रविवार, 30 मई 2021

Indian Performing Right Society | IPRS New Updates | How To Join Zoom Meeting of IPRS ?


Welcome To Bollywood Help Center


नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगें IPRS के नए Updates के बारे में । बहुत सारे नए मेंबर्स जो काफ़ी दिक्कत का सामना कर रहे थे अब उनके समस्या का समाधान कर दिया गया हैं तो चलिए जानते हैं ।



Indian Performing Right Society | IPRS New Updates | How To Join Zoom Meeting of IPRS ?




Introduction About IPRS


जब भी कोई भी राइटर, कंपोजर, या पब्लिशर्स  IPRS का मेम्बरशिप लेता हैं तो उसके बाद उनके द्वारा किये गए Creations को IPRS में Online सबमिट करना होता हैं उसके बाद IPRS की टीम आपके गाने जिस भी प्लेटफॉर्म पर बजता हैं वहाँ से जो भी Revenue बनता हैं आपके गाने के परफॉर्मेंस के अनुसार वो Collect करती हैं और आपको Royalty के रूप में आपके दिए हुए बैंक एकाउंट में समय समय पर ट्रांसफर करती हैं।




Members Were Facing Work Upload Problems


बहुत सारे लोग जो मेम्बर हैं उनको काफ़ी दिक्कतें हो रही थी अपने नए गाने को Submit करने में क्योंकि जो फॉर्मेट हैं वो काफ़ी Complex हैं बहुत सारे Coloum हैं और किस Coloum में क्या भरना हैं वो लोगों को पता नही हैं। 

जिसके कारण काफ़ी सारे मेंबर्स ने IPRS को मेल किया हैं साथ मेरे YouTube चैनल, Instagrm पे लोंगो ने कमेंट किया हैं कि किस तरह फॉर्म को भरना हैं हालांकि मैंने अपने चैनल पे वीडियो बना के भी अपलोड किया हैं ।उसके बाद भी मेंबर्स को परेशानी हो रही थी।।

Now IPRS Has Started To Solve This Problems



काफ़ी सारे मेल मिलने के बाद IPRS ने मेंबर्स की ज़रूरत को समझने के बाद अब एक रास्ता निकाला हैं लोंगो को Online Traning देने का । जितने भी मेंबर्स हैं उन सबको IPRS की तरफ़ से इस हप्ते एक मेल आया था जिसमे बताया गया था कि अब जिनलोगों को प्रॉब्लम हो रहा हैं वो Zoom पे मीटिंग Attend कर सकते हैं जहां IPRS के द्वारा लोगों को online स्क्रीन शेयर किया जाएगा और बताया जाएगा कि किस तरह आप Form को भर सकते हो ?


   


First Online Zoom Traning Session


पिछले शुक्रवार यानी कि 28.05.2021 को पहली मीटिंग किया गया था और उसमें लोगो को स्क्रीन शेयर करके बताया गया कि कैसे फॉर्म को भरना हैं एक एक Coloum में क्या भरना हैं हर एक चीज़ को बताया गया था साथ ही आप कोई बजी ऑनलाइन सवाल जो हैं उसे भी पूछ सकते हो, काफ़ी मेंबर्स ने अपने अपने सवाल भी पूछे।


Indian Performing Right Society | IPRS New Updates | How To Join Zoom Meeting of IPRS ?






How Can Attend Meetings


इस ज़ूम मीटिंग को Attend करने के लिए आपको IPRS का मेंबर होना ज़रूरी हैं । जो लोग मेम्बेर्स हैं उन सबको एक मेल जो आपने मेम्बरशिप लेते समय दिया होगा उसपे एक मेल आया होगा । उस मेल में एक Zoom Meeting के लिए Link होगा उसपे आपको क्लिक करना हैं। वहाँ साथ में आपको ID और Password भी मिलेगा। हालांकि आपको ज़रूरत नही पड़ेगी। सिंपल आपको लिंक पे Click करना है ये Automatic आपको मीटिंग से कनेक्ट कर देगा।

Meeting Day and Timing


Every Tuesday - 11.30am To 12.30pm

Every Friday - 11.30am To 12.30pm


Thank You IPRS

मैं एक मेंबर होने के नाते IPRS को दिल से शुक्रिया करता हु की आपने मेंबर्स के परेशानी को समझा और उसका समाधान करने की कोशिश किया हैं। सारे मेंबर्स की तरफ से एक बार फिर से धन्यवाद।।।


Conclusion

आज इस पोस्ट में मैंने IPRS के द्वारा मेंबर्स की सहायता करने के लिए किए गए प्रयास के बारे में बताने की कोशिश किया हैं कि किस तरह आप मीटिंग को अटेंड कर सकते हो और सिख सकते हो कि कैसे फॉर्म भरना हैं और वहाँ आपके पास कोई सवाल हो तो उसको भी आप पूछ सकते हो।।

IPRS से संबंधित कोई भी सवाल आप जानना चाहते हो तो आप नीचे कमेंट करें, हम आपके सारे सवालों का ज़बाब ज़रूर देंगे। साथ ही अगर आप वीडियो के माध्यम से जानना चाहते हो तो हरे YouTube चैनल को Visit कर सकते हो जहाँ Bollywood Career के बारे में में हमेशा वीडियो पोस्ट करता रहता हूं।।


अगर भी Bollywood में अपना कैरियर बनाना चाहते हो, और आपके पास भी कोई सवाल हैं जिसका ज़बाब आप जानना चाहते हो तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हो, Instagram, Facebook, Twiteer कही भी और साथ में हमारे Telegram Group को भी जॉइन कर सकते हो।।

धन्यवाद

Ravi u. Yadav











लेबल: , ,

गुरुवार, 27 मई 2021

What is IPRS | How to take membership and get royalty ?

 नमस्कार दोस्तों ,

आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे की IPRS क्या हैं और कौन कौन इसका मेम्बरशिप ले सकता हैं और क्या प्रकिया हैं। कैसे मेंबर रॉयल्टी प्राप्त कर सकता हैं ? आज इस पोस्ट में मैं पुरे डिटेल्स के साथ सबकुछ बताऊंगा। अगर आप नहीं जानते इसके बारे में तो ये पोस्ट आपके लिए काफी ख़ास हैं। 


What is IPRS | How to take membership and get royalty ?
Indian Performing Right Society


INDIAN PERFORMING RIGHT SOCIETY ( IPRS )

IPRS क्या हैं?

IPRS  एक संस्था हैं जो Writers , Composers , और Publishers को उनके द्वारा किये गए काम के लिए रॉयल्टी प्रदान करती हैं। अगर आप राइटर हैं और आपने कोई गाना लिखा हैं और किसी कंपोजर ने उसे कंपोज़ किया हैं और कोई कंपनी हैं जो उस गाने को रिलीज़ किया हैं तो वो गाना जिस जिस प्लेटफार्म पे बजेगा वहां से IPRS रॉयल्टी कलेक्ट करती हैं और राइटर, कंपोजर, और पब्लिशर को वो पैसा रॉयल्टी के रूप में प्रदान करती हैं।  


How to take membership of screenwriters association


कौन कौन IPRS का मेंबर बन सकता हैं ?

IPRS का मेंबर तीन तरह के काम करनेवाले बन सकते हैं IPRS का मेंबर तीन तरह के काम करनेवाले बन सकते हैं जो प्रोफेशनली ये तीन तरह के काम करते हैं। 

01.  राइटर 

02.  कंपोजर ( म्यूजिक डायरेक्टर )

03.  पब्लिशर 


IPRS का मेंबर बनने की शर्तें -


शर्तें - अगर आप एक राइटर हैं और आप मेम्बरशिप लेना चाहते हो तो आप के द्वारा लिखा गया गाना किसी भी प्लेटफार्म पर अपलोड होना चाहिए तो आप मेम्बरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हो , ठीक उसी तरह जो गाने को कंपोज़ किया हैं या फिर जिसने पब्लिश किया हैं तीनों के लिए एक ही शर्त हैं की आपका गाना किसी प्रोफेशनल प्लेटफार्म जैसे YouTube  और भी बहुत सरे प्लेटफार्म हैं कही पे भी गाना अपलोड होना चाहिए। सबसे ज़रूरी शर्तें ये हैं की जिस भी प्लेटफार्म पे आपका गाना अपलोड हैं उसके डिस्क्रिप्शन में आपका नाम होना ज़रूरी हैं तभी आपको मेम्बरशिप मिल सकता हैं ।  


ज़रूरी डाक्यूमेंट्स -

पैनकार्ड 

आधार कार्ड 

बैंक अकाउंट 

फोटो

गाने का लिंक 

गाने का पोस्टर 

फीस 

मोबाइल नंबर 

ईमेल 


What is IPRS | How to take membership and get royalty ?



कैसे करें कहाँ करें अप्लाई ?


पिछले कई सालों से ऑफलाइन मेम्बरशिप देना बंद कर दिया गया हैं अभी आपको मेंबर बनने के लिए सारे उपर्युक्त डाक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको www.iprs.org पे लॉगिन करना होगा और वहां पे आपको Become a Member  वाले Coloum पे क्लिक करना हैं और सारे  स्टेप्स को फॉलो करना हैं।  अपने सारे  डिटेल्स को Fillup करना हैं और साथ में जो डाक्यूमेंट्स मैंने ऊपर में बताया हैं उसको अपलोड करना होगा।


 


तीन पेज आपको मिलेगा जिसमे सब एक एक करके आपको भरना हैं पहले पेज पे आपका सारा डिटेल्स और दूसरे पेज पे आपका वर्क डिटेल्स और तीसरे पेज पे आपके बैंक डिटेल्स डालने होंगें। ये सारा प्रोसेस होने के बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। आपको ऑनलाइन ही फीस भरना हैं बस इतना काम करने के बाद आपको Wait and Watch करना हैं। 


मेम्बरशिप फीस डिटेल्स - ( Membership Fes Details )


IPRS में दो तरह का मेम्बरशिप दिया जाता हैं

पहला - व्यक्तिगत ( Individual )

दूसरा - पब्लिशर ( Company )


आप इन दोनों में से किसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर आप अपने नाम से लेना चाहते  हैं तो Individual के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपकी कंपनी हैं तो आप पब्लिशर के लिए अप्लाई कर सकते हैं दोनों में कुछ फर्क हैं।  Individual में आपको 1200 रुपया ऑनलाइन फीस देना होगा और पब्लिशर के लिए 2200 रुपया ऑनलाइन ही Payment करना होगा। 


What is IPRS | How to take membership and get royalty ?



अप्लाई करने के बाद क्या करें -


अप्लाई करने के बाद आपको इंतज़ार करना हैं 15 दिनों के अंदर आपके दिए हुए पते पर एक कुरियर आएगा जिसमें आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का डिटेल्स होगा उसे आपको चेक करना हैं कुछ गलत तो नहीं हैं और उसके बाद सारे  पेज पे जहाँ जहाँ क्रॉस का निशान हो वहां अपना हस्ताक्षर करना हैं और साथ में एक गवाह ( Eye-witness) जो पहले से मेंबर हैं उसका हस्ताक्षर करके वापस कुरियर को IPRS के पते पर भेज देना हैं। 


अगर आप मुंबई में हैं तो खुद ऑफिस में जाकर भी आप जमा कर सकते हैं।  वहां आपके फॉर्म को फिर से चेक किया जायेगा उसके बाद जमा कर लिया जायेगा। ऑफिसियल काम पूरा होने के बाद आपके दिए हुए ईमेल और मोबाइल नंबर पर आपका मेम्बरशिप कन्फर्म कर दिया जायेगा। 


निष्कर्ष -

आज मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने की कोशिश किया हैं की कैसे आप अगर राइटर , कंपोजर, या पब्लिशर हैं तो मेंबर बन सकते हैं और अपने काम के प्रदर्शन के अनुसार रॉयल्टी का पैसा प्राप्त कर सकते हैं। 

उम्मीद करता हु इस पोस्ट से आपको मेम्बरशिप लेने में काफी सहायत होगी।  इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते हैं या फिर आप हमें Instagram पे भी सवाल पूछ सकते हैं साथ ही आप IPRS  से सम्बंधित वीडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। आप Telegram, Twitter या Facebook कही भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। 


जय हिन्द 

धनयवाद 

रवि यु यादव 










लेबल: ,

गुरुवार, 20 मई 2021

Soha Ali Khan Biography

                                      

                                         सोहा अली खान

                                                                       04 Oct. 1978

Soha Ali Khan Biography
Soha Ali Khan  Image Source - Instagram


नमस्कार दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और उनकी निजी ज़िंदगी के  के बारे में। कैसे एक क्रिकेटर की लड़की बॉलीवुड में आयी और अपने करियर कई फिल्में की और काफी शोहरत 
भी हासिल किया ?


सोहा अली खान पटौदी खेमू एक बॉलीवुड एक्टर हैं। वह हिंदी के साथ साल बंगाली और इंग्लिश फिल्म भी की है सोहा शर्मिला टैगोर की पुत्री है और पिता मंसूर अली खान है और सैफ अली खान की छोटी बहन है। सैफ अली खान बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर हैं।  


स्कूल कॉलेज की शिक्षा 


सोहा अली खान अपनी स्कूल की पढाई नई दिल्ली की " The British School " से किया हैं और Balliol College से  अपनी कॉलेज की पढाई की हैं। London School of Economics and Political Science से मास्टर की डिग्री प्राप्त किया हैं।

जन्म दिन और शादी 

सोहा का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को नई दिल्ली में हुआ था। उनकी शादी बॉलीवुड के एक्टर कुणाल खेमू से 2015 में हुई थी। उनका एक बच्चा है जिनका नाम इनाया नौमी खेमू है। हालाँकि सोहा अली खान अब फिल्में नहीं कर रही हैं लेकिन सोशल मिडिया पे एक्टिव रहती हैं। वो ज़्यादातर समय अपने परिवार के साथ ही बिताती हैं। 


बॉलीवुड की ग्लमौरस एक्ट्रेस स्वेता तिवारी


करियर

सोहा ने अपना कैरियर 2004 में दिल मांगे मोर जो की अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया था। उस से शुरू किया था और 2006 में प्रदर्शित रंग दे। बसंती में अपने दमदार अभिनय के कारण काफी प्रशंसा हासिल कर चुकी है और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया था।। हालाँकि सोहा अली खान ज़्यादा  फिल्में नहीं कि हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई सारे अवार्ड्स हासिल किया हैं।  जिसमे पॉपुलर अवार्ड , अप्सरा अवार्ड ,BFJA  अवार्ड्स , और फिल्म फेयर अवार्ड जीती हैं। 

                       

Soha Ali Khan Biography
Image Source - Google



फैमिली बैकग्राउंड

अगर हम सोहा के बैकग्राउंड की बात करें तो ग्रैंडफादर इफ्तिखार अली खान पटौदी फॉर्मर कैप्टन रह चुके हैं इंडियन क्रिकेट टीम के और उनकी जो ग्रैंड मदर है साजिदा सुल्तान पटौदी जो भोपाल की बेगम बेगम थी। सोहा की बड़ी बहन सबा अली खान ज्वेलरी डिज़ाइनर है। 


सोहा अली खान अभिनीत फ़िल्म



सोहा ने 2006 में अनंत महादेवन की फिल्म दिल मांगे मोर से अपने करियर की शुरूआत किया था। बाद में प्यार में ट्विस्ट, शादी नंबर वन, रंग दे बसंती, आहिस्ता आहिस्ता, खोया खोया चांद, सुधीर मिश्रा की फिल्म शादी नंबर वन डेविड धवन की फिल्म प्यार में ट्विस्ट राजश्री ओझा, मुंबई मेरी जान निशिकांत कामत और घायल वंस अगेन सनी देओल कि और 2018 में लास्ट फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर किया था।


अवार्ड

Annual Central European Bollywood Awards, India

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर 2006  रंग दे बसंती ( विजेता

पॉपुलर अवार्ड विजेता 2006  ( नॉमिनी )  

Apsara Film Producers Guild Awards

अप्सरा अवार्ड  2009 खोया खोया चाँद ( नॉमिनी )


Awards of the International Indian Film Academy

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर 2006  रंग दे बसंती  ( विजेता ) 

Bengal Film Journalists' Award ( BFJA)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर 2006  रंग दे बसंती ( विजेता )

Filmfare Awards

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर 2007  रंग दे बसंती ( नॉमिनी )
 


आज हमने इस पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान के बारें में बात किया हैं उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। आप सोहा अली खान के बारें में क्या सोचते हो ,आपको उनकी कौन सी फिल्म सबसे ज़्यादा पसंद हैं कमेंट करके ज़रूर बताएं। 

अगर बॉलीवुड में आप भी इंट्रेस्ट रखते हो और अपना करियर बनाना चाहते हो , साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, हम आपके सरे सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। 

आप हमारे यूट्यूब चैनल पे बॉलीवुड करियर से सम्बंधित वीडियो देख सकते हो और इंस्टाग्राम पे जल्दी अपने सवालों का जबाब पा सकते हो। 


रवि यू. यादव

जय हिंद








लेबल:

सोमवार, 17 मई 2021

Why Eighty Percent People Fail In Bollywood | आख़िर क्यों 80% से ज़्यादा लोग बॉलीवुड में आकर सफल नही हो पाते हैं।


नमस्कार दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आख़िर क्यों 80% से ज़्यादा लोग बॉलीवुड में आकर सफल नही हो पाते हैं।सफ़लता नही मिलने के कारण वो न घर लौट पाते हैं और न ही अपने करियर में कुछ कर पाते हैं। और फिर घिसी पिटी ज़िन्दगी जीने को मजबूर हो जाते हैं।।




Why Eighty Percent People Fail In Bollywood | आख़िर क्यों 80% से ज़्यादा लोग बॉलीवुड में आकर सफल नही हो पाते हैं।



आख़िर क्यों 80% से ज़्यादा लोग बॉलीवुड में आकर सफल नही हो पाते हैं।

हालांकि इसके बहुत से कारण हैं लेक़िन आज मैं अपना Experience जो मैंने बॉलीवुड में कई सालों से देखा हैं उसके बेटे में बताऊंगा।। चलिए जानते हैं असफ़ल होने के मुख्य वज़ह क्या हैं ?


असफ़लता के मुख्य कारण 


01. बॉलीवुड के बारे में जानकारी नही होना


02. फ़ैमिली का सपोर्ट नहीं होना


03. दृढ़ निश्चय की कमी


04. स्पष्ट लक्ष्य की कमी


05. आर्थिक रूप से मज़बूत नही होना


06. कर्म से ज़्यादा भग्य पर विश्वास करना 


ये  मुख्य कारण हैं और अब मैं आपको इन सारे कारणों को एक एक करके Expalin करके साबित कर दूंगा की आख़िर सफ़लता क्यों नही मिलती हैं ?





01. Bollywod के बारे में जानकारी नही होना


जैसा कि हम सब जनते हैं कि बॉलीवुड एक ग्लैमरस फील्ड हैं जिसकी चमक हर किसी को ख़ासकर यंग लोंगो को आने तरफ़ काफ़ी आकर्षित करती हैं। और यही कारण हैं कि हर रोज यहाँ हज़ारों की संख्या में लड़के लड़कियाँ यहाँ अपने सपने को साकार करने के लिए आते हैं।


लेक़िन वे इस चमक से आकर्षित होकर बिना कोई जानकारी लिए चले आते हैं जिसका परिणाम होता हैं कि वो मनचाही सफ़लता अर्जित नही कर पाते हैं।  क्योंकि उन्हें बॉलीवुड में कैसे काम करने करना हैं इसकी कोई जानकारी नही होती हैं। 


जिस तरीक़े से हम IAS और IPS की तैयारी करते हैं ठीक उसी तरीक़े से बॉलीवुड में सफ़ल होने के लिए पूरा कोर्स हैं जिसकी आपको जानकारी होनी चाहिए। 

जैसे- 

* मुम्बई में आने के बाद कहाँ रहना चाहिए ताकि बॉलीवुड में काम ढूढ़ने में आसानी हो।

*  कैसे डायरेक्टर, प्रोडक्शन हॉउस को फॉलो करना चाहिए।

* ऑडिशन कहाँ होता हैं और कैसे देते हैं

* कोई भी कोर्स कहाँ से करें ?

* सही और ग़लत लोगों की पहचान कैसे करें ?


ऐसे बहुत सी जानकारी उन्हें नही होती हैं जिसके कारण सबसे बड़ा नुक़सान ये होता हैं कि इन सब बातों को सीखते और समझते हुए कई साल निकल जाते हैं और फिर एक समय आता हैं जब हताशा बढ़ने लगती हैं और निगेटिविटी का शिकार होकर बहुत सारे लोग हार मान लेते हैं।


02. फ़ैमिली का सपोर्ट नही होना 

ये एक बहुत हो बड़ा कारण हैं असफ़लता का। क्योंकि बहुत सारे लोग जो मिडिल क्लास फ़ैमिली से आते हैं उन्हें घर से न मोरल और न ही आर्थिक सपोर्ट होता हैं जिसके कारण वो असहाय भी महसूस करते हैं। 


Do this work and earn 50k to 100k monthly


ख़ासकर जो लोग उत्तर भारत से आते हैं बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखं, मध्य प्रदेश इन राज्यों में लोग आज भी फ़िल्म लाइन को अच्छा नही समझते हैं जिसके कारण माता पिता नही चाहते कि वो Bollywod में जाये।

लेक़िन जब बच्चें आने ज़िद के कारण यहाँ आ जाते हैं तो पेरेंट्स उन्हें कोई सपोर्ट नही करते हैं । साथ ही मिडिल क्लास फ़ैमिली से लगभग 60%  लोग बॉलीवुड में आते हैं जिसके कारण उनके माता पिता उतना आर्थिक रूप से मज़बूत नही होने के कारण आर्थिक सपोर्ट भी नही मिल पाता हैं।


इससे सबसे बड़ा परेशानी ये होती हैं कि आप किसी भी फील्ड में काम करो आपको शुरू के दिनों में आपको Survive करने के लिए कुछ न कुछ पैसे  की ज़रूरत होती हैं जैसे- रेंट, भोजन, ट्रावेललिंग, पॉकेट खर्च, क्लोथिंग, इत्यादि बहुत सारे आवश्यक खर्च होते हैं जो उनके पास नही होता हैं।


मज़बूरी में उन्हें जो वो करना चाहते हैं जो उन्हें पसंद नही हैं लेक़िन पैसे और Survival के लिए उन्हें मज़बूरी में करना पड़ता हैं  जिससे उनका बहुत सारा कीमती समय हाथ से निकल जाता हैं और जो मुख्य लक्ष्य होता हैं चाहे Acting, Singing, Writing, Direction या कुछ और उसे प्राप्त करने की समय सीमा बढ़ती चली जाती हैं जो असफ़ल होने में बहुत बड़ी भमिका निभाता हैं। 


मैं ये बिल्कुल नही कहता कि ऐसे लोग सफ़ल नही होते हैं ये Depend करता हैं उनके Mind Set पर , क्योंकि बहुत सारे लाग  Uncomfortable zone में रहकर बहुत बड़ी सफ़लता हासिल किया हैं।।


Why Eighty Percent People Fail In Bollywood , आख़िर क्यों 80% से ज़्यादा लोग बॉलीवुड में आकर सफल नही हो पाते हैं।



03. दृढ़ निश्चय की कमी


ये एक सैद्धांतिक बातें हैं लेक़िन पूरी तरह सत्य हैं क्योंकि किसी भी काम को करने के लिए आपका दृढ़ निश्चय होना ही पड़ेगा तभी सफ़लता हासिल होती हैं कहा जाता हैं


मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत हैं


आपने एक फ़िल्म मांझी Mountain Man देखा होगा किस तरीक़े से एक आदमी ठान लेता हैं तो उतने बड़े पहाड़ को अकेले काट कर रास्ता बना देता हैं इसका एक डायलॉग जो आपको हमेशा प्रेरित कर सकती हैं


जबतक तोड़ेंगे नही, तबतक छोड़ेंगे नही


नेपोलियन ने भी कहा था

Impossible the word can only be found in the dictionary of fools.


अगर मनुष्य ठान ले तो कोई भी कम असम्भव नही हैं बशर्ते उस दिशा में सही तरीक़े और सही समय पर काम किया जाए।

जैसे- अगर आप एक्टर, सिंगर कुछ भी बनाना चाहते हो तो आपको ज़िद्दी होना पड़ेगा अपने लक्ष्य के प्रति , चाहे परिस्थिति कैसी भी हो आपको हर हाल में उस लक्ष्य को पाना हैं इस तरह का निश्चय ही आपको सफ़लता दिलाती हैं। 

आपको बाज़ की तरह सोचना होगा जो जब सारे जीव घर मे होती हैं अंधी और बारिश में तब वो मज़े लेकर आसमानों में ऊँचाई तक जाता हैं ठीक उसी तरह आपको अपने लक्ष्य के प्रति बनाना चाहिए कुछ भी हो जाये आपको अपना काम हर हाल में करना होगा तब आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता।।

04. स्पष्ट लक्ष्य की कमी

बहुत सारे लोग इसलिए भी असफ़ल हो जाते हैं क्योंकि उनको पता ही नही होता हैं कि उन्हें लाइफ में करना क्या हैं ऐसे लोग ज़्यादातर दूसरे लोगों की नक़ल करते हैं इसलिए बार बार उनका Vision चेंज होता रहता है ।

अगर बॉलीवुड के परिपेक्ष्य में बात करें तो ऐसे लोग कभी एक्टिंग, तो कभी सिंगिंग तो कभी कुछ और करते रहते हैं जिसके कारण वो अपने लक्ष्य से भटक जाते है । ऐसे लोगों के लिए हो कहा गया हैं


Jack of all trades, but master of none

मतलब अपने इन्ही आदतों के कारण वी किसी फील्ड में महारत हासिल नही कर पाते है और अपनी मनचाही सफलता से दूर रह जाते हैं। आपको अपनी मंज़िल तब मिलेगी जब आपका अर्जुन की तरह लक्ष्य सामने होगा।


05. आर्थिक रूप से मज़बूत नही होना

ये एक मुख्य कारण हैं क्योंकि किसी भी फील्ड में बिना पैसे का बहुत कुछ नही किया जा सकता हैं क्योंकि जो काम पैसे से होना हैं वो पैसे से ही होगा। 


मान लो आप एक सिंगर हो आपको लगता हैं कि आप अच्छा गाते हो, लेक़िन आपको कोई ब्रेक नही दे रहा हैं तो ऐसे समय मे अगर आपके पास पैसे होगा तो आप ख़ुद से अपना गाना बना सकते हो और लोंगो तक पहुचा सकते हो। 


ये तो बाद में पता चलेगा की आपके अंदर कितना Tallent हैं जब आपके गाने लोगों के सामने आएगा। लेक़िन पैसे के दम पे आपको Plateform तो मिलेगा।। बहुत सारे लोग जो tallented हैं लेक़िन उनको मौक़ा ही नही मिलता और जब मिलता हैं तो काफ़ी देर हो गयी रहती हैं इसलिए कहा गया हैं


An ability  is a little account without opportunity


मैं ये बिल्कुल नही कहता की पैसे के बिना सफ़लता नही मिलती हैं लेक़िन पैसा के कारण बहुत कुछ समय पे किया जाता हैं जिसका परिणाम अलग होता हैं। मान लो आपके पास 60 साल होने के बाद पैसे आये और आप उस समय हीरो बनाना चाहो तो क्या लोग आपको पसंद करेंगें।


वही जब आपके पास पैसे होते हैं तो आप अपनी जरूरत की हर चीज़ और काम समय पर करते हो तो आप हमेशा Tension Free भी रहते हो जिसके कारण आपकी सफ़लता का चांस ज़्यादा बढ़ जाता  है ।

Bollywod में ज़्यादातर लोग Survive करने में ही अपना कीमती समय ख़त्म कर लेते हैं वही अगर आपके पास पैसे हो चाहे हो घर से या आपका ख़ुद का तो आपकी सफ़लता का चांस ज़्यादा बढ़ जाता हैं।।


Why Eighty Percent People Fail In Bollywood , आख़िर क्यों 80% से ज़्यादा लोग बॉलीवुड में आकर सफल नही हो पाते हैं।



06. कर्म से ज़्यादा भग्य पर विश्वास करना 


बॉलीवुड में काम करने वाले ज़्यादतर लोग भाग्यवादी सोच के होते हैं क्योकि कई बड़े स्टार इसकी पुष्टि भी करते हैं।  जैसे -

सलमान खान के बारे में कहा जाते हैं की जब से हांथो में पहनते हैं तब से उनकी फिल्में  ज़्यादा  बिजनेस  कर रही हैं और उनके पास स्टारडम आ गया हैं इस तरह के अफवाहों कारन भी लोग ज़्यादातर भाग्यवादी हो जाते हैं क्योंकि लोग इन स्तरों को फॉलो करते हैं। 


आपने आपकी अदालत देखा होगा उसमे बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार से जब पूछा गया था की आप भाग्य को कितना मानते हैं तो उन्होंने कहा था मैं भग्य को 80% तक मनाता हूँ बाकि 20% हमारे कर्म होते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा था की जब मैं शूटिंग पे जाता हूँ तो मैं देखता हूँ की मेरे से अच्छे हैंडसम , टैलेंटेड , और मेहनती लोग जो मेरे साथ जूनियर आर्टिस्ट की तरह काम करते हैं लेकिन लोग आज मुझे स्टार मानते हैं ये भग्य नहीं तो और क्या हैं ? 


इस तरह के आपको बहुत उदाहरण मिल जायेंगे खासकर बॉलीवुड में , जिसके कारण लोग कर्म से ज़्यादा भाग्य  के भरोसे रहते हैं। मैं किसी को गलत नहीं कह रहा हूँ लेकिन मेरे मानना हैं की आपका भाग्य कर्म से ही बनता हैं।  आप पहले कर्म करो, अपनी पूरी ताकत झोंक दो उसके बाद भी अगर आप सफल नहीं होते हैं आप कह सकते हो की आपके भाग्य में नहीं हैं। 


LUCK क्या हैं 


L = LEARNING

U = UNDERSTANDING

C = CLEARING 

K = KNOWLEDGE 


इसलिए आप जिस भी फील्ड में हो वहां आप पहले सीखो समझो और ज़्यादा से ज़्यादा ज्ञान यानि की टैलेंट हासिल करो ।  अगर आपके पास टैलेंट टोगा तो आप ज़रूर सफल होंगे।  केवल भाग्य के भरोसे बैठे रहने से भी कुछ नहीं होता हैं इसलिए कहा गया हैं 


                               God help those, who help themselves 


भगवान वसी की सहायता करते हैं जो अपनी सहायता खुद करते हैं इसलिए कर्मवादी बनिए भाग्य खुद साथ देगा।


वैसे हर इंसान का अपना अपना अलग-अलग सोंच और काम करने कातरीका होता हैं जो सफल हो जाते हैं लोग उन्हें फॉलो करने लगते हैं । क्या सही हैं क्या गलत हैं आप इस पोस्ट को पढ़ के खुद आंकलन कर सकते हो।  वैसे मैंने वही इस पोस्ट में लिखा हैं जो मैंने देखा हैं, महसूस किया हैं और जो एक सार्वभौमिक सत्य भी हैं क्योंकि हर बड़े सफल लोग कर्म करने पर ज़ोर डालते हैं। 


निष्कर्ष 

आज इस पोस्ट में हमने आपको बताने की कोशिश किया हैं कि क्या कारण हैं कि ज़्यादतर लोग बॉलीवुड में असफल हो जाते हैं वैसे बहुत से और भी करना हो सकते हैं लेकिन जो मुख्या करना हैं उसे मैंने आपके साथ शेयर किया हैं। अगर आप भी बॉलीवुड में हो तो आप बताये कि क्या आप कितना सहमत हैं इन उपर्युक्त बातों से।  


उम्मीद करता हूँ अगर हमारा ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज शेयर कीजिये दुसरो के साथ और अगर आप बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप हमारे परिवार Bollywood Help Center का हिस्सा बनिए, हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कीजिये जहा हम बॉलीवुड में करियर बनाने से सम्बंधित वीडियो हमेशा पोस्ट करता हूँ और साथ में अगर कोई कोई सवाल हो जिसे आप पूछना चाहते हो तो आप हमें Instagram पे भी पूछ सकते हो। या फिर टेलीग्राम ग्रुप Discussion कर सकते हो ,आपके सारे सवालों का जबाब कुछ ही समय में दिया जायेगा।  

धन्यवाद् 

रवि यु यादव 





लेबल:

गुरुवार, 6 मई 2021

Do This Part Time Work & Earn 100000 In A Month in Bollywood| बॉलीवुड में ये काम करें और महीने का एक लाख तक कमाए

              
हेल्लो,
फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की अगर आप बॉलीवुड में नए हो तो किस तरह आप पार्ट टाइम काम करके वो भी बॉलीवुड में रहते हुए आप महीने का 50000 से लेकर 100000 तक की कमाई कर सकते हो, और अपने सपनो को कर सकते हो साकार। इसके लिए आप इस पोस्ट को carefully पढ़े , समझे और उस तरीके को आज़माये। अगर आपने सही से ये काम किया तो ज़रूर आप सफल हो सकते हो।। तो चलिए जानते हैं।।

Do This Part Time Work & Earn 100000 In A Month in Bollywood, es kaam ko karke mahine ka 50 se 100000 tak kamaye hindi
part-time work in bollywood



पार्ट टाइम काम और अच्छी कमाई !

अगर आप बॉलीवुड में नए हो या अभी तक आपको अपनी मंज़िल नही मिली हैं तो जायज़ हैं कि आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता होगा। खासकर वे लोग जो मिडिल क्लास फैमिली से हैं और जिनको घर से भी कोई सपोर्ट नही होता हैं। ऐसी हालत में आप बॉलीवुड में रहते हुए और आप जो करने आये हो वो करते हुए भी कुछ घंटे काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हो, और अपने सपनों को उन पैसों की मदद से साकार कर सकते हो। तो आइए जानते हैं कौंन कौन काम आप करके आप कमाई कर सकते हो।। पार्ट टाइम काम में सबसे पहले नंबर पे आता हैं

01. Voice Dubbing ( वॉइस डबिंग )


बॉलीवुड में ज़्यादातर लोग एक्टिंग के लिए ही आते हैं हालांकि वो हालात के अनुसार दूसरा काम करने लगते हैं। अगर आप एक्टर या फिर कुछ भी बनने के लिए आये हो तो आप Dubbing करके अच्छी खासी रक़म बना सकते हो।


जो ट्रेन्ड एक्टर हैं उन्हें ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नही हैं क्योंकि उन्हें पता होता हैं कि डबिंग क्या होता हैं और कैसे किया जाता हैं ? डबिंग में बहुत स्कोप भी हैं । नए लोग जो बिल्कुल नही जानते वे भी थोड़ी सी प्रैक्टिस करके सिख सकते हैं और फिर डबिंग का काम करके Earning कर सकते हैं। मैं आपको बता दु डबिंग के बारे में जो नए लोग है।।


क्या होता हैं डबिंग ? 

डबिंग का मतलब होता हैं अपनी आवाज़ देना। जब कोई भी फ़िल्म या सीरियल, या फिर वेब सिरीज़ हो शूटिंग के बाद उसका डबिंग किया जाता हैं जिसमे शूटिंग के समय जो भी Dialogue बोला जाता हैं उसको फिर से स्टूडियो के अंदर उसी इमोशन और फीलिंग के साथ डबिंग किया जाता हैं ।। हालांकि ज़्यादातर जो बड़े करैक्टर होते हैं वो अपनी डबिंग ख़ुद करते हैं। लेक़िन बहुत सारे करैक्टर होता हैं जिसकी डबिंग, डबिंग आर्टिस्ट से कराया जाता हैं। तो आप भी डबिंग आर्टिस्ट बन सकते हो और डबिंग करके अच्छी Earning कर सकते हो।। 

इसमें अथाह स्कोप हैं क्योंकि आज सारी फिल्मों का अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओं में डबिंग किया जाता हैं और बहुत सारी इंग्लिश फ़िल्म, कार्टून फ़िल्म, का अलग अलग Language में डबिंग किया जाता हैं। तो इस प्रकार काम की कमी नही होती हैं बस ज़रूरत हैं आपको डबिंग करने आनी चाहिए। अगर आप एक अच्छा डबिंग आर्टिस्ट हैं तो आप महीने का 100000 तो क्या और भी बहुत ज़्यादा आप Earning कर सकते हो।। आप अगर Exprienced हो तो आप अपना एक Dubber का ग्रुप बना सकते हो और नए नए Project ले सकते हो जिससे आप महीने का लाखों कमा सकते हो बशर्ते आपके काम की क़्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।।

कहाँ से सीखे डबिंग ?

अगर आप बिल्कुल नए हो और आप भी डबिंग करना चाहते हो तो आप कुछ पैसे खर्च करके आसानी से डबिंग सीख सकते हो। बहुत सारे Institute हैं जो शार्ट टाइम का कोर्स कराते हैं और सीखने के बाद वे लोग आपको रेफर भी करते हैं काम के लिए।। आप 5000 से 10000 तक ख़र्च करके आसानी से सिख सकते हो। दूसरा आप किसी डबिंग स्टूडियो में भी कुछ दिन रहके सीख सकते हो।

कैसे होता हैं डबिंग ?

इसमें आपको स्टूडियो के अंदर एक स्क्रीन पे सीन को प्ले किया जाता हैं जिसे आपको एक दो बार दिखाया जाता हैं फिर जिस मूड और फीलिंग के साथ dialogue बोला गया हैं ठीक उसी मूड और फ़ीलिंग के साथ आपको बोलना होता हैं। अगर एक बार में नही तो आपको रीटेक भी किया जाता हैं
और इसमें एक एक लाइन की डबिंग की जाती हैं। जो फाइनल होता हैं उसको Recordist Sync करता हैं वीडियो के साथ। इस तरह पूरी फ़िल्म या किसी प्रोजेक्ट को कम्पलीट किया जाता हैं।।

डबिंग का काम कैसे पाये ?

जब आप सीख लेते हो तो आपको दो चार डबिंग स्टूडियो में अपना नंबर छोड़कर आना हैं उसके बाद वे ख़ुद आपको काम के लिए बुलाएंगे। साथ ही बहुत सारे डबिंग कॉन्ट्रेक्टर हैं वहाँ तक बाद आपको अपना नंबर पहुचना हैं।।  
इस तरीक़े से आप अपने ही फील्ड में रहते हुए काम कर सकते हो और Earning भी कर सकते हो।। 

02. स्क्रिप्ट ट्रांसलेशन ( Script Translation )

Dubbing के बाद दूसरा सबसे आसान तरीका हैं स्क्रिप्ट ट्रांसलेशन का। इसमें आपको एक स्क्रिप्ट दिया जाएगा और आपको उस स्क्रिप्ट को जिस लैंग्वेज में कहा जायेगा उसमे आपको ट्रांसलेट करना होता हैं और इसके बदले में आपको अच्छी खासी रक़म दिया जाता हैं।। मान लो आप गुजराती हो, और कोई हिंदी स्क्रिप्ट हैं उसको आपको हिंदी से गुजरती करके देना हैं बस इतना सा काम करना हैं।

 ये सारा काम ऑनलाइन ही होता हैं आपको मेल आएगा PDF फॉरमेट में उसको ट्रांसलेट करके वापस आपको मेल कर देना हैं बस। इस तरीक़े से आप घर बैठे बैठे आप कमाई कर सकते हो। इसमें केवल आपको एक लैपटॉप की ज़रूरत होगी। वैसे आप अच्छे स्मार्ट फ़ोन से भी कर सकते हो।।
इसमें आपको हर पेज के हिसाब से पैसे मिलेंगे या फ़िर मिनट के हिसाब से।

 

कैसे मिलेगा काम और पेमेंट ?

ट्रांसलेशन का काम करने के लिए ये कुछ तरीक़े हैं।

01.आपको अपने Facebok , Instagram प्रोफाइल पे एक पोस्ट डालना हैं 

02.जो कॉन्ट्रेक्टर हैं वहाँ तक अपना कांटेक्ट नंबर पहुचना होगा। 

03. साथ ही आप डबिंग स्टूडियों में भी कांटेक्ट कर सकते हो। 

04. कई फेमस एप्प हैं जैसे Freelancer , Up work आप इन एप्प पे एकाउंट बना के बिड लगा सकते हो और काम पा सकते हो।।

05. आप हमारे youtube चैनल या Instagram पे भी कांटेक्ट कर सकते हो, क्योकि समय समय पर हमारे पास भी राइटिंग और डबिंग का काम रहता हैं। आप हमें ब्लॉग को भी फॉलो करके कमेंट कर सकते हों, या फिर Telegram channel को भी जॉइन कर सकते हो।

वैसे और भी बहुत रास्ते हैं पैसे कमाने का बॉलीवुड में लेक़िन ये दो बहुत ही आसान और जल्दी Earning स्टार्ट करने वाला काम हैं। उम्मीद करता हु आप भी चाहते हो करना तो आप इन दोनों में से कोई भी कम शुरू कर सकते हो। कोई भी सहायता चाहिए तो आप यहाँ कमेंट करें या फिर हमें Instagram पे मैसेज करें जल्दी ज़बाब पाने के लिए।। 

धन्यवाद
रवि. यू. यादव

लेबल: ,

मंगलवार, 4 मई 2021

Corona Vs Bollywood | How Lockdown Affected Bollywood & Workers ?



हेलो फ्रेंड्स , आज इस पोस्ट में बात करेंगे पूरे details में कि किस तरह कोरोना और lockdown के कारण पूरे बॉलीवुड और बॉलीवुड में काम करने वालों को बुरी तरह से प्रभावित किया हैं ? मैं खुद बॉलीवुड में काम करता हूँ और मैंने देखा हैं कि किस तरह लोग परेशान थे।  बद से बदतर ज़िंदगी हो गई थी। 



Corona Vs Bollywood | How Lockdown Affected Bollywood & Workers ?

कोरोना महासंकट (Covid-19)

कोरोना एक वैश्विक महामारी हैं और शायद इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ हैं कि एक महामारी के कारण लगभग पूरी दुनिया बंद हो गयी थी। हमारा देश भी बुरी तरह इसके चपेट में आया था 2020 में और अब 2021 में हम और बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। ऐसा कोई भी सेक्टर नही हैं जो इससे प्रभावित नही हैं लेक़िन इस पोस्ट में हम ज़्यादा फोकस करेंगे बॉलीवुड पे। इस महामारी के कारण बॉलीवुड और इसमें काम करने वाले लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।


Lockdown VS Bollywood & Workers


बॉलीवुड लगभग 20000 करोड़ की इंडस्ट्री मानी जाती हैं और ये 2020 तक 23800 करोड़ तक कि बन सकती थी लेक़िन Lockdown के कारण इसकी रफ़्तार काफ़ी धीमी पड़ गई हैं। 2020 में जब lockdwon लगाया गया उसके बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद हो गयी। जो लोग शूटिंग में काम करते थे वे सब घर पे बैठ गए। सबसे ज़्यादा परेशानी उन वर्कर्स को हुई जो रोज काम करते हैं जिसे उनका घर चलता हैं। क्योंकि Earning ख़त्म हो गयी लेकिन ख़र्चे और बढ़ गए कारण सारे समानों का दाम बढ़ गया कालाबाज़ारी के कारण।। 

हालांकि हालात कुछ ठीक हुआ और लोग फिर से काम पे आने लगे। लेक़िन एक बार फिर 2021 में इस महामारी ने लोगों का जीना हराम कर दिया हैं। जो सक्षम हैं उन्हें कोई प्रॉब्लम नही हैं लेकिन जो वर्कर हैं उनका घर कैसे चलेगा। लोग Hand To Mouth जैसी स्थिति में पहुच गए हैं। जहाँतक संभव हो सरकार और जोसंस्थाएं हैं उन्हें इनको आर्थिक मदद देनी चाहिए।  एक रेंट, लॉजिंग और फूडिंग, लाइट बिल, सारे ख़र्चे तो चाहिए ही चाहिए लेक़िन इनकम कुछ नही हैं और न जाने ये हालात कब ठीक होंगे ?

Lockdown 2020 के कारण परेशानी

Lockdown के कारण काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा खासकर उनलोगों को जो दूसरे राज्यों से जाकर बड़े शहरों में काम करते थे। लोग घर जाने के लिए व्याकुल थे लेकिन कोई साधन नही था। लोगों ने यहाँ तक कि पैदल शहरों से गांव की और का रुख़ किया जिसके कारण बहुत सारे लोगों ने दम तोड़ दिया। ट्रेन , बस, सारे रास्ते बंद थे। लेक़िन ऐसी बीच कुछ बड़े सेलेब्रिटीज़ और बहुत और भी लोगों ने आगे आया और ज़रूरतमंद लोगों की सहायता की।  इसमें सोनू सूद बॉलीवुड स्टार काफ़ी लोगों को उनके घर तक पहुचाया वो भी अपने ख़र्चे पे। और भी कई तरह से उन्होंने सहायता किया। यहां तक कि बिहार में लोग उनके नाम से मंदिर तक बनाने, अपने बच्चे का नाम उनके नाम पर रख दिया। कुछ बॉलीवुड आर्गेनाईजेशन जैसे IPRS, Writers Association, Being Human, जैसे और संस्था ने मेम्बरों को आर्थिंक सहायता किया लेक़िन वो काफ़ी नही था। 
इतना होने के बाद भी स्थिति काफी  हृदय विदारक और भयावह थी।

Lockdown 2021

अब एक बार फिर से लगभग सब जगह वैसी ही स्थिति बन रही हैं। कई बड़े शहरों में lockdown और कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। हालांकि इस बार पूर्ण lockdown न होने के कारण काफ़ी राहत हैं। लेक़िन सरकार के साथ साथ हम पब्लिक को ख़ुद भी समझदारी से काम लेना होगा क्योंकि इस बार का लहर काफ़ी घातक हैं जिससे हर किसी को सुरक्षित रहने की ज़रूरत हैं। अभी तक मीडिया के अनुसार लगभग 2 लाख से ज़्यादा लोग इस कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं। रोज बड़ी संख्या में ग्रसित भी हो रहे हैं।

इस सब के कारण फ़िर से लोग गांव की तरफ रुख़ करने लगे हैं जिसके कारण एक बार फिर से बॉलीवुड की स्थिति ख़राब हो रही हैं और साथ ही हज़ारो करोड़ो का नुकसान हो रहा हैं और इसमें काम करने वाले लोग भी काफी प्रभावित हो रहे हैं। बड़ी बड़ी फिल्में बन के पड़ी हैं रिलीज़ नही हो पा रही हैं इस महामारी के कारण।


 
                                                        True Facts of Bollywood

OTT का बढ़ता क्रेज़

इस महामारी के कारण सारे Theaters बंद हो गए जिसके कारण OTT Platform का क्रेज़ लोगों में काफ़ी बढ़ा हैं। बड़ी बड़ी फिल्में OTT पर रिलीज़ की गई हैं और अच्छी खासी कमाई भी किया हैं। लोग भी ott को हांथोहाथ लिया। और आनेवाले समय मे ये प्लेटफार्म और बड़ा होता जाएगा जो कही न कही बॉलीवुड को नुक़सान ही पहुँचा सकता हैं। क्योंकि लोग अपनी मनपसंद फिल्में, सीरीज मोबाइल पर ही देख रहे हैं। बढ़ती technolgy के कारण आप मोबाइल से बड़े स्क्रीन पर आसानी से कुछ भी देख सकते हो औऱ थिएटर जैसा मज़ा ले सकते हो।।


निष्कर्ष 

कुल मिलाकर जिस तरह से देश और हर एक सेक्टर का हालात बना हुआ हैं बस ऐसे हालात में हमे एक दूसरे को जहाँ तक संभव हो सहायता करनी चाहिए। क्योंकि खासकर जो बॉलीवुड में काम करने वाले लोग हैं उनका कोई और चार भी नही हैं जबतक हालात सामान्य नही होते हैं। साथ ने सरकार को और प्राइवेट जो संस्था हैं उन्हें भी आगे आना चाहिए लोगों की सहायता के लिए क्योंकि एक महामारी की मार से बॉलीवुड को उबरने में समय लगेगा। और जबतक बॉलीवुड नही संभलेगा तबतक वर्कर्स की हालत भी सामान्य नही हो सकता। 

इस महामारी से हम सब को भी सबक सीखना चाहिए जिस तरीक़े से इंसान अपने फ़ायदे के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहा हैं अब भी समय हैं सम्भल जाना चाहिए। या फिर इस तरह के प्रकोपों को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर हम अपने आने वाले नए Genration को अच्छा जीवन देना चाहते हैं तो हमें सतर्क हो जाना चाहिए।।

धन्यवाद 
रवि. यू. यादव

लेबल: ,