सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

Director Raghav Laurence Explain About "Lakshmi Bomb"


राघव लॉरेंस ने किया "लक्ष्मी बम" का खुलासा

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनत फ़िल्म "लक्ष्मी बम" 09 अक्टूबर को रीलीज़ के लिए तैयार हैं लेकिन फ़िल्म का अभी से विरोध होना शुरू हो गया हैं। हालांकि अक्षय कुमार शुरू से सामाजिक मुद्दों पर फ़िल्म बनाते रहे हैं जैसे टॉयलेट और पैडमैन जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद भी किया हैं लेकिन इस बार लक्ष्मी बम को लेकर क्यों विरोध हो रहा हैं। आइये जानते हैं।


Raghav Lautane talks about laxmi bomb
Raghav Laurence Reveals About Laxmi Bomb 
                                                               Image Source - Google 

फ़िल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस का कहना हैं कि वो फ़िल्म में ट्रांसजेंडर के मुद्दे को दिखाना चाहते थे उन्होंने आगे कहा कि वो ट्रांसजेंडर के मुद्दे को उठाने के लिए मज़बूर थे। लेकिन अभी विवाद लव जिहाद पे हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म देखने के बाद पता चलेगा कि मैं क्या बताना और दिखाना चाहता हु। 

लक्ष्मी बम का और लव जिहाद कनेक्शन

लक्ष्मी बम तमिल फ़िल्म मुनी-2 कंचना की रीमेक हैं जिसे लॉरेंस ने ही 2011 में डायरेक्ट किया था। उन्होंने कहा कि वे एक ट्रस्ट चलाते हैं और एक बार कुछ ट्रांसजेंडर मेरे पास आये थे और जब मैंने उनकी बातें सुनी तो मुझे लगा कि उनकी बातों को सबके सामने लाना चाहिए। पहले कंचना के चरित्र के रूप में और अब लक्ष्मी के रूप में। उनका कहना था कि मैंने पहली बार हॉरर कॉमेडी शैली में ट्रांसजेंडर्स के बारे में एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश को शामिल करने की कोशिश की. पात्रों को इस तरह लिखा जाता है कि दर्शक स्क्रीन पर किरदारों के विभिन्न रूपों का आनंद ले सकें।




निर्देशक ने कहा, जब कंचना तमिल में रिलीज हुई थी तो  फिल्म को ट्रांसजेंडर्स से बहुत सराहना मिली. वे सीधे मेरे घर आए और मुझे आशीर्वाद दिया. इसलिए हिंदी में जब अक्षय सर वह भूमिका निभा रहे हैं, तो मेरा मानना है कि यह संदेश दर्शकों के व्यापक स्तर तक पहुंचेगा. इस भूमिका को स्वीकार करने और निभाने के लिए अक्षय सर को मेरा विशेष धन्यवाद." फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

लक्ष्मी बम या अक्षय कुमार का विरोध

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जहां फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर की रिलीज के बाद फिल्म और अक्षय कुमार का काफी विरोध भी हो रहा है. ट्विटर पर यूजर अक्षय कुमार का कई कारणों से विरोध कर रहे हैं. पहला उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर, दूसरा सुशांत सिंह राजपूत केस पर नहीं बोलने को लेकर, तीसरा रिया चक्रवर्ती का समर्थन करने पर. इसके अलावा फिल्म अक्षय कुमार के मुस्लिम किरदार को लेकर. लव जिहाद, धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसे कई आरोप लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर एक कश्मीर अलगावादी है।

                                                                श्रोत - गूगल इमेज़

अब डारेक्टर राघव लॉरेंस के इस बयान के बाद देखना ये होगा कि लोगों का क्या प्रतिक्रिया होती हैं। वैसे जब भी किसी फ़िल्म को लेकर कोई विवाद होता हैं तो लोग उस फ़िल्म को न चाहकर भी देखते हैं ये जानने के लिए की आख़िर विवाद क्यों हो रहा हैं। और कभी कभी ये पब्लिसिटी स्टंट के लिए भी जानबूझकर विवाद क्रिएट किया जाता हैं।

चलिए अब इंतज़ार रहेगा 09 नवम्बर का जब फ़िल्म डिज्नी हॉटस्टार पे रिलीज़ होगी।

रवि यू.यादव

जय हिंद


लेबल: ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ