अजय देवगन और अक्षय कुमार पर भड़के एक्टर
Image Source - Google
आप सब जानते हो कि अर्णब गोस्वामी जो रिपब्लिक भारत जे चीफ एडिटर हैं अपने बेबाक़ रिपोर्टिंग के लिए काफ़ी मशहूर हैं चाहे वो कोई भी मामला क्यों न हो। पालघर में पंडितो का हत्या हो, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह का केस हो, राम मंदिर मुद्दा, या कोई भी मुद्दा हो वे खुलकर अपने चैनेल पे बात करते हैं। हालांकि कुछ लोग जो उनको पसंद नही करते उनके इस रवैये को पार्टी से भी जोड़कर देखते हैं।
Image Source - Instagram
Bollywood Help Center
जैसा कि आप सब जानते हो कि अर्णब गोस्वामी इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के स्टार एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन का अर्णब के ख़िलाफ़ कोर्ट में जाने पर बॉलीवुड के ही एक और एक्टर कमाल आर खान भड़क गये हैं। अभी जब बुर्ज ख़लीफ़ा गाना रिलीज़ हुआ था तो लोगो ने अक्षय कुमार का विरोध कर रहे हैं। जो मैंने अपने पिछले पोस्ट में भी बताया हैं।
आख़िर क्यों भड़के कमाल खान इन स्टारों पर ?
एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान का कहना हैं कि आज वो अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ अक्षय कुमार और अजय देवगन कोर्ट जाने के लिए तयार हैं अर्णब गोस्वामी जो अपनी हर बात बिना किसी दबाव और डर के हर मुद्दे पे बेबाक़ी से आवाज़ उठाते हैं और आज ये दोनों उनके ख़िलाफ़ कोर्ट जा रहे हैं आपको बता दे कि कमाल खान हमेशा सुशांत सिंह मामले पे ट्वीट करते रहते हैं। अभी हाल में पिछले दिनों वे BiggBoss 14 के टीआरपी को लेके ट्वीट किया था।
तब कहाँ थे ये बॉलीवुड के सुपर स्टार कहाँ थे जब सुशांत सिंह का मामला सामने आया। क्यों नही ये लोग एक भी ट्वीट तक नही किया ? आज इतने दिनों से केस चल रहा हैं छान बिन चल रही हैं लेकिन ये लोग अभी तक एक बार भी कुछ नही बोला हैं और जो सही आवाज़ उठा रहा हैं उनके खिलाफ़ कोर्ट जाने में ये दोनों स्टार सबसे आगे हैं उन्होंने आगे कहा जब कँगना रनौत का घर तोड़ा गया तो ये लोग क्यों चुप थे ? उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया तो ये लोग कहा थे।
इस बात से पता चल रहा हैं इनकी सच्चाई। उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों से एक सवाल भी किया हैं " क्या ये सारे बॉलीवुड वाले मिले हुए है ? इस कारण ये लोग अर्णब गोस्वामी के खिलाफ़ कोर्ट जा रहे है?
निष्कर्ष
ये बात सही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री दो भागों में बट गया हैं और हर रोज नए नए लोग एक दूसरे पे आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं क्या यही है वो बॉलीवुड जिसके बारे में कहा जाता हैं कि यहाँ कोई जात पात या धर्म नही हैं। तो आज ये क्या हो रहा हैं। हर कोई यहाँ अपने मतलब से हिसाब से बात कर रहा हैं किसी को सच्चाई से कोई मतलब नही हैं।
रवि यू. यादव
जय हिंद
लेबल: bollywood-news
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ