How To Get Contacts Number of Bollywood Celebrities & Others ?
बॉलीवुड में संपर्क कैसे बढ़ाएं कैसे
![]() |
Image Source- Google |
बॉलीवुड डायरेक्टरी फ़िल्म इंडिया
ऑप्शन नंबर 01
![]() |
Image Source- Google |
A BRIDGE BETWEEN YOU AND BOLLYWOOD. Welcome to our ( BHC) Blog. Here you can learn how to make career in Bollywood step by step as well as latest updates about Bollywood stars life style and biography. One who is new and want to enter in bollywood can get more benefits from this blog.If You keep intrest in bollywood then this site is only for you. Each and every corner and information about bollywood I explain here. So Please stay with bollywood help center and get more and more knowledge.Thanx
![]() |
Image Source- Google |
![]() |
Image Source- Google |
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनत फ़िल्म "लक्ष्मी बम" 09 अक्टूबर को रीलीज़ के लिए तैयार हैं लेकिन फ़िल्म का अभी से विरोध होना शुरू हो गया हैं। हालांकि अक्षय कुमार शुरू से सामाजिक मुद्दों पर फ़िल्म बनाते रहे हैं जैसे टॉयलेट और पैडमैन जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद भी किया हैं लेकिन इस बार लक्ष्मी बम को लेकर क्यों विरोध हो रहा हैं। आइये जानते हैं।
![]() |
Raghav Laurence Reveals About Laxmi Bomb |
फ़िल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस का कहना हैं कि वो फ़िल्म में ट्रांसजेंडर के मुद्दे को दिखाना चाहते थे उन्होंने आगे कहा कि वो ट्रांसजेंडर के मुद्दे को उठाने के लिए मज़बूर थे। लेकिन अभी विवाद लव जिहाद पे हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म देखने के बाद पता चलेगा कि मैं क्या बताना और दिखाना चाहता हु।
लक्ष्मी बम तमिल फ़िल्म मुनी-2 कंचना की रीमेक हैं जिसे लॉरेंस ने ही 2011 में डायरेक्ट किया था। उन्होंने कहा कि वे एक ट्रस्ट चलाते हैं और एक बार कुछ ट्रांसजेंडर मेरे पास आये थे और जब मैंने उनकी बातें सुनी तो मुझे लगा कि उनकी बातों को सबके सामने लाना चाहिए। पहले कंचना के चरित्र के रूप में और अब लक्ष्मी के रूप में। उनका कहना था कि मैंने पहली बार हॉरर कॉमेडी शैली में ट्रांसजेंडर्स के बारे में एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश को शामिल करने की कोशिश की. पात्रों को इस तरह लिखा जाता है कि दर्शक स्क्रीन पर किरदारों के विभिन्न रूपों का आनंद ले सकें।
निर्देशक ने कहा, जब कंचना तमिल में रिलीज हुई थी तो फिल्म को ट्रांसजेंडर्स से बहुत सराहना मिली. वे सीधे मेरे घर आए और मुझे आशीर्वाद दिया. इसलिए हिंदी में जब अक्षय सर वह भूमिका निभा रहे हैं, तो मेरा मानना है कि यह संदेश दर्शकों के व्यापक स्तर तक पहुंचेगा. इस भूमिका को स्वीकार करने और निभाने के लिए अक्षय सर को मेरा विशेष धन्यवाद." फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जहां फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर की रिलीज के बाद फिल्म और अक्षय कुमार का काफी विरोध भी हो रहा है. ट्विटर पर यूजर अक्षय कुमार का कई कारणों से विरोध कर रहे हैं. पहला उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर, दूसरा सुशांत सिंह राजपूत केस पर नहीं बोलने को लेकर, तीसरा रिया चक्रवर्ती का समर्थन करने पर. इसके अलावा फिल्म अक्षय कुमार के मुस्लिम किरदार को लेकर. लव जिहाद, धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसे कई आरोप लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर एक कश्मीर अलगावादी है।
श्रोत - गूगल इमेज़अब डारेक्टर राघव लॉरेंस के इस बयान के बाद देखना ये होगा कि लोगों का क्या प्रतिक्रिया होती हैं। वैसे जब भी किसी फ़िल्म को लेकर कोई विवाद होता हैं तो लोग उस फ़िल्म को न चाहकर भी देखते हैं ये जानने के लिए की आख़िर विवाद क्यों हो रहा हैं। और कभी कभी ये पब्लिसिटी स्टंट के लिए भी जानबूझकर विवाद क्रिएट किया जाता हैं।
चलिए अब इंतज़ार रहेगा 09 नवम्बर का जब फ़िल्म डिज्नी हॉटस्टार पे रिलीज़ होगी।
रवि यू.यादव
जय हिंद
लेबल: bollywood-news, bollywood-trending
Image Source - Google
आप सब जानते हो कि अर्णब गोस्वामी जो रिपब्लिक भारत जे चीफ एडिटर हैं अपने बेबाक़ रिपोर्टिंग के लिए काफ़ी मशहूर हैं चाहे वो कोई भी मामला क्यों न हो। पालघर में पंडितो का हत्या हो, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह का केस हो, राम मंदिर मुद्दा, या कोई भी मुद्दा हो वे खुलकर अपने चैनेल पे बात करते हैं। हालांकि कुछ लोग जो उनको पसंद नही करते उनके इस रवैये को पार्टी से भी जोड़कर देखते हैं।
Image Source - Instagram
लेबल: bollywood-news
हालांकि बहुत सारे लोगों ने इसका विरोध भी किया था। उनका कहना हैं कि ये फ़िल्म लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली फिल्म हैं और इसका प्रोड्यूसर कश्मीर का जिहादी हैं। और उनका विरोध लक्ष्मी नाम को लेकर भी हैं। उनका कहना हैं कि लक्ष्मी के जगह शबाना बम रखकर दिखाए। और वे लोग लक्ष्मी नाम को बदलने की भी मांग कर रहे हैं और इसी सब कारण से फ़िल्म का विरोध और अक्षय कुमार का भी विरोध हो रहा हैं।
ट्विटर पे अक्षय कुमार को लेकर एक हैश टैग भी काफ़ी वायरल हो रहा हैं। #sameonyouakshaykumar
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज़ बना हुआ है. अब रविवार को 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) का गाना 'बुर्ज खलीफा' (Burj Khalifa) रिलीज हो गया है. गाने का टीजर पहले ही रिलीज कर दिया गया है.
लेबल: movie-review
नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे कि अगर आप बॉलीवुड में इंटरेस्ट रखते हो, और आप भी अपना करियर एक सफल एक्टर के तौर पे बनाना चाहते हो तो आपको क्या करना चाहिए ताकि आप एक सफ़ल एक्टर बन सकें।।
पूरी तरह Glamour से भरा हुआ बॉलीवुड जहाँ इतना आकर्षण हैं और नाम दौलत और शोहरत हैं कि हर कोई खिंचा चला आता हैं अगर आपको भी बॉलीवुड में दिलचस्पी हैं और आप भी बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं तो कुछ बेसिक जानकारी और तैयारी जो आपको करना ही चाहिए ताकि आप जब बॉलीवुड में प्रवेश करें तो आपको ज़्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़े।
क्योकि बॉलीवुड में न जाने हज़ारो लोग अपनी मंज़िल की तलाश में हर रोज़ आते हैं लेकिन बहुत ही कम लगभग 5% लोग हैं जो सफल हो पाते हैं। क्योंकि आपका लक्ष्य जितना बड़ा होगा आपको मेहनत भी उतनी ही करनी होगी। बहुत से कारण होते हैं वहाँ सफलता और असफलता के। आइये जानते हैं कि कैसे आप बॉलीवुड में अपना एक सफल करियर बना सकते हैं आपको किस तरह से तैयारी करना चाहिए।।
Welcome To Bollywood Help Center
नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगें Bigg Boss 14 के बारे में की आखिर क्या कारण हैं की बिग्ग बॉस फ्लॉप हो रहा हैं इस बार ? काफी सालों से लोगों के दिलों पर राज करने वाला टीवी शो आखिर फ्लॉप क्यों साबित हो रहा है क्या हैं इसका कारण ?
![]() |
Image Source - Google |
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड में जो Nepotism के खिलाफ Boycott किया जा रहा हैं उसका असर अब Bigg Boss14 पर भी देखने को मिल रहा हैं। जिस प्रकार से बिग बॉस का TRP देखने को मिल रहा हैं वैसा इससे पहले कभी नही था। इससे ये शो फ़्लॉप होता प्रतीत हो रहा हैं। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में शायद शो का क्या हाल होगा ये तो वक़्त बताएगा। आख़िरकार एक बात तो साबित हो गया हैं कि ऑडियंस से बड़ा स्टार कभी नहो हो सकता Bigg Boss का फ्लॉप होना इस बात को साबित कर दिया हैं। Nepotism के ख़िलाफ़ लोगों ने जो Boycott किया हैं ये उसी का नतीज़ा है। इससे पहले सड़क2 और गुंजन सक्सेना का हाल भी यही हुआ था।
![]() |
Image Source - Google |
03 अक्टूबर कल रात 9 बजे बिग बॉस 14 का प्रीमियर शो प्रसारित किया गया कलर्स टीवी पर ये शो लगभग 3 घंटे से ऊपर का था । इस शो को पहली बार हमसब ने सलमान खान को शो शुरू करते देखा है। बाद में सलमान खान ने बिग बॉस के पिछले प्रतियोगियों गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला को मंच पर बुलाया। पिछले सीज़न के ये तीन सेलेब्स घर में दो सप्ताह के लिए रहेंगे, और उनके पास इस सीज़न से प्रतियोगियों को खत्म करने की शक्ति है।
जैसा कि उम्मीद की जा रही थी ठीक वैसा ही देखने को मिला पहले ही दिन लड़ाई झगड़े की शुरुआत ही गयी हैं। इस शो के सारे प्रतिभागी 14 दिनों तक क्वॉरंटीन रहे हैं और बिग बॉस के घर को भी Sanitize किया गया हैं। अब देखना ये होगा कि कितने दिनों तक ये इस घर मे टिक पाएंगे ?
![]() |
Image Source - Google |
आपको पता होगा कि इस शो का पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट किया जा रहा हैं उसके बाद भी इस शो में सलमान खान को होस्ट करने के लिए इतना भारी भड़कम रही यानी कि 450 करोड़ की राशि अदा की गई हैं।
एजाज खान अपने इंट्रो वीडियो में उन्होंने पूर्णतावादी होने का दावा किया था हालांकि वो स्मार्ट लग रहे हैं और शो के शीर्ष प्रतियोगियों में से एक बन सकता है। उनका उपनाम गब्बर है, जो मजाकिया funny लगता है। एजाज घर में प्रवेश करने वाले पहले प्रतियोगी भी बन जाते हैं।
![]() |
Image Source Nikki Tamboli's Instagram |
इन दोनों प्रतियोगियों को हिना, सिद्धार्थ और गौहर ने ग्रीनलाइट दी है। सिद्धार्थ बेडरूम के प्रभारी हैं, हिना खान बैग और कपड़ों जैसे व्यक्तिगत सामानों के प्रभारी हैं। गौहर खान रसोई के प्रभारी हैं। इन तीनों तिकड़ी को सलमान खान द्वारा टोफनी सीनियर्स कहा जा रहा है, जो प्रतियोगियों के भाग्य का फैसला करता है।
![]() |
Image Source Abhinav Shukla's Instagram |
लेबल: bigg-boss, bollywood-news
04 अक्टूबर 1980
नमस्कार दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वेता तिवारी के बारे में। उत्तर प्रदेश की रहने वाली स्वेता ने किस तरह बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया और बहुत सारी फिल्मों के साथ साथ टीवी शो और धारावाहिक में भी काम किया हैं साथ ही राजा चौधरी और स्वेता का आपसी विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा हैं ।
![]() |
Sweta Tiwari Image source - Instagram |
श्वेता तिवारी बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिनका जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काफी पहचान रखती हैं क्योंकि उन्होंने बहुत सारे बड़ी-बड़ी सीरियल में काम किया है जो काफी हिट भी रहा है।
श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया में अपनी पहली सीरियल "कसौटी जिंदगी की" किया जिसके बाद वह काफी फेमस हुई और उन्हें प्रेरणा के नाम से भी जाना जाने लगा। श्वेता तिवारी मशहूर धारावाहिक टेलीविजन शो बिग बॉस के चौथे संस्करण की विजेता भी रही है।
कैसा हैं सोहा अली खान का निजी जीवन ?
![]() |
Sweta Tiwari Image source - Instagram |
लेबल: star-biography