A BRIDGE BETWEEN YOU AND BOLLYWOOD.
Welcome to our ( BHC) Blog. Here you can learn how to make career in Bollywood step by step as well as latest updates about Bollywood stars life style and biography. One who is new and want to enter in bollywood can get more benefits from this blog.If You keep intrest in bollywood then this site is only for you. Each and every corner and information about bollywood I explain here. So Please stay with bollywood help center and get more and more knowledge.Thanx
रविवार, 30 मई 2021
Indian Performing Right Society | IPRS New Updates | How To Join Zoom Meeting of IPRS ?
Welcome To Bollywood Help Center
नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगें IPRS के नए Updates के बारे में । बहुत सारे नए मेंबर्स जो काफ़ी दिक्कत का सामना कर रहे थे अब उनके समस्या का समाधान कर दिया गया हैं तो चलिए जानते हैं ।
Introduction About IPRS
जब भी कोई भी राइटर, कंपोजर, या पब्लिशर्स IPRS का मेम्बरशिप लेता हैं तो उसके बाद उनके द्वारा किये गए Creations को IPRS में Online सबमिट करना होता हैं उसके बाद IPRS की टीम आपके गाने जिस भी प्लेटफॉर्म पर बजता हैं वहाँ से जो भी Revenue बनता हैं आपके गाने के परफॉर्मेंस के अनुसार वो Collect करती हैं और आपको Royalty के रूप में आपके दिए हुए बैंक एकाउंट में समय समय पर ट्रांसफर करती हैं।
बहुत सारे लोग जो मेम्बर हैं उनको काफ़ी दिक्कतें हो रही थी अपने नए गाने को Submit करने में क्योंकि जो फॉर्मेट हैं वो काफ़ी Complex हैं बहुत सारे Coloum हैं और किस Coloum में क्या भरना हैं वो लोगों को पता नही हैं।
जिसके कारण काफ़ी सारे मेंबर्स ने IPRS को मेल किया हैं साथ मेरे YouTube चैनल, Instagrm पे लोंगो ने कमेंट किया हैं कि किस तरह फॉर्म को भरना हैं हालांकि मैंने अपने चैनल पे वीडियो बना के भी अपलोड किया हैं ।उसके बाद भी मेंबर्स को परेशानी हो रही थी।।
Now IPRS Has Started To Solve This Problems
काफ़ी सारे मेल मिलने के बाद IPRS ने मेंबर्स की ज़रूरत को समझने के बाद अब एक रास्ता निकाला हैं लोंगो को Online Traning देने का । जितने भी मेंबर्स हैं उन सबको IPRS की तरफ़ से इस हप्ते एक मेल आया था जिसमे बताया गया था कि अब जिनलोगों को प्रॉब्लम हो रहा हैं वो Zoom पे मीटिंग Attend कर सकते हैं जहां IPRS के द्वारा लोगों को online स्क्रीन शेयर किया जाएगा और बताया जाएगा कि किस तरह आप Form को भर सकते हो ?
First Online Zoom Traning Session
पिछले शुक्रवार यानी कि 28.05.2021 को पहली मीटिंग किया गया था और उसमें लोगो को स्क्रीन शेयर करके बताया गया कि कैसे फॉर्म को भरना हैं एक एक Coloum में क्या भरना हैं हर एक चीज़ को बताया गया था साथ ही आप कोई बजी ऑनलाइन सवाल जो हैं उसे भी पूछ सकते हो, काफ़ी मेंबर्स ने अपने अपने सवाल भी पूछे।
How Can Attend Meetings
इस ज़ूम मीटिंग को Attend करने के लिए आपको IPRS का मेंबर होना ज़रूरी हैं । जो लोग मेम्बेर्स हैं उन सबको एक मेल जो आपने मेम्बरशिप लेते समय दिया होगा उसपे एक मेल आया होगा । उस मेल में एक Zoom Meeting के लिए Link होगा उसपे आपको क्लिक करना हैं। वहाँ साथ में आपको ID और Password भी मिलेगा। हालांकि आपको ज़रूरत नही पड़ेगी। सिंपल आपको लिंक पे Click करना है ये Automatic आपको मीटिंग से कनेक्ट कर देगा।
Meeting Day and Timing
Every Tuesday - 11.30am To 12.30pm
Every Friday - 11.30am To 12.30pm
Thank You IPRS
मैं एक मेंबर होने के नाते IPRS को दिल से शुक्रिया करता हु की आपने मेंबर्स के परेशानी को समझा और उसका समाधान करने की कोशिश किया हैं। सारे मेंबर्स की तरफ से एक बार फिर से धन्यवाद।।।
Conclusion
आज इस पोस्ट में मैंने IPRS के द्वारा मेंबर्स की सहायता करने के लिए किए गए प्रयास के बारे में बताने की कोशिश किया हैं कि किस तरह आप मीटिंग को अटेंड कर सकते हो और सिख सकते हो कि कैसे फॉर्म भरना हैं और वहाँ आपके पास कोई सवाल हो तो उसको भी आप पूछ सकते हो।।
IPRS से संबंधित कोई भी सवाल आप जानना चाहते हो तो आप नीचे कमेंट करें, हम आपके सारे सवालों का ज़बाब ज़रूर देंगे। साथ ही अगर आप वीडियो के माध्यम से जानना चाहते हो तो हरे YouTube चैनल को Visit कर सकते हो जहाँ Bollywood Career के बारे में में हमेशा वीडियो पोस्ट करता रहता हूं।।
अगर भी Bollywood में अपना कैरियर बनाना चाहते हो, और आपके पास भी कोई सवाल हैं जिसका ज़बाब आप जानना चाहते हो तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हो, Instagram, Facebook, Twiteer कही भी और साथ में हमारे Telegram Group को भी जॉइन कर सकते हो।।
A Bridge Between You & Bollywood. It's the intention of Bollywood Help Center. We always try to help those who are new and want to enter in Bollywood. It's one of the trusted informative platform of bollywood where you can find all types of information about bollywood.
You can also follow us on
YouTube,
Instagram,
Facebook &
Twitter
/bollywoodhelpcenter
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ