A BRIDGE BETWEEN YOU AND BOLLYWOOD.
Welcome to our ( BHC) Blog. Here you can learn how to make career in Bollywood step by step as well as latest updates about Bollywood stars life style and biography. One who is new and want to enter in bollywood can get more benefits from this blog.If You keep intrest in bollywood then this site is only for you. Each and every corner and information about bollywood I explain here. So Please stay with bollywood help center and get more and more knowledge.Thanx
गुरुवार, 6 मई 2021
Do This Part Time Work & Earn 100000 In A Month in Bollywood| बॉलीवुड में ये काम करें और महीने का एक लाख तक कमाए
हेल्लो,
फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की अगर आप बॉलीवुड में नए हो तो किस तरह आप पार्ट टाइम काम करके वो भी बॉलीवुड में रहते हुए आप महीने का 50000 से लेकर 100000 तक की कमाई कर सकते हो, और अपने सपनो को कर सकते हो साकार। इसके लिए आप इस पोस्ट को carefully पढ़े , समझे और उस तरीके को आज़माये। अगर आपने सही से ये काम किया तो ज़रूर आप सफल हो सकते हो।। तो चलिए जानते हैं।।
part-time work in bollywood
पार्ट टाइम काम और अच्छी कमाई !
अगर आप बॉलीवुड में नए हो या अभी तक आपको अपनी मंज़िल नही मिली हैं तो जायज़ हैं कि आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता होगा। खासकर वे लोग जो मिडिल क्लास फैमिली से हैं और जिनको घर से भी कोई सपोर्ट नही होता हैं। ऐसी हालत में आप बॉलीवुड में रहते हुए और आप जो करने आये हो वो करते हुए भी कुछ घंटे काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हो, और अपने सपनों को उन पैसों की मदद से साकार कर सकते हो। तो आइए जानते हैं कौंन कौन काम आप करके आप कमाई कर सकते हो।। पार्ट टाइम काम में सबसे पहले नंबर पे आता हैं
01. Voice Dubbing ( वॉइस डबिंग )
बॉलीवुड में ज़्यादातर लोग एक्टिंग के लिए ही आते हैं हालांकि वो हालात के अनुसार दूसरा काम करने लगते हैं। अगर आप एक्टर या फिर कुछ भी बनने के लिए आये हो तो आप Dubbing करके अच्छी खासी रक़म बना सकते हो।
जो ट्रेन्ड एक्टर हैं उन्हें ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नही हैं क्योंकि उन्हें पता होता हैं कि डबिंग क्या होता हैं और कैसे किया जाता हैं ? डबिंग में बहुत स्कोप भी हैं । नए लोग जो बिल्कुल नही जानते वे भी थोड़ी सी प्रैक्टिस करके सिख सकते हैं और फिर डबिंग का काम करके Earning कर सकते हैं। मैं आपको बता दु डबिंग के बारे में जो नए लोग है।।
डबिंग का मतलब होता हैं अपनी आवाज़ देना। जब कोई भी फ़िल्म या सीरियल, या फिर वेब सिरीज़ हो शूटिंग के बाद उसका डबिंग किया जाता हैं जिसमे शूटिंग के समय जो भी Dialogue बोला जाता हैं उसको फिर से स्टूडियो के अंदर उसी इमोशन और फीलिंग के साथ डबिंग किया जाता हैं ।। हालांकि ज़्यादातर जो बड़े करैक्टर होते हैं वो अपनी डबिंग ख़ुद करते हैं। लेक़िन बहुत सारे करैक्टर होता हैं जिसकी डबिंग, डबिंग आर्टिस्ट से कराया जाता हैं। तो आप भी डबिंग आर्टिस्ट बन सकते हो और डबिंग करके अच्छी Earning कर सकते हो।।
इसमें अथाह स्कोप हैं क्योंकि आज सारी फिल्मों का अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओं में डबिंग किया जाता हैं और बहुत सारी इंग्लिश फ़िल्म,कार्टून फ़िल्म, का अलग अलग Language में डबिंग किया जाता हैं। तो इस प्रकार काम की कमी नही होती हैं बस ज़रूरत हैं आपको डबिंग करने आनी चाहिए। अगर आप एक अच्छा डबिंग आर्टिस्ट हैं तो आप महीने का 100000 तो क्या और भी बहुत ज़्यादा आप Earning कर सकते हो।। आप अगर Exprienced हो तो आप अपना एक Dubber का ग्रुप बना सकते हो और नए नए Project ले सकते हो जिससे आप महीने का लाखों कमा सकते हो बशर्ते आपके काम की क़्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।।
कहाँ से सीखे डबिंग ?
अगर आप बिल्कुल नए हो और आप भी डबिंग करना चाहते हो तो आप कुछ पैसे खर्च करके आसानी से डबिंग सीख सकते हो। बहुत सारे Institute हैं जो शार्ट टाइम का कोर्स कराते हैं और सीखने के बाद वे लोग आपको रेफर भी करते हैं काम के लिए।। आप 5000 से 10000 तक ख़र्च करके आसानी से सिख सकते हो। दूसरा आप किसी डबिंग स्टूडियो में भी कुछ दिन रहके सीख सकते हो।
कैसे होता हैं डबिंग ?
इसमें आपको स्टूडियो के अंदर एक स्क्रीन पे सीन को प्ले किया जाता हैं जिसे आपको एक दो बार दिखाया जाता हैं फिर जिस मूड और फीलिंग के साथ dialogue बोला गया हैं ठीक उसी मूड और फ़ीलिंग के साथ आपको बोलना होता हैं। अगर एक बार में नही तो आपको रीटेक भी किया जाता हैं
और इसमें एक एक लाइन की डबिंग की जाती हैं। जो फाइनल होता हैं उसको Recordist Sync करता हैं वीडियो के साथ। इस तरह पूरी फ़िल्म या किसी प्रोजेक्ट को कम्पलीट किया जाता हैं।।
डबिंग का काम कैसे पाये ?
जब आप सीख लेते हो तो आपको दो चार डबिंग स्टूडियो में अपना नंबर छोड़कर आना हैं उसके बाद वे ख़ुद आपको काम के लिए बुलाएंगे। साथ ही बहुत सारे डबिंग कॉन्ट्रेक्टर हैं वहाँ तक बाद आपको अपना नंबर पहुचना हैं।।
इस तरीक़े से आप अपने ही फील्ड में रहते हुए काम कर सकते हो और Earning भी कर सकते हो।।
02. स्क्रिप्ट ट्रांसलेशन ( Script Translation )
Dubbing के बाद दूसरा सबसे आसान तरीका हैं स्क्रिप्ट ट्रांसलेशन का। इसमें आपको एक स्क्रिप्ट दिया जाएगा और आपको उस स्क्रिप्ट को जिस लैंग्वेज में कहा जायेगा उसमे आपको ट्रांसलेट करना होता हैं और इसके बदले में आपको अच्छी खासी रक़म दिया जाता हैं।। मान लो आप गुजराती हो, और कोई हिंदी स्क्रिप्ट हैं उसको आपको हिंदी से गुजरती करके देना हैं बस इतना सा काम करना हैं।
ये सारा काम ऑनलाइन ही होता हैं आपको मेल आएगा PDF फॉरमेट में उसको ट्रांसलेट करके वापस आपको मेल कर देना हैं बस। इस तरीक़े से आप घर बैठे बैठे आप कमाई कर सकते हो। इसमें केवल आपको एक लैपटॉप की ज़रूरत होगी। वैसे आप अच्छे स्मार्ट फ़ोन से भी कर सकते हो।।
इसमें आपको हर पेज के हिसाब से पैसे मिलेंगे या फ़िर मिनट के हिसाब से।
कैसे मिलेगा काम और पेमेंट ?
ट्रांसलेशन का काम करने के लिए ये कुछ तरीक़े हैं।
01.आपको अपने Facebok , Instagram प्रोफाइल पे एक पोस्ट डालना हैं
02.जो कॉन्ट्रेक्टर हैं वहाँ तक अपना कांटेक्ट नंबर पहुचना होगा।
03. साथ ही आप डबिंग स्टूडियों में भी कांटेक्ट कर सकते हो।
04. कई फेमस एप्प हैं जैसे Freelancer , Up work आप इन एप्प पे एकाउंट बना के बिड लगा सकते हो और काम पा सकते हो।।
05. आप हमारे youtube चैनल या Instagram पे भी कांटेक्ट कर सकते हो, क्योकि समय समय पर हमारे पास भी राइटिंग और डबिंग का काम रहता हैं। आप हमें ब्लॉग को भी फॉलो करके कमेंट कर सकते हों, या फिर Telegram channel को भी जॉइन कर सकते हो।
वैसे और भी बहुत रास्ते हैं पैसे कमाने का बॉलीवुड में लेक़िन ये दो बहुत ही आसान और जल्दी Earning स्टार्ट करने वाला काम हैं। उम्मीद करता हु आप भी चाहते हो करना तो आप इन दोनों में से कोई भी कम शुरू कर सकते हो। कोई भी सहायता चाहिए तो आप यहाँ कमेंट करें या फिर हमें Instagram पे मैसेज करें जल्दी ज़बाब पाने के लिए।।
A Bridge Between You & Bollywood. It's the intention of Bollywood Help Center. We always try to help those who are new and want to enter in Bollywood. It's one of the trusted informative platform of bollywood where you can find all types of information about bollywood.
You can also follow us on
YouTube,
Instagram,
Facebook &
Twitter
/bollywoodhelpcenter
2 टिप्पणियाँ:
वाह ! क्या कमाल की जानकारी है |सुपर से ऊपर | काश!मुझे इसकी जानकारी पहले होती |
Thank you
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ