhelpcenter
1 टिप्पणियाँ:
बहुत अच्छा
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ