Why Eighty Percent People Fail In Bollywood | आख़िर क्यों 80% से ज़्यादा लोग बॉलीवुड में आकर सफल नही हो पाते हैं।
नमस्कार दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आख़िर क्यों 80% से ज़्यादा लोग बॉलीवुड में आकर सफल नही हो पाते हैं।सफ़लता नही मिलने के कारण वो न घर लौट पाते हैं और न ही अपने करियर में कुछ कर पाते हैं। और फिर घिसी पिटी ज़िन्दगी जीने को मजबूर हो जाते हैं।।
आख़िर क्यों 80% से ज़्यादा लोग बॉलीवुड में आकर सफल नही हो पाते हैं।
हालांकि इसके बहुत से कारण हैं लेक़िन आज मैं अपना Experience जो मैंने बॉलीवुड में कई सालों से देखा हैं उसके बेटे में बताऊंगा।। चलिए जानते हैं असफ़ल होने के मुख्य वज़ह क्या हैं ?
असफ़लता के मुख्य कारण
01. बॉलीवुड के बारे में जानकारी नही होना
02. फ़ैमिली का सपोर्ट नहीं होना
03. दृढ़ निश्चय की कमी
04. स्पष्ट लक्ष्य की कमी
05. आर्थिक रूप से मज़बूत नही होना
06. कर्म से ज़्यादा भग्य पर विश्वास करना
ये मुख्य कारण हैं और अब मैं आपको इन सारे कारणों को एक एक करके Expalin करके साबित कर दूंगा की आख़िर सफ़लता क्यों नही मिलती हैं ?
जैसा कि हम सब जनते हैं कि बॉलीवुड एक ग्लैमरस फील्ड हैं जिसकी चमक हर किसी को ख़ासकर यंग लोंगो को आने तरफ़ काफ़ी आकर्षित करती हैं। और यही कारण हैं कि हर रोज यहाँ हज़ारों की संख्या में लड़के लड़कियाँ यहाँ अपने सपने को साकार करने के लिए आते हैं।
लेक़िन वे इस चमक से आकर्षित होकर बिना कोई जानकारी लिए चले आते हैं जिसका परिणाम होता हैं कि वो मनचाही सफ़लता अर्जित नही कर पाते हैं। क्योंकि उन्हें बॉलीवुड में कैसे काम करने करना हैं इसकी कोई जानकारी नही होती हैं।
जिस तरीक़े से हम IAS और IPS की तैयारी करते हैं ठीक उसी तरीक़े से बॉलीवुड में सफ़ल होने के लिए पूरा कोर्स हैं जिसकी आपको जानकारी होनी चाहिए।
जैसे-
* मुम्बई में आने के बाद कहाँ रहना चाहिए ताकि बॉलीवुड में काम ढूढ़ने में आसानी हो।
* कैसे डायरेक्टर, प्रोडक्शन हॉउस को फॉलो करना चाहिए।
* ऑडिशन कहाँ होता हैं और कैसे देते हैं
* कोई भी कोर्स कहाँ से करें ?
* सही और ग़लत लोगों की पहचान कैसे करें ?
ऐसे बहुत सी जानकारी उन्हें नही होती हैं जिसके कारण सबसे बड़ा नुक़सान ये होता हैं कि इन सब बातों को सीखते और समझते हुए कई साल निकल जाते हैं और फिर एक समय आता हैं जब हताशा बढ़ने लगती हैं और निगेटिविटी का शिकार होकर बहुत सारे लोग हार मान लेते हैं।
02. फ़ैमिली का सपोर्ट नही होना
ये एक बहुत हो बड़ा कारण हैं असफ़लता का। क्योंकि बहुत सारे लोग जो मिडिल क्लास फ़ैमिली से आते हैं उन्हें घर से न मोरल और न ही आर्थिक सपोर्ट होता हैं जिसके कारण वो असहाय भी महसूस करते हैं।
Do this work and earn 50k to 100k monthly
ख़ासकर जो लोग उत्तर भारत से आते हैं बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखं, मध्य प्रदेश इन राज्यों में लोग आज भी फ़िल्म लाइन को अच्छा नही समझते हैं जिसके कारण माता पिता नही चाहते कि वो Bollywod में जाये।
लेक़िन जब बच्चें आने ज़िद के कारण यहाँ आ जाते हैं तो पेरेंट्स उन्हें कोई सपोर्ट नही करते हैं । साथ ही मिडिल क्लास फ़ैमिली से लगभग 60% लोग बॉलीवुड में आते हैं जिसके कारण उनके माता पिता उतना आर्थिक रूप से मज़बूत नही होने के कारण आर्थिक सपोर्ट भी नही मिल पाता हैं।
इससे सबसे बड़ा परेशानी ये होती हैं कि आप किसी भी फील्ड में काम करो आपको शुरू के दिनों में आपको Survive करने के लिए कुछ न कुछ पैसे की ज़रूरत होती हैं जैसे- रेंट, भोजन, ट्रावेललिंग, पॉकेट खर्च, क्लोथिंग, इत्यादि बहुत सारे आवश्यक खर्च होते हैं जो उनके पास नही होता हैं।
मज़बूरी में उन्हें जो वो करना चाहते हैं जो उन्हें पसंद नही हैं लेक़िन पैसे और Survival के लिए उन्हें मज़बूरी में करना पड़ता हैं जिससे उनका बहुत सारा कीमती समय हाथ से निकल जाता हैं और जो मुख्य लक्ष्य होता हैं चाहे Acting, Singing, Writing, Direction या कुछ और उसे प्राप्त करने की समय सीमा बढ़ती चली जाती हैं जो असफ़ल होने में बहुत बड़ी भमिका निभाता हैं।
मैं ये बिल्कुल नही कहता कि ऐसे लोग सफ़ल नही होते हैं ये Depend करता हैं उनके Mind Set पर , क्योंकि बहुत सारे लाग Uncomfortable zone में रहकर बहुत बड़ी सफ़लता हासिल किया हैं।।
03. दृढ़ निश्चय की कमी
ये एक सैद्धांतिक बातें हैं लेक़िन पूरी तरह सत्य हैं क्योंकि किसी भी काम को करने के लिए आपका दृढ़ निश्चय होना ही पड़ेगा तभी सफ़लता हासिल होती हैं कहा जाता हैं
मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत हैं
आपने एक फ़िल्म मांझी Mountain Man देखा होगा किस तरीक़े से एक आदमी ठान लेता हैं तो उतने बड़े पहाड़ को अकेले काट कर रास्ता बना देता हैं इसका एक डायलॉग जो आपको हमेशा प्रेरित कर सकती हैं
जबतक तोड़ेंगे नही, तबतक छोड़ेंगे नही
नेपोलियन ने भी कहा था
Impossible the word can only be found in the dictionary of fools.
अगर मनुष्य ठान ले तो कोई भी कम असम्भव नही हैं बशर्ते उस दिशा में सही तरीक़े और सही समय पर काम किया जाए।
जैसे- अगर आप एक्टर, सिंगर कुछ भी बनाना चाहते हो तो आपको ज़िद्दी होना पड़ेगा अपने लक्ष्य के प्रति , चाहे परिस्थिति कैसी भी हो आपको हर हाल में उस लक्ष्य को पाना हैं इस तरह का निश्चय ही आपको सफ़लता दिलाती हैं।
आपको बाज़ की तरह सोचना होगा जो जब सारे जीव घर मे होती हैं अंधी और बारिश में तब वो मज़े लेकर आसमानों में ऊँचाई तक जाता हैं ठीक उसी तरह आपको अपने लक्ष्य के प्रति बनाना चाहिए कुछ भी हो जाये आपको अपना काम हर हाल में करना होगा तब आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता।।
04. स्पष्ट लक्ष्य की कमी
बहुत सारे लोग इसलिए भी असफ़ल हो जाते हैं क्योंकि उनको पता ही नही होता हैं कि उन्हें लाइफ में करना क्या हैं ऐसे लोग ज़्यादातर दूसरे लोगों की नक़ल करते हैं इसलिए बार बार उनका Vision चेंज होता रहता है ।
अगर बॉलीवुड के परिपेक्ष्य में बात करें तो ऐसे लोग कभी एक्टिंग, तो कभी सिंगिंग तो कभी कुछ और करते रहते हैं जिसके कारण वो अपने लक्ष्य से भटक जाते है । ऐसे लोगों के लिए हो कहा गया हैं
Jack of all trades, but master of none
मतलब अपने इन्ही आदतों के कारण वी किसी फील्ड में महारत हासिल नही कर पाते है और अपनी मनचाही सफलता से दूर रह जाते हैं। आपको अपनी मंज़िल तब मिलेगी जब आपका अर्जुन की तरह लक्ष्य सामने होगा।
05. आर्थिक रूप से मज़बूत नही होना
ये एक मुख्य कारण हैं क्योंकि किसी भी फील्ड में बिना पैसे का बहुत कुछ नही किया जा सकता हैं क्योंकि जो काम पैसे से होना हैं वो पैसे से ही होगा।
मान लो आप एक सिंगर हो आपको लगता हैं कि आप अच्छा गाते हो, लेक़िन आपको कोई ब्रेक नही दे रहा हैं तो ऐसे समय मे अगर आपके पास पैसे होगा तो आप ख़ुद से अपना गाना बना सकते हो और लोंगो तक पहुचा सकते हो।
ये तो बाद में पता चलेगा की आपके अंदर कितना Tallent हैं जब आपके गाने लोगों के सामने आएगा। लेक़िन पैसे के दम पे आपको Plateform तो मिलेगा।। बहुत सारे लोग जो tallented हैं लेक़िन उनको मौक़ा ही नही मिलता और जब मिलता हैं तो काफ़ी देर हो गयी रहती हैं इसलिए कहा गया हैं
An ability is a little account without opportunity
मैं ये बिल्कुल नही कहता की पैसे के बिना सफ़लता नही मिलती हैं लेक़िन पैसा के कारण बहुत कुछ समय पे किया जाता हैं जिसका परिणाम अलग होता हैं। मान लो आपके पास 60 साल होने के बाद पैसे आये और आप उस समय हीरो बनाना चाहो तो क्या लोग आपको पसंद करेंगें।
वही जब आपके पास पैसे होते हैं तो आप अपनी जरूरत की हर चीज़ और काम समय पर करते हो तो आप हमेशा Tension Free भी रहते हो जिसके कारण आपकी सफ़लता का चांस ज़्यादा बढ़ जाता है ।
Bollywod में ज़्यादातर लोग Survive करने में ही अपना कीमती समय ख़त्म कर लेते हैं वही अगर आपके पास पैसे हो चाहे हो घर से या आपका ख़ुद का तो आपकी सफ़लता का चांस ज़्यादा बढ़ जाता हैं।।
06. कर्म से ज़्यादा भग्य पर विश्वास करना
बॉलीवुड में काम करने वाले ज़्यादतर लोग भाग्यवादी सोच के होते हैं क्योकि कई बड़े स्टार इसकी पुष्टि भी करते हैं। जैसे -
सलमान खान के बारे में कहा जाते हैं की जब से हांथो में पहनते हैं तब से उनकी फिल्में ज़्यादा बिजनेस कर रही हैं और उनके पास स्टारडम आ गया हैं इस तरह के अफवाहों कारन भी लोग ज़्यादातर भाग्यवादी हो जाते हैं क्योंकि लोग इन स्तरों को फॉलो करते हैं।
आपने आपकी अदालत देखा होगा उसमे बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार से जब पूछा गया था की आप भाग्य को कितना मानते हैं तो उन्होंने कहा था मैं भग्य को 80% तक मनाता हूँ बाकि 20% हमारे कर्म होते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा था की जब मैं शूटिंग पे जाता हूँ तो मैं देखता हूँ की मेरे से अच्छे हैंडसम , टैलेंटेड , और मेहनती लोग जो मेरे साथ जूनियर आर्टिस्ट की तरह काम करते हैं लेकिन लोग आज मुझे स्टार मानते हैं ये भग्य नहीं तो और क्या हैं ?
इस तरह के आपको बहुत उदाहरण मिल जायेंगे खासकर बॉलीवुड में , जिसके कारण लोग कर्म से ज़्यादा भाग्य के भरोसे रहते हैं। मैं किसी को गलत नहीं कह रहा हूँ लेकिन मेरे मानना हैं की आपका भाग्य कर्म से ही बनता हैं। आप पहले कर्म करो, अपनी पूरी ताकत झोंक दो उसके बाद भी अगर आप सफल नहीं होते हैं आप कह सकते हो की आपके भाग्य में नहीं हैं।
LUCK क्या हैं
L = LEARNING
U = UNDERSTANDING
C = CLEARING
K = KNOWLEDGE
इसलिए आप जिस भी फील्ड में हो वहां आप पहले सीखो समझो और ज़्यादा से ज़्यादा ज्ञान यानि की टैलेंट हासिल करो । अगर आपके पास टैलेंट टोगा तो आप ज़रूर सफल होंगे। केवल भाग्य के भरोसे बैठे रहने से भी कुछ नहीं होता हैं इसलिए कहा गया हैं
God help those, who help themselves
भगवान वसी की सहायता करते हैं जो अपनी सहायता खुद करते हैं इसलिए कर्मवादी बनिए भाग्य खुद साथ देगा।
वैसे हर इंसान का अपना अपना अलग-अलग सोंच और काम करने कातरीका होता हैं जो सफल हो जाते हैं लोग उन्हें फॉलो करने लगते हैं । क्या सही हैं क्या गलत हैं आप इस पोस्ट को पढ़ के खुद आंकलन कर सकते हो। वैसे मैंने वही इस पोस्ट में लिखा हैं जो मैंने देखा हैं, महसूस किया हैं और जो एक सार्वभौमिक सत्य भी हैं क्योंकि हर बड़े सफल लोग कर्म करने पर ज़ोर डालते हैं।
निष्कर्ष
आज इस पोस्ट में हमने आपको बताने की कोशिश किया हैं कि क्या कारण हैं कि ज़्यादतर लोग बॉलीवुड में असफल हो जाते हैं वैसे बहुत से और भी करना हो सकते हैं लेकिन जो मुख्या करना हैं उसे मैंने आपके साथ शेयर किया हैं। अगर आप भी बॉलीवुड में हो तो आप बताये कि क्या आप कितना सहमत हैं इन उपर्युक्त बातों से।
उम्मीद करता हूँ अगर हमारा ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज शेयर कीजिये दुसरो के साथ और अगर आप बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप हमारे परिवार Bollywood Help Center का हिस्सा बनिए, हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कीजिये जहा हम बॉलीवुड में करियर बनाने से सम्बंधित वीडियो हमेशा पोस्ट करता हूँ और साथ में अगर कोई कोई सवाल हो जिसे आप पूछना चाहते हो तो आप हमें Instagram पे भी पूछ सकते हो। या फिर टेलीग्राम ग्रुप Discussion कर सकते हो ,आपके सारे सवालों का जबाब कुछ ही समय में दिया जायेगा।
धन्यवाद्
रवि यु यादव
लेबल: bollywood-career-support
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ