गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

How To Get Contacts Number of Bollywood Celebrities & Others ?

बॉलीवुड में संपर्क कैसे बढ़ाएं कैसे 



Welcome To Bollywood Help Center

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगें की किस तरह आप बॉलीवुड के ज़रूरत के कॉन्टेक्ट्स निकल सकते हो , किस तरह  Celebrities or  Production House को आसानी से कांटेक्ट कर सकते हो। 


How To Get Contacts Number of Bollywood Celebrities & Others ? , film india directory
Image Source- Google


बॉलीवुड में काम करने आने वाले या जो लोग पहले से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं लेकिन वे अभी स्ट्रगलिंग फेज़ में हैं वे हमेशा चाहते हैं कि बड़े प्रोडक्शन हाउस में काम मिले। वे बड़े एक्टर डायरेक्टर से किसी तरह मिलना चाहते हैं आने टैलेंट को उनके सामने लाना चाहते हैं ताकि उन्हें बड़ा काम मिले और अपनी मंज़िल को प्राप्त कर सकें।


लेकिन उन्हें सबसे बड़ी परेशानी होती हैं कि आख़िर वो बड़े प्रोडक्शन हाउस में संपर्क कैसे करें। बड़े डायरेक्टर एक्टर या प्रोड्यूसर तक अपनी पहुँच कैसे बढ़ाएं। 
या फिर आप बॉलीवुड में किसी भी डिपार्टमेंट में काम करना चाहते हो जैसे - सेटिंग ,आर्ट, कैमरा,ड्रेस, प्रॉपर्टीज, इत्यादि तो आपको चाहिए होता हैं कांटेक्ट ताकि आप उनसे संपर्क कर सकें। क्योकि हर एक ऑफिस में जाना हर बार आसान नही होता हैं।

बॉलीवुड डायरेक्टरी फ़िल्म इंडिया


बॉलीवुड में काम करने के लिए सबसे पहले आपको जरूरत होती है। क्योकि कांटेक्ट होगा तभी आपको काम मिलेगा। टैलेंट होना अलग बात है टैलेंट तो आप तब दिखाओगे जब आपको मौक़ा मिलेगा और और मौक़ा संपर्क से ही मिलेगा जब आपके पास संपर्क होगा तो आपके पास काम मिलने की संभावना ज्यादा होगा । लेकिन संपर्क नंबर निकालने का काम आसान नहीं होता है। 
तो आज मैं आपको बताउँगा कि कैसे आप बॉलीवुड के किसी भी डिपार्टमेंट के कांटेक्ट नंबर बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

ऑप्शन नंबर 01


बॉलीवुड के किसी भी डिपार्टमेन्ट का नंबर निकलने का पहला और आसान तरीका ये हैं कि फ़िल्म इंडिया डायरेक्टरी को आप घर बैठे मंगा सकते हो। फ़िल्म इंडिया काफ़ी सालों से रमेश मल्होत्रा के द्वारा प्रकाशित किया जाता हैं हर साल इसके नए नए एडिशन प्रकाशित होता रहता है।  इसमें आपको बॉलीवुड के A to Z हर डिपार्टमेंट के  नंबर  सी भी डिपार्टमेंट के आप बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और घर बैठे आप संपर्क कर सकते हैं और आप अपने काम की बात कर सकते हैं।



इसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार का भी कांटेक्ट आपको मिलेगा लेकिन उनका पर्सनल नंबर आपको नही मिलेगा आप उनके ऑफिस और उनके मैनेजर से बात कर सकते हैं।और आप उनसे अपॉइंटमेंट लेकर मिल सकते हैं और अपने काम की बात कर सकते हैंबॉलीवुड के किसी भी डिपार्टमेन्ट का नंबर निकलने का पहला और आसान तरीका ये हैं कि फ़िल्म इंडिया डायरेक्टरी को आप घर बैठे मंगा सकते हो।


फ़िल्म इंडिया काफ़ी सालों से रमेश मल्होत्रा के द्वारा प्रकाशित किया जाता हैं हर साल इसके नए नए एडिशन प्रकाशित होता रहता है।  इसमें आपको बॉलीवुड के A to Z हर डिपार्टमेंट के कांटेक्ट नंबर आफिस का एड्रेस और साथ में ईमेल एड्रेस भी आपको मिल सकता हैं। आपको मिल जाएगा। और आप घर बैठे संपर्क कर सकते हैं और आप अपने काम की बात कर सकते हैं।


        
How To Get Contacts Number of Bollywood Celebrities & Others ? , film india directory
Image Source- Google





इसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार का भी कांटेक्ट आपको मिलेगा लेकिन उनका पर्सनल नंबर आपको नही मिलेगा आप उनके ऑफिस और उनके मैनेजर से बात कर सकते हैं।और आप उनसे अपॉइंटमेंट लेकर मिल सकते हैं और अपने काम की बात कर सकते हैं
इसे आप अमेज़न से आर्डर करके मंगा सकते हो जिसका लिंक मैंने ऊपर दिया हैं। अगर आप इस लिंक से मांगते हो तो आपको कुछ 50 रुपये तक का छूट मिल सकता हैं।


ऑप्शन नंबर 02


दूसरा आप अगर स्मार्ट फ़ोन यूज़ करते हो तो आप गूगल प्ले स्टोर से फ़िल्म इंडिया का Appliction को Download कर सकते हो। डाउनलोड के बाद आपको वहाँ अपने गूगल एकाउंट या मोबाइल नंबर से signup कर सकते हो और आप बहुत ही आसानी से कोई भी कांटेक्ट नंबर निकाल सकते हो।



लेक़िन इसमें आपको Subscription लेना होगा।पेड में अगर आप Subscripation लेते हो तो आपको फुल Access मिलेगा। 


इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हो और आप इसको फॉलो भी कर सकते हो और अगर आप वीडियो के माध्यम से और बॉलीवुड करियर संबंधित जानकारी चाहिए तो आप हमारे YouTube चैनेल को सब्सक्राइब कर सकते हो।



  जय हिंद

Thank You

Ravi u. Yadav

लेबल: ,

सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

Director Raghav Laurence Explain About "Lakshmi Bomb"


राघव लॉरेंस ने किया "लक्ष्मी बम" का खुलासा

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनत फ़िल्म "लक्ष्मी बम" 09 अक्टूबर को रीलीज़ के लिए तैयार हैं लेकिन फ़िल्म का अभी से विरोध होना शुरू हो गया हैं। हालांकि अक्षय कुमार शुरू से सामाजिक मुद्दों पर फ़िल्म बनाते रहे हैं जैसे टॉयलेट और पैडमैन जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद भी किया हैं लेकिन इस बार लक्ष्मी बम को लेकर क्यों विरोध हो रहा हैं। आइये जानते हैं।


Raghav Lautane talks about laxmi bomb
Raghav Laurence Reveals About Laxmi Bomb 
                                                               Image Source - Google 

फ़िल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस का कहना हैं कि वो फ़िल्म में ट्रांसजेंडर के मुद्दे को दिखाना चाहते थे उन्होंने आगे कहा कि वो ट्रांसजेंडर के मुद्दे को उठाने के लिए मज़बूर थे। लेकिन अभी विवाद लव जिहाद पे हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म देखने के बाद पता चलेगा कि मैं क्या बताना और दिखाना चाहता हु। 

लक्ष्मी बम का और लव जिहाद कनेक्शन

लक्ष्मी बम तमिल फ़िल्म मुनी-2 कंचना की रीमेक हैं जिसे लॉरेंस ने ही 2011 में डायरेक्ट किया था। उन्होंने कहा कि वे एक ट्रस्ट चलाते हैं और एक बार कुछ ट्रांसजेंडर मेरे पास आये थे और जब मैंने उनकी बातें सुनी तो मुझे लगा कि उनकी बातों को सबके सामने लाना चाहिए। पहले कंचना के चरित्र के रूप में और अब लक्ष्मी के रूप में। उनका कहना था कि मैंने पहली बार हॉरर कॉमेडी शैली में ट्रांसजेंडर्स के बारे में एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश को शामिल करने की कोशिश की. पात्रों को इस तरह लिखा जाता है कि दर्शक स्क्रीन पर किरदारों के विभिन्न रूपों का आनंद ले सकें।




निर्देशक ने कहा, जब कंचना तमिल में रिलीज हुई थी तो  फिल्म को ट्रांसजेंडर्स से बहुत सराहना मिली. वे सीधे मेरे घर आए और मुझे आशीर्वाद दिया. इसलिए हिंदी में जब अक्षय सर वह भूमिका निभा रहे हैं, तो मेरा मानना है कि यह संदेश दर्शकों के व्यापक स्तर तक पहुंचेगा. इस भूमिका को स्वीकार करने और निभाने के लिए अक्षय सर को मेरा विशेष धन्यवाद." फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

लक्ष्मी बम या अक्षय कुमार का विरोध

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जहां फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर की रिलीज के बाद फिल्म और अक्षय कुमार का काफी विरोध भी हो रहा है. ट्विटर पर यूजर अक्षय कुमार का कई कारणों से विरोध कर रहे हैं. पहला उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर, दूसरा सुशांत सिंह राजपूत केस पर नहीं बोलने को लेकर, तीसरा रिया चक्रवर्ती का समर्थन करने पर. इसके अलावा फिल्म अक्षय कुमार के मुस्लिम किरदार को लेकर. लव जिहाद, धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसे कई आरोप लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर एक कश्मीर अलगावादी है।

                                                                श्रोत - गूगल इमेज़

अब डारेक्टर राघव लॉरेंस के इस बयान के बाद देखना ये होगा कि लोगों का क्या प्रतिक्रिया होती हैं। वैसे जब भी किसी फ़िल्म को लेकर कोई विवाद होता हैं तो लोग उस फ़िल्म को न चाहकर भी देखते हैं ये जानने के लिए की आख़िर विवाद क्यों हो रहा हैं। और कभी कभी ये पब्लिसिटी स्टंट के लिए भी जानबूझकर विवाद क्रिएट किया जाता हैं।

चलिए अब इंतज़ार रहेगा 09 नवम्बर का जब फ़िल्म डिज्नी हॉटस्टार पे रिलीज़ होगी।

रवि यू.यादव

जय हिंद


लेबल: ,

WHY AKSHAY KUMAR AND AJAY DEVGAN ARE FACING OPPOSITION ?


         अजय देवगन और अक्षय कुमार पर भड़के एक्टर

                 Image Source - Google 

आप सब जानते हो कि अर्णब गोस्वामी जो रिपब्लिक भारत जे चीफ एडिटर हैं अपने बेबाक़ रिपोर्टिंग के लिए काफ़ी मशहूर हैं चाहे वो कोई भी मामला क्यों न हो। पालघर में पंडितो का हत्या हो, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह का केस हो, राम मंदिर मुद्दा, या कोई भी मुद्दा हो वे खुलकर अपने चैनेल पे बात करते हैं। हालांकि कुछ लोग जो उनको पसंद नही करते उनके इस रवैये को पार्टी से भी जोड़कर देखते हैं। 

                               Arnab Goswami

             Image Source - Instagram

                Bollywood Help Center


जैसा कि आप सब जानते हो कि अर्णब गोस्वामी इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के स्टार एक्टर अक्षय कुमार और अजय देवगन का अर्णब के ख़िलाफ़ कोर्ट में जाने पर बॉलीवुड के ही एक और एक्टर कमाल आर खान भड़क गये हैं। अभी जब बुर्ज ख़लीफ़ा गाना रिलीज़ हुआ था तो लोगो ने अक्षय कुमार का विरोध कर रहे हैं। जो मैंने अपने पिछले पोस्ट में भी बताया हैं।

आख़िर क्यों भड़के कमाल खान इन स्टारों पर ?

एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान का कहना हैं कि आज वो अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ अक्षय कुमार और अजय देवगन कोर्ट जाने के लिए तयार हैं अर्णब गोस्वामी जो अपनी हर बात बिना किसी दबाव और डर के हर मुद्दे पे बेबाक़ी से आवाज़ उठाते हैं और आज ये दोनों उनके ख़िलाफ़ कोर्ट जा रहे हैं आपको बता दे कि कमाल खान हमेशा सुशांत सिंह मामले पे ट्वीट करते रहते हैं। अभी हाल में पिछले दिनों वे BiggBoss 14 के टीआरपी को लेके ट्वीट किया था। 

       
Kamal R Khan
                 Image Source - Google 

तब कहाँ थे ये बॉलीवुड के सुपर स्टार कहाँ थे जब सुशांत सिंह का मामला सामने आया। क्यों नही ये लोग एक भी ट्वीट तक नही किया ? आज इतने दिनों से केस चल रहा हैं छान बिन चल रही हैं लेकिन ये लोग अभी तक एक बार भी कुछ नही बोला हैं और जो सही आवाज़ उठा रहा हैं उनके खिलाफ़ कोर्ट जाने में ये दोनों स्टार सबसे आगे हैं उन्होंने आगे कहा जब कँगना रनौत का घर तोड़ा गया तो ये लोग क्यों चुप थे ? उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया तो ये लोग कहा थे। 
इस बात से पता चल रहा हैं इनकी सच्चाई। उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों से एक सवाल भी किया हैं " क्या ये सारे बॉलीवुड वाले मिले हुए है ? इस कारण ये लोग अर्णब गोस्वामी के खिलाफ़ कोर्ट जा रहे है? 

निष्कर्ष


ये बात सही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री दो भागों में बट गया हैं और हर रोज नए नए लोग एक दूसरे पे आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं क्या यही है वो बॉलीवुड जिसके बारे में कहा जाता हैं कि यहाँ कोई जात पात या धर्म नही हैं। तो आज ये क्या हो रहा हैं। हर कोई यहाँ अपने मतलब से हिसाब से बात कर रहा हैं किसी को सच्चाई से कोई मतलब नही हैं।

रवि यू. यादव
जय हिंद

लेबल:

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

SONG OF LAKSHMI BOMB "BURJ KHALIFA" BECAME VIRAL


लक्ष्मी बम फ़िल्म का गाना बुर्ज ख़लीफ़ा गाना हुआ वायरल

            
Burj Khalifa
                Image Source - Google

                             
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म "लक्ष्मी बम" का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज़ हुई थी जिसे काफ़ी लोगों ने पसंद किया था। जिसमे अमीर खान भी शामिल हैं उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा अक्षय कुमार के काम की काफ़ी तारीफ़ किया था और उन्हें बधाई भी दिया था।

क्यो हो रहा हैं लक्ष्मी बम फ़िल्म का विरोध

हालांकि बहुत सारे लोगों ने इसका विरोध भी किया था। उनका कहना हैं कि ये फ़िल्म लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली फिल्म हैं और इसका प्रोड्यूसर कश्मीर का जिहादी हैं। और उनका विरोध लक्ष्मी नाम को लेकर भी हैं। उनका कहना हैं कि लक्ष्मी के जगह शबाना बम रखकर दिखाए। और वे लोग लक्ष्मी नाम को बदलने की भी मांग कर रहे हैं और इसी सब कारण से फ़िल्म का विरोध और अक्षय कुमार का भी विरोध हो रहा हैं। 

ट्विटर पे अक्षय कुमार को लेकर एक हैश टैग भी काफ़ी वायरल हो रहा हैं। #sameonyouakshaykumar

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज़ बना हुआ है. अब रविवार को  'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) का गाना 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa) रिलीज हो  गया है. गाने का टीजर पहले ही रिलीज कर दिया गया है.


              
Image source - Google

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa) गाने के टीजर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है.  'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है. टीजर में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी दुबई और उसके आसपास के लोकेशन में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस टीजर को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा है: "साल का पहले और सबसे बड़े पार्टी सान्ग के लिए तैयार हो जाओ."

24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज लक्ष्मी बम ट्रेलर

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के गाने के टीजर पर फैन्स खूब रिएक्शन देने लगे हैं. आपको बता दे कि फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) भारत में सिर्फ 24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ था. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पहले यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण लक्ष्मी बम की रिलीज डेट टाल दी गई. लक्ष्मी बम हिंदी भाषा आधारित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया हैं।

रवि यू. यादव
जय हिंद




लेबल:

गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

WHAT YOU NEED TO BE A SUCCESSFUL ACTOR IN BOLLYWOOD?

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे कि अगर आप बॉलीवुड में इंटरेस्ट रखते हो, और आप भी अपना करियर एक सफल एक्टर के तौर पे बनाना चाहते हो तो आपको क्या करना चाहिए ताकि आप एक सफ़ल एक्टर बन सकें।।


बॉलीवुड में एक सफ़ल एक्टर कैसे बन सकते हैं ?


what you need to be a sucessful editor, how you can be a good actor


पूरी तरह Glamour से भरा हुआ बॉलीवुड जहाँ इतना आकर्षण हैं और नाम दौलत और शोहरत हैं कि हर कोई खिंचा चला आता हैं अगर आपको भी बॉलीवुड में दिलचस्पी हैं और आप भी बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं तो कुछ बेसिक जानकारी और तैयारी जो आपको करना ही चाहिए ताकि आप जब बॉलीवुड में प्रवेश करें तो आपको ज़्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़े।


क्योकि बॉलीवुड में न जाने हज़ारो लोग अपनी मंज़िल की तलाश में हर रोज़ आते हैं लेकिन बहुत ही कम लगभग 5% लोग हैं जो सफल हो पाते हैं। क्योंकि आपका लक्ष्य जितना बड़ा होगा आपको मेहनत भी उतनी ही करनी होगी। बहुत से कारण होते हैं वहाँ सफलता और असफलता के। आइये जानते हैं कि कैसे आप बॉलीवुड में अपना एक सफल करियर बना सकते हैं आपको किस तरह से तैयारी करना चाहिए।।

01. स्पष्ट लक्ष्य और जुनून

क्योंकि जब तक आपके पास इनरविजन  यानी कि आपका लक्ष्य स्पष्ट नही होगा कि आपको बॉलीवुड में क्या करना हैं क्या बनना हैं तबतक आप मनचाही सफलता प्राप्त नही कर सकते। बहुत सारे लोग जो बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं, जिनका लक्ष्य अस्पष्ट यानी कि उनका लक्ष्य स्पष्ट नहीं होता है जिसके कारण उन्हें पता नहीं होता है कि हमें कहां जाना है, और वो सही तरीके से तैयारी नहीं कर पाते हैं और वो असफल हो जाते हैं। क्योकि जब आपका लक्ष्य स्पष्ट होगा तो आप ठीक तरीके से तैयारी कर पाओगे सही दिशा में काम कर पाओगे तो आप मनचाहा परिणाम भी हासिल कर पाओगे।


 जब आप विज़न क्लियर होता हैं तो आपको अंदर से एक जोश मिलता हैं काम करने का। ज़िंदगी में किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आपके पास जोश और जुनून का होना अतिआवश्यक हैं। कहते हैं ना " मान लो हार हैं और ठान लो तो जीत" जब  आप ठान लेेते हो तो हर  कोशिश कामयाब होने लगती हैं। आप एक साथ कई काम करने की कोशिश करोगे तो आप मनचाही सफलता से दूर होते चले जाओगे।

02.समय की अहमियत को समझना


जब आप कोई बड़ा लक्ष्य बनाए हो तो आपको सबसे पहले अपने समय का उपयोग करने आना चाहिए। ज़्यादातर लोग लक्ष्य तो बड़ा बना लेते हैं ख़ासकर फ़िल्म लाइन के आकर्षण को देखके वो भी बड़े स्टार की तरह अपने आप को बनाना चाहते हैं लेक़िन जब वो अपना काम शुरू करते हैं तो वो अपने समय को ज़रूरी काम से ज़्यादा उल्टे सीधे कामों में बर्बाद कर लेते हैं उनको इस बात का पता भी नही चलता हैं इस बात का एहसास उनको तब होता हैं जब एक लंबा समय ज़िन्दगी का निकल चुका होता हैं और तब उस समय उन्हें कुछ हासिल नही होता हैं सिवाय पछताने के। 


इसलिए कहा गया हैं " आपकी आदतें ही आपके ज़िन्दगी का निर्माण करती हैं " इसलिए आदत हमेशा ऐसी ही लगानी चाहिए जिससे हमारा लक्ष्य भी नज़दीक आता रहे। ज़्यादातर लोग अपने समय का दुरुपयोग मस्ती करने में , सोने में और आलस आज का काम कल पर टाल कर करते हैं। क्योंकि जितनी बड़ी सफ़लता आप चाहते हो उतना ही त्याग और परिश्रम करना होगा। और ऐसे लोग जब असफल हो जाते हैं तो फिर अपना सारा दोष दूसरे के माथे और क़िस्मत का लगाते  हैं। 


, what you need to be a sucessful actor,vhow you can be a good actor


03.मजबूत ईच्छाशक्ति की ज़रूरत


अगर आपकी ईच्छाशक्ति मज़बूत हैं तो कोई भी बाधा आपको अपने पथ से डिगा नही सकता। लेक़िन ये इतना आसान भी नही हैं। जैसे-

सुबह जल्दी उठना ये कोई ऐसा काम नही हैं जो न किया जा सके। ये कोई ट्रक को धक्का मारने जैसा काम नही हैं। लेकिन फ़िर भी हम नही उठ पाते क्यो ? क्योकि हमारी ईच्छा शक्ति मज़बूत नही हैं। हम ज़्यादातर समय उस काम को करते हैं जिसका कोई ज़्यादा महत्व नही हैं और वो काम करते हुए हमारे मन में भी चलता रहता हैं कि मुझे ये काम करना था वो काम करना था जिससे आपका भविष्य जुड़ा हैं। फिर भी हम वो काम न करके दूसरे कामों को करते रहते हैं ये हमारी ईच्छा शक्ति की कमी हैं। हमारी छोटी छोटी आदते ही हमारे भविष्य का निर्माण करती हैं 


04. आज का काम कल पे टालना



जितने भी असफ़ल लोग हैं उनमें से ज़्यादातर लोग अपनी इन्ही आदतों के कारण असफ़ल होते हैं आप जब भी आज का काम कल पे टालते हो तो आप देखना कल भी कुछ न कुछ ऐसा कारण सामने आ जायेगा कि आप उस काम को नही कर पाओगे ऐसा ज़्यादातर समय होगा। और जब आप आज का काम कल पे टालते हो तो आप अपनी ज़िंदगी में एक दिन पीछे हो जाते हो। आपने सुना भी होगा , कल करें सो आज कर, क्योंकि आपके पास लिमिटेड समय हैं कुछ भी करने के लिए और आपको पता भी नही चलेगा कि कब समय बीत गया और बाद में आप केवल हाथ मल सकते हैं। और ख़ासकर एक्टर के लिए ये बहुत ज़रूरी हैं कि उनका समय हर काम के लिए निश्चित हो।


05. सबसे महत्व्वपूर्ण अपने आप को फिट रखना


एक एक्टर के लिए सबसे अहम ये हैं कि वो अपने आपको फिट रखे। क्योंकि एक्टर का शरीर उसका स्वास्थ्य ही उसका पूंजी हैं क्योंकि उसी के बदौलत वो नाम दौलत शोहरत हासिल करता हैं इसलिए उसको हमेशा समय पर उठना, खाना पीना, व्यायाम करना आदि। वो जितना फिट रहेगा उतना ही उसके काम के अवसर बढ़ेंगे।। 


उपर्युक्त कुछ बातें हैं जिसे एक एक्टर को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। 

क्योंकि सफलता अगर बैठे बैठाए मिल जाती तो हर कोई सफल होता । ये आपके काम करने के तरीक़े और आपके मेहनत पर निर्भर करता हैं।

नोट - बॉलीवुड करियर से जुड़े और भी जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।



धन्यवाद 

रवि यू. यादव
जय हिंद

लेबल: ,

बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

WHY BIGG BOSS 14 IS GOING TO BE FLOP ? WHY TRP OF BIGG BOSS 14 IS SO DOWN? WHAT IS MAIN CAUSE?

Welcome To Bollywood Help Center

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगें Bigg Boss 14 के बारे में की आखिर क्या कारण हैं की बिग्ग बॉस फ्लॉप हो रहा हैं इस बार ? काफी सालों से लोगों के दिलों पर राज करने वाला टीवी शो आखिर फ्लॉप क्यों साबित हो रहा है क्या हैं इसका कारण ?


WHY BIGG BOSS 14 IS GOING TO BE FLOP ? WHY TRP OF BIGG BOSS 14 IS SO DOWN? WHAT IS MAIN CAUSE?
Image Source - Google


WHY BIGG BOSS 14 IS GOING TO BE FLOP ?

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड में जो Nepotism के खिलाफ Boycott किया जा रहा हैं उसका असर अब Bigg Boss14 पर भी देखने को मिल रहा हैं। जिस प्रकार से बिग बॉस का TRP देखने को मिल रहा हैं वैसा इससे पहले कभी नही था। इससे ये शो फ़्लॉप होता प्रतीत हो रहा हैं। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में शायद शो का क्या हाल होगा ये तो वक़्त बताएगा। आख़िरकार एक बात तो साबित हो गया हैं कि ऑडियंस से बड़ा स्टार कभी नहो हो सकता Bigg Boss का फ्लॉप होना इस बात को साबित कर दिया हैं। Nepotism के ख़िलाफ़  लोगों ने जो Boycott किया हैं ये उसी का नतीज़ा है। इससे पहले सड़क2 और गुंजन सक्सेना का हाल भी यही हुआ था।

आख़िर शो क्यों हो रहा हैं फ्लॉप


इतना Luxurious हाउस और ऊपर 450 करोड़ का भारी भरकम राशि सलमान ख़ान को फ़ीस के तौर पे देने के बाद भी ये शो फ्लॉप होता हुआ दिख रहा है। एक समय में ये शो काफ़ी पॉपुलर और हिट था लेकिन इस सीज़न में ये शो फ़्लॉप होता हुआ प्रतीत हो रहा हैं इसका सबसे बड़ा कारण सलमान खान को बताया जा रहा है। क्योकि जबसे सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या किया हैं तबसे दर्शकों का एक बहुत बड़ा तबका बॉलीवुड में व्याप्त Nepotism के खिलाफ़ Boycott कर रहे हैं।
आपको याद होगा जब सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या किया था उस समय पटना में उनके समर्थकों ने काफी बबाल काटा था।

40 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किया हैं Boycott याचिका पर 


उसी कड़ी में एक ऑनलाइन याचिका दायर किया गया जिसमें 40 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किया हैं उस याचिका में मुख्य रूप से बॉलीवुड के तीन बड़ी हस्तियां सलमान ख़ान ,करण जोहर   और यशराज फिल्म्स को रेखांकित किया हैं। उसमे ये बताया गया हैं कि ये लोग बॉलीवुड में Nepotism को फैलाते हैं और जो भी Outsider यहाँ अपने दम पे एक मुक़ाम हासिल करता हुआ आगे बढ़ता हैं तो इनको ख़तरा महसूस होने लगता हैं और ख़ासकर स्टार किड्स को। उनको उनके अस्तित्व पर ख़तरा नज़र आने लगता हैं फिर ये लोग साज़िश के तहत उन्हें परेशान किया जाता हैं और फिर मज़बूर कर दिया जाता हैं आत्महत्या करने पर।


 


क्योंकि एक अपने दम पर सफल व्यक्ति को सब जगह से इन्कार किया जाने लगता हैं उन्हें मिले हुए कामों से हटाया जाता हैं और तरह तरह से परेशान किया जाता हैं तो अंततः वो सुशांत सिंह की तरह कदम उठता हैं। हालांकि सुशांत ने आत्महत्या किया हैं या ये एक Preplan Murder था इसका फैसला तो कोर्ट करेगा। लेक़िन उनके समर्थकों का मानना हैं कि सुशांत सिंह के आत्महत्या के पीछे सलमान खान का भी हाथ हो सकता हैं जिसके कारण जो भी लोग इसके पीछे हैं उनका Boycott करने की ठाना हैं। औए उसी का नतीज़ा हैं कि बिग्ग बॉस फ़्लॉप होता दिख रहा हैं और यही एक बड़ा कारण हैं बिग्ग बॉस का TRP इतना नीचे दिख रहा हैं।

नेटफ्लिक्स , अमेज़ॉन, और हॉटस्टार का भी बहिष्कार

उस याचिका में नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन, और हॉटस्टार का भी Boycott किया गया हैं इनके बारे में बताया गया हैं कि ये OTT प्लेटफॉर्म केवल स्टार और स्टार किड्स को ही Prefer करते हैं जिसके कारण इनका भी लोगों ने बहिष्कार किया हैं उस याचिका में।



WHY BIGG BOSS 14 IS GOING TO BE FLOP ? WHY TRP OF BIGG BOSS 14 IS SO DOWN? WHAT IS MAIN CAUSE?
Image Source - Google


कमाल आर खान ने TRP पे दिया बधाई।

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया हैं जिसमे उन्होंने कहा हैं कि लोगों ने दिखा दिया अपनी ताक़त और  इतिहास रच दिया हैं उन्होंने कहा हैं कि शुरू के ही एपिसोड ने अबतक के सबसे निचले स्तर पर TRP हैं और उन्होंने लोगों को बधाई दिया हैं

अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करें बॉलीवुड से संबंधित और जानकारी के लिए और अगर आप बॉलीवुड में आना चाहते हैं और बॉलीवुड में करियर से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। 
साथ ही आप बॉलीवुड करियर संबंधित जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel  Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। धन्यवाद

Thank You

रवि यू.यादव
जय हिंद


लेबल: , ,

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

THE BEGNING OF BIGG BOSS 14 LOOKING DIFFERENT DUE TO BOYCOTT OF PEOPLE ?


Welcome To Bollywood Help Center

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगें बिग्ग बॉस के बारे में की आखिर क्या कारण हैं कि इस बार का  बिग्ग बॉस कुछ अलग ही दिख रहा हैं  ? काफी सालों से लोगों के दिलों पर राज करने वाला टीवी शो आखिर इतना फीका फीका सा प्रतीत हो रहा है क्या हैं इसका कारण ?


THE BEGNING OF BIGG BOSS 14 LOOKING DIFFERENT DUE TO BOYCOTT OF PEOPLE ?
Image Source - Google


कैसा रहा बिग्ग बॉस 14 का प्रीमियर शो 

03 अक्टूबर कल रात 9 बजे बिग बॉस 14 का प्रीमियर शो प्रसारित किया गया कलर्स टीवी पर ये शो लगभग 3 घंटे  से ऊपर का था । इस शो को पहली बार हमसब ने सलमान खान को शो शुरू करते देखा है।  बाद में सलमान खान ने बिग बॉस के पिछले प्रतियोगियों गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला को मंच पर बुलाया।  पिछले सीज़न के ये तीन सेलेब्स घर में दो सप्ताह के लिए रहेंगे, और उनके पास इस सीज़न से प्रतियोगियों को खत्म करने की शक्ति है।


जैसा कि उम्मीद की जा रही थी ठीक वैसा ही देखने को मिला पहले ही दिन लड़ाई झगड़े की शुरुआत ही गयी हैं। इस शो के सारे प्रतिभागी 14 दिनों तक क्‍वॉरंटीन रहे हैं और बिग बॉस के घर को भी Sanitize किया गया हैं। अब देखना ये होगा कि कितने दिनों तक ये इस घर मे टिक पाएंगे ?


THE BEGNING OF BIGG BOSS 14 LOOKING DIFFERENT DUE TO BOYCOTT OF PEOPLE ?
Image Source - Google



ये शो अपेक्षा से ज़्यादा लम्बा था इसलिए ये बहुत ही उबाऊ लग रहा था। जैसा कि इस शो का पहले से ही काफी बॉयकॉट किया जा रहा था। उस हिसाब से ये शो बहुत हद तक उसी ओर जाता दिख रहा हैं अपने शुरुआत से ही।

आपको पता होगा कि इस शो का पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट किया जा रहा हैं उसके बाद भी इस शो में सलमान खान को होस्ट करने के लिए इतना भारी भड़कम रही यानी कि 450 करोड़ की राशि अदा की गई हैं।



प्रतिभागियों की सूची:

01. एजाज खान

THE BEGNING OF BIGG BOSS 14 LOOKING DIFFERENT DUE TO BOYCOTT OF PEOPLE ?
Image Source - Google 





एजाज खान अपने इंट्रो वीडियो में उन्होंने पूर्णतावादी होने का दावा किया था हालांकि वो स्मार्ट लग रहे हैं और शो के शीर्ष प्रतियोगियों में से एक बन सकता है।  उनका उपनाम गब्बर है, जो मजाकिया funny लगता है।  एजाज घर में प्रवेश करने वाले पहले प्रतियोगी भी बन जाते हैं।


02. निक्की तम्बोली


THE BEGNING OF BIGG BOSS 14 LOOKING DIFFERENT DUE TO BOYCOTT OF PEOPLE ?
Image Source Nikki Tamboli's Instagram



निक्की तम्बोली साउथ इंडस्ट्री से आती है। निक्की ने अपने इंट्रो वीडियो में  शरारती और सिज़लिंग होने का दावा किया।  उसने अपने पूरे जीवन में कई लड़कों के दिल तोड़ने का दावा किया।  वह मुखर प्रतीत होती है और दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करने का वादा करती है। वह घर में प्रवेश करने वाली दूसरी प्रतियोगी बन जाती है।

इन दोनों प्रतियोगियों को हिना, सिद्धार्थ और गौहर ने ग्रीनलाइट दी है।  सिद्धार्थ बेडरूम के प्रभारी हैं, हिना खान बैग और कपड़ों जैसे व्यक्तिगत सामानों के प्रभारी हैं।  गौहर खान रसोई के प्रभारी हैं।  इन तीनों तिकड़ी को सलमान खान द्वारा टोफनी सीनियर्स कहा जा रहा है, जो प्रतियोगियों के भाग्य का फैसला करता है।


 03. अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक

THE BEGNING OF BIGG BOSS 14 LOOKING DIFFERENT DUE TO BOYCOTT OF PEOPLE ?
Image Source Abhinav Shukla's Instagram



और जानिएं »

लेबल: ,

शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

BOLLYWOOD ACTRESS SHWETA TIWARI BIOGRAPHY


                            श्वेता तिवारी

                                           04 अक्टूबर 1980


नमस्कार दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वेता तिवारी के बारे में। उत्तर प्रदेश की रहने वाली स्वेता ने किस तरह बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया और बहुत सारी फिल्मों के साथ साथ टीवी शो और धारावाहिक में भी काम किया हैं साथ ही राजा चौधरी और स्वेता का आपसी विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा हैं । 



BOLLYWOOD ACTRESS SHWETA TIWARI BIOGRAPHY
Sweta Tiwari  Image source - Instagram

श्वेता तिवारी बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिनका जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काफी पहचान रखती हैं क्योंकि उन्होंने बहुत सारे बड़ी-बड़ी सीरियल में काम किया है जो काफी हिट भी रहा है।

श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया में अपनी पहली सीरियल "कसौटी जिंदगी की" किया जिसके बाद वह काफी फेमस हुई और उन्हें प्रेरणा के नाम से भी जाना जाने लगा। श्वेता तिवारी मशहूर धारावाहिक टेलीविजन शो बिग बॉस के चौथे संस्करण की विजेता भी रही है। 


कैसा हैं सोहा अली खान का निजी जीवन ?


श्वेता का निजी जीवन

श्वेता सरयुपारिन ब्राह्मण हैं। लेकिन उनकी परवरिश सपनों की नगरी मुंबई में हुई। शायद आप नही जानते होंगे स्वेता अपने सपने को पूरा करने के लिए काफी काफी कम उम्र लगभग 11 वर्ष की उम्र में ही पांच सौ रुपए मासिक वेतन पर एक ट्रैवेल एजेन्सी में काम करना शुरू कर दिया था।

श्वेता ने मात्र 18 साल की उम्र में भोजपुरी फिल्मों के कलाकार राजा चौधरी के साथ शादी किया था। वैसे ये शादी ज़्यादा सफल नहीं रही। राजा चौधरी और स्वेता का अक्सर झगड़ा हुआ करता था इसके बाद श्वेता ने राजा का साथ छोड़ दिया और नौ साल साथ रहने के बाद दोनों का 2007 में स्वेता ने तलाक़ ले लिया।।

उसके बाद 2010 में स्वेता ने अभिनेता अभिनव कोहली को झलक दिखला जा के मंच से डेट करना शुरू किया। और तीन साल के प्रेम संबंध के बाद 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी।

BOLLYWOOD ACTRESS SHWETA TIWARI BIOGRAPHY
Sweta Tiwari Image source - Instagram


श्वेता के दो बच्चे हैं


श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी जिससे श्वेता की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है। कोर्ट के आदेशानुसार पलक श्वेता के पास ही रहती है। वहीं दूसरी शादी के बाद श्वेता और अभिनव कोहली का एक बेटा है , जिसका नाम रेयंश कोहली है। रेयांस का जन्म 27 नवंबर को शौर्य चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में हुआ।

श्वेता का फ़िल्मी सफ़र

श्वेता अभिनीत फ़िल्म

2004- मदहोशी (तबस्सुम)
2004- आबरा का डाबरा (शिवानी)
2009- अपनी बोली अपना देश (पंजाबी)
2010- बेनी और बबलू (शीना)
2011- बिन बुलाए बाराती (रोजी)
2011- मिले न मिले हम (मेहमान रोल)
2012- मैरिड टू अमेरिका (पत्नी की भूमिका)
2012-  येद्यान्ची जत्रा (मराठी)
2012- सल्तनत (उर्दू- पाकिस्तानी फ़िल्म)

श्वेता का धारावाहिक सफ़र


श्वेता ने कई हिट धारावाहिक में काम किया हैं नीचे श्वेता अभिनीत धारावाहिक के नाम  हैं

श्वेता अभिनीत धारावाहिक


2001 - कसौटी जिन्दगी की (प्रेरना शर्मा)
2006 - नच बलिए
2008 - जाने क्या बात हुई (आराधना)
2009 - इस जंगल से मुझे बचा
2010 - बिग बॉस सीजन 4
2011 - अदालत (रेवती नागपाल)
2011 - सजन रे झूठ मत बोलो (अर्चना)
2011 - कामेडी सर्कस का नया दौर (होस्ट)
2011 - परवरिश (स्वीटी) 
2013 - झलक दिखला जा- 6
2014 - बाल वीर (परी)

बेटी पलक माँ के नक्शे कदम पर


श्वेता तिवारी ने पहली शादी के बाद एक बेटी को जन्म दिया था जो अब 16 साल की हो गई है। उनकी बेटी पलक अब बड़ी होने पर अपनी मॉम के ही नक़्शे कदम पर चल रही है। पलक सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हो रही और अक्सर इन्स्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। इनका रिश्ता मां-बेटी से ज्यादा दोस्ती का है।

आज हमने इस पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वेता तिवारी के बारें में बात किया हैं उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। आप स्वेता तिवारी के बारें में क्या सोचते हो , क्या वो आपकी फेवरेट एक्टर हैं कमेंट करके ज़रूर बताएं। 
अगर बॉलीवुड में आप भी इंट्रेस्ट रखते हो और अपना करियर बनाना चाहते हो , साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, हम आपके सरे सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। 
आप हमारे यूट्यूब चैनल पे बॉलीवुड करियर से सम्बंधित वीडियो देख सकते हो और इंस्टाग्राम पे जल्दी अपने सवालों का जबाब पा सकते हो। 


रवि यू. यादव
जय हिंद


लेबल: