शुक्रवार, 26 मार्च 2021

आख़िर थालावी को लेकर क्यों लोगों में इतना क्रेज है ?

                   



                क्या हैं थालावी की पृष्ठभूमि



आख़िर थालावी को लेकर क्यों लोगों में इतना क्रेज है ? आज हम इसके बारे में जानेंगे । इस फिल्म को लेके काफी चर्चाएं हो रही हैं।  इसका एक मुख्या कारण ये भी हैं की बॉलीवुड की मुखर अभिनेत्री कंगना रनौत इस फिल्म में जय ललिता का रोल प्ले कर रही हैं। 

थालावी एक बॉयोपिक फ़िल्म हैं जो तमिलनाडु के दो बड़े अभिनेता से नेता बने शख्सियत की जीवनी को पर्दे पर दर्शायेगी। ये आने वाले समय मे भारत के बेस्ट बॉयोपिक फिल्मों में से एक हो सकती हैं।

आख़िर थालावी को लेकर क्यों लोगों में इतना क्रेज है ?
Image Source - Google



कंगना रनौत क्यों हैं इतना उत्साहित


कंगना रनौत बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री हैं। कंगना अपने स्वंतत्र विचार के लिए काफ़ी प्रसिद्ध हैं। पिछले कुछ दिनों से कंगना ने जिस तरह से अपनी बातों को रखा हैं उससे वो हमेशा चर्चा में बनी रहती रहती हैं। 
अब कंगना एक बार फिर से अपने फ़िल्म को लेकर काफ़ी सुर्खियां बटोर रही हैं। थालावी जिसमें कँगना ने एक दमदार भूमिका में नज़र आनेवाली हैं। क्योंकि वो भूतपूर्व अभिनेत्री और राजनेता स्वर्गीय जय ललिता के किरदार को पर्दे पर निभा रही हैं। पिछले दिनों कंगना के फर्स्ट लुक को आउट किया गया था जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया हैं।

आख़िर थालावी को लेकर क्यों लोगों में इतना क्रेज है ?
Image Source- Google



तमिलनाडु के सुपर स्टार अरविंद स्वामी एम जी आर की भूमिका में


तमिलनाडु के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन एम जी आर के 103 वा जन्मदिन पर फ़िल्म थालावी का फर्स्ट लुक प्रदर्शित किया हैं। तमिल फ़िल्म के सुपरस्टार अरविंद स्वामी इस फ़िल्म में एम जी आर की भूमिका निभा रहे हैं। और वो काफ़ी अपने किरदार में फिट लग रहे हैं। वो अपने क़िरदार में इतने फिट हैं की लोग उन्हें पहचान भी नही पा रहे हैं। एक ओर कंगना जहाँ जयललिता का तो अरविंद एम जी आर की भूमिका में लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा हैं। 


फ़िल्म निर्माता ने क्या कहा 


ये फ़िल्म इन दोनों राजनेताओं के जीवन से प्रेरित फ़िल्म हैं। क्योंकि एम जी आर का जयललिता के जीवन में काफ़ी  क्या भमिका रही हैं जगज़ाहिर हैं। फ़िल्म में एम जी आर भव्य ज़िंदगी  और उनकी उपलब्धियों को बहुत अच्छी तरह से दिखाया जाएगा ये कहना हैं फ़िल्म के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह का। फर्स्ट लुक ज़ारी करते हुए उन्होंने कहा कि ये एम जी आर को हमारी तरह से सच्ची श्रद्धांजलि हैं क्योंकि वे एक महान एक्टर के साथ साथ एक राजनेता भी थे। ये फ़िल्म आनेवाले समय में भारत के बेस्ट बॉयोपिक फिल्मों में से एक होगी।

फ़िल्म को निर्देशित करेंगे विजय


दूसरी तरफ़ फ़िल्म के निर्देशक विजय का कहना हैं कि ये मेरे लिए एक चैलेंजिंग फ़िल्म हैं और ये मेरे लिए काफ़ी बड़ी उपलब्धि हैं कि मुझे इतने बड़े राजनेता के जीवन पर फ़िल्म निर्देशित करने का मौक़ा मिला हैं। जिन्होंने तमिलनाडु के राजनीति को काफ़ी प्रभावित किया हैं। एक ओर जयललिता के किरदार के लिए कंगना को सकेक्ट करना चैलेंजिंग था तो वही एम जी आर के लिए अरविंद स्वामी को चुनना इतना आसान नही था क्योंकि मुझे ऐसे एक्टर का चुनाव करना था जो एक किरदार के साथ न्याय कर पाए। हालांकि दोनों अपने अपने किरदार में काफ़ी परफ़ेक्ट लगे हैं। 

हम एक बहुत ही बड़े शख़्सियत के ज़िंदगी को अलग अलग अंदाज में पर्दे पर उतारने जा रहे हैं।
इस फ़िल्म का निर्माण विबरी मोशन पिक्चर्स और कर्मा मीडिया और एंटरटेनमेंट के द्वारा किया जा रहा हैं। थालावी इस साल 26 जून को रिलीज़ होगी। 

इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में भी काफ़ी उत्साह हैं। जिस तरह से फ़िल्म का फर्स्ट लुक पसंद किया जा रहा हैं उम्मीद हैं कि फ़िल्म भी उसी तरह से लोंगो को पूरा एंटरटेन करेगी।।

अगर आप बॉलीवुड से जुड़े ऐसे ही जानकारी और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी चाहते हो तो आप हमारे इस ब्लॉग को फ़ॉलो कर सकते हो साथ में आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हो। किसी तरह के सवाल का ज़बाब चाहिए तो आप इंस्टाग्राम पे मैसेज कर सकते हो।

रवि यू.यादव
  धन्यवाद

लेबल: ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ