शुक्रवार, 26 मार्च 2021

आख़िर थालावी को लेकर क्यों लोगों में इतना क्रेज है ?

                   



                क्या हैं थालावी की पृष्ठभूमि



आख़िर थालावी को लेकर क्यों लोगों में इतना क्रेज है ? आज हम इसके बारे में जानेंगे । इस फिल्म को लेके काफी चर्चाएं हो रही हैं।  इसका एक मुख्या कारण ये भी हैं की बॉलीवुड की मुखर अभिनेत्री कंगना रनौत इस फिल्म में जय ललिता का रोल प्ले कर रही हैं। 

थालावी एक बॉयोपिक फ़िल्म हैं जो तमिलनाडु के दो बड़े अभिनेता से नेता बने शख्सियत की जीवनी को पर्दे पर दर्शायेगी। ये आने वाले समय मे भारत के बेस्ट बॉयोपिक फिल्मों में से एक हो सकती हैं।

आख़िर थालावी को लेकर क्यों लोगों में इतना क्रेज है ?
Image Source - Google



कंगना रनौत क्यों हैं इतना उत्साहित


कंगना रनौत बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री हैं। कंगना अपने स्वंतत्र विचार के लिए काफ़ी प्रसिद्ध हैं। पिछले कुछ दिनों से कंगना ने जिस तरह से अपनी बातों को रखा हैं उससे वो हमेशा चर्चा में बनी रहती रहती हैं। 
अब कंगना एक बार फिर से अपने फ़िल्म को लेकर काफ़ी सुर्खियां बटोर रही हैं। थालावी जिसमें कँगना ने एक दमदार भूमिका में नज़र आनेवाली हैं। क्योंकि वो भूतपूर्व अभिनेत्री और राजनेता स्वर्गीय जय ललिता के किरदार को पर्दे पर निभा रही हैं। पिछले दिनों कंगना के फर्स्ट लुक को आउट किया गया था जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया हैं।

आख़िर थालावी को लेकर क्यों लोगों में इतना क्रेज है ?
Image Source- Google



तमिलनाडु के सुपर स्टार अरविंद स्वामी एम जी आर की भूमिका में


तमिलनाडु के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन एम जी आर के 103 वा जन्मदिन पर फ़िल्म थालावी का फर्स्ट लुक प्रदर्शित किया हैं। तमिल फ़िल्म के सुपरस्टार अरविंद स्वामी इस फ़िल्म में एम जी आर की भूमिका निभा रहे हैं। और वो काफ़ी अपने किरदार में फिट लग रहे हैं। वो अपने क़िरदार में इतने फिट हैं की लोग उन्हें पहचान भी नही पा रहे हैं। एक ओर कंगना जहाँ जयललिता का तो अरविंद एम जी आर की भूमिका में लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा हैं। 


फ़िल्म निर्माता ने क्या कहा 


ये फ़िल्म इन दोनों राजनेताओं के जीवन से प्रेरित फ़िल्म हैं। क्योंकि एम जी आर का जयललिता के जीवन में काफ़ी  क्या भमिका रही हैं जगज़ाहिर हैं। फ़िल्म में एम जी आर भव्य ज़िंदगी  और उनकी उपलब्धियों को बहुत अच्छी तरह से दिखाया जाएगा ये कहना हैं फ़िल्म के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह का। फर्स्ट लुक ज़ारी करते हुए उन्होंने कहा कि ये एम जी आर को हमारी तरह से सच्ची श्रद्धांजलि हैं क्योंकि वे एक महान एक्टर के साथ साथ एक राजनेता भी थे। ये फ़िल्म आनेवाले समय में भारत के बेस्ट बॉयोपिक फिल्मों में से एक होगी।

फ़िल्म को निर्देशित करेंगे विजय


दूसरी तरफ़ फ़िल्म के निर्देशक विजय का कहना हैं कि ये मेरे लिए एक चैलेंजिंग फ़िल्म हैं और ये मेरे लिए काफ़ी बड़ी उपलब्धि हैं कि मुझे इतने बड़े राजनेता के जीवन पर फ़िल्म निर्देशित करने का मौक़ा मिला हैं। जिन्होंने तमिलनाडु के राजनीति को काफ़ी प्रभावित किया हैं। एक ओर जयललिता के किरदार के लिए कंगना को सकेक्ट करना चैलेंजिंग था तो वही एम जी आर के लिए अरविंद स्वामी को चुनना इतना आसान नही था क्योंकि मुझे ऐसे एक्टर का चुनाव करना था जो एक किरदार के साथ न्याय कर पाए। हालांकि दोनों अपने अपने किरदार में काफ़ी परफ़ेक्ट लगे हैं। 

हम एक बहुत ही बड़े शख़्सियत के ज़िंदगी को अलग अलग अंदाज में पर्दे पर उतारने जा रहे हैं।
इस फ़िल्म का निर्माण विबरी मोशन पिक्चर्स और कर्मा मीडिया और एंटरटेनमेंट के द्वारा किया जा रहा हैं। थालावी इस साल 26 जून को रिलीज़ होगी। 

इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में भी काफ़ी उत्साह हैं। जिस तरह से फ़िल्म का फर्स्ट लुक पसंद किया जा रहा हैं उम्मीद हैं कि फ़िल्म भी उसी तरह से लोंगो को पूरा एंटरटेन करेगी।।

अगर आप बॉलीवुड से जुड़े ऐसे ही जानकारी और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी चाहते हो तो आप हमारे इस ब्लॉग को फ़ॉलो कर सकते हो साथ में आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हो। किसी तरह के सवाल का ज़बाब चाहिए तो आप इंस्टाग्राम पे मैसेज कर सकते हो।

रवि यू.यादव
  धन्यवाद

लेबल: ,

बुधवार, 24 मार्च 2021

Big Updates Of SWA For New And Old Writers

स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन
अगर आप एक प्रोफ़ेशनल राइटर्स हैं तो आपके लिए एक बड़ा अप्डेट्स हैं स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन की तरफ से। पिछले काफ़ी दिनों से राइटर्स एसोसिएशन का offilne सारे काम बंद थे। केवल online ही सारा काम किया जाता था। लेकिन 25.03.21 से सारे ऑफ लाइन काम फिर से शुरू हो गया हैं।

मुख्यतः ये पांच काम शुरू हो गया हैं

01. New Membership 
02. Renewal of Regular Membership
03.  Readmission of  Lapsed Membership
04. Upgradation of Membership
05. Script Registration
ऊपर दिए गए ये सारे काम 25 मार्च 21 से शुरू कर दिया गया हैं। अगर आप इसमें कोई भी काम करवाना चाहते हो तो आप  स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के दफ़्तर में जाकर कर सकते हो।
लेकिन अगर आप स्क्रिप्ट रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हो तो  आपको पहले Appointment लेना होगा तभी आप कर सकते हो। जबतक नई guideline ज़ारी नही किया जाता हैं।

घर बैठे ये सारे काम कैसे करें ?

अगर आप आफिस विज़िट नही करना चाहते हो इन सारे कामो को करवाने के लिए तो आप ये सारा काम आप घर बैठें ऑनलाइन भी कर सकते हो।
आप ये सारे कामों को करने के लिए स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के द्वारा दिये गए लिंक पे जाकर आप फॉर्म भर सकते हो उसके बाद स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन आपके फॉर्म को वेरीफाई करेगी। सब कुछ सही होने के बाद स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन आपको पेमेंट करने के लिए एक और लिंक भेजेगी । पेमेंट सफलतापूर्वक होने के बाद आपका डेटाबेस अपडेट कर दिया जाएगा।
आप पेमेंट के समय नए कार्ड को अपने पते पर कुरियर के द्वारा भी मंगवा सकते हो । पेमेंट के समय आप इस ऑप्शन को चुन सकते हो।।

01.Renewal करने का लिंक
https://forms.gle/7J8qR9gUheerXViQ6
02.Readmission करने का लिंक
https://forms.gle/gfU2698gRcsg4ZNM6
03. Card Upgradation Link
https://forms.gle/RdeMh9TuCT8qB2RZ7
04. New Membership लेने के लिए
https://forms.gle/E5JWAzSp9VhQfVMC6
नोट- अगर आपको ऊपर दिए गए लिंक ओपन में कोई परेशानी हो तो आप उनके website - contact@swaindia.org पर ईमेल सेंड करके जानकारी ले सकते हैं।

काम का समय

 नयी सदस्यता, रीन्यूअल, रीएडमिशन और अपग्रेडेशन के लिए आप

सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक (सोमवार से शनिवार

स्क्रिप्ट रजिस्ट्रेशन का समय

 दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक ( सोमवार से शनिवार)

हमने इस पोस्ट में कोशिश किया हैं कि SWA के द्वरा ज़ारी किया गया new guidelnes के बारे में जानकारी देने की ताकि आपको किसी भी काम के लिए जाकारी हो।।

किसी भी प्रकार से सवाल के लिए आप हमें इंस्टाग्राम फेसबुक, और YouTube पर कमेंट कर सकते हो।

लेबल: ,

मंगलवार, 23 मार्च 2021

How can I search bollywood audition for lead role in bollywood ?


नमस्कार दोस्तों ,
आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक्टिंग करियर के बारें में। अगर आप भी बॉलीवुड में एक्टर के तौर पे अपना करियर बनाना चाहते हो तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी ख़ास हैं क्योकि इस पोस्ट में आप जानेगें कि ऑडिशन कहाँ कहाँ होता हैं और आप कैसे पता कर सकते हो ,आने वाले ऑडिशन के बारें में ? आप ये पांच तरीकें अपनाकर बहुत ही आसानी से किसी भी ऑडिशन से बारें में पता कर सकते हो। 

How can I search bollywood audition for lead role in bollywood ?
Audition Updates

नए ऑडिशन कब और कहाँ होता हैं कैसे पता करें ?

अगर आप एक एक्टर हो आप बॉलीवुड में अपना मुक़ाम हासिल करना चाहते हो तो उसका सबसे पहला सीढ़ी हैं ऑडिशन। अगर आप अभी फ्रेशर हो तो आपको सबसे पहले ऑडिशन जितना ज्यादा हो फेस करना चाहिए। नए ऑडिशन की जानकारी लेने के लिए आपको हमेशा एक्टिव रहना चाहिए।
नए ऑडिशन की जानकारी आपको कई तरीकों से मिल सकता हैं। 

जिसमे सबसे पहला हैं आपका फ्रेंड सर्किल। 

आपका फ्रेंड सर्किल जितना बड़ा होगा उतना ज़्यादा चांस हैं आपको ऑडिशन की जानकारी मिलने की। आजकल सोशल मीडिया का ज़माना हैं हर कोई आज स्मार्ट फ़ोन उपयोग करता हैं। आप जितने ज़्यादा लोगों से जुड़ेंगे उतने ज़्यादा आपको ऑडिशन की जानकारी मिलेगी।


दूसरा व्हाट्सएप्प और फेसबुक ग्रुप

आज बहुत सारे ऑडिशन का व्हाट्सएप्प और फेसबुक ग्रुप हैं जिसे आप जॉइन करके घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें कुछ ग्रुप के लिए आपको कुछ खर्च भी करना पड़ेगा। क्योकि हर रोज़ सैकड़ो ऑडिशन मुम्बई में कही न कही होता रहता हैं जिसे लोग व्हाट्सएप्प के द्वारा एक दूसरे को सेंड करते हैं ।  लेकिन आप चाहते हो कि आप ज़्यादा प्रोफेशनल तरीक़े से काम करें तो आपको पेड ग्रुप भी जॉइन करना चाहिए जहां आपको बड़े बड़े प्रोडक्शन का ऑडिशन मैसेज और लिंक मिल सकता हैं। 

तीसरा बड़े कास्टिंग डायरेक्टर्स

आज जितने भी बड़े कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं उन सबका अपना खुद का ग्रुप और इंस्टाग्राम, फेसबुक, और व्हाट्सएप्प ग्रुप हैं। आप उनको फॉलो कर सकते हो और आसानी से आने वाले नए ऑडिशन का पता कर सकते हो। निचे आपको सरे कास्टिंग डायरेक्टर्स का सोशल एड्रेस मिल जायेगा जहाँ आप उनको फॉलो कर सकते हैं 

चौथा मोबाइल एप्लीकेशन

बहुत सारे मोबाइल ऍप्लिकेशन्स भी हैं जिसके ज़रिये आप नए ऑडिशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हो। हो सकता हैं उसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करना पड़े। आप प्ले स्टोपे पे ऑडिशन सर्च करोगे तो आपको कई अप्प्स दिखाई देंगें जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो और रजिस्टर करके उससे ऑडिशन Updates के बारें में जान सकते हो। 

पांचवा ऑडिशन देकर

ये सबसे कारगर तरीका हैं क्योंकि जब आप ऑडिशन के लिए जाते हो तो वहाँ आपको काफ़ी लोगों से मिलना जुलना होता हैं जिसके कारण आपको उनलोगों के माध्यम से दूसरे जगह होने वाले ऑडिशन की जानकारी प्राप्त होती हैं।

बॉलीवुड के टॉप कास्टिंग डायरेक्टर्स




वैसे तो और भी बहुत सारे कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं लेकिन ये कुछ नाम हैं जिनको आप उनके सोशल पेज़ पे फॉलो कर सकते हो जहाँ वे लोग आनेवाले ऑडिशन का अप्डेट्स डालते रहते हैं । 

मुम्बई के मुख्य ऑडिशन स्थान

वैसे तो बहुत से जगह हैं जहाँ ऑडिशन रोज होता रहता हैं। और लगभग सारे प्रोडक्शन हाउस का ख़ुद का भी ऑडिशन हाउस होता हैं लेकिन कुछ फेमस जगह हैं जैसे-

1. आराम नगर पार्ट 1 और 2
2. चार बंगला म्हाडा
3. श्री जी होटल 
4. आदर्श नगर
5. लोखंडवाला
6. मोतीलाल नगर


इन जगहों पर लगभग कही न कही रोज ऑडिशन होता हैं। आप पता करके वहाँ जाकर ऑडिशन दे सकते हो। ये सारे जगह अंधेरी वेस्ट के आसपास ही हैं। 


मुम्बई में रोज़ हज़ारों लोग आते हैं बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए। लेक़िन बहुत कम ही लोग हैं जो आने आपको बॉलीवुड में स्थापित कर पाते हैं क्योंकि ज़्यादातर लोग जानकारी के अभाव में सही तरीके से काम नही कर पाते हैं । बॉलीवुड में अपने मुक़ाम को हासिल करने के लिए आपको सही तरीक़े से काम करना होगा साथ में आपका लक्ष्य पहले से निर्धारित होना चाहिए। 


 बॉलीवुड में करियर बनाने से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे YouTube Channel के साथ साथ ब्लॉग की मदद ले सकते हो। 
और साथ में किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप हमें इंस्टाग्राम पे भी फॉलो कर अपना सवाल पूछ सकते हो। 

अगर ये जानकारी आपको अच्छी और काम की लगी हो तो कृपया फॉलो करें और ऐसे ही और करियर सम्बंधित जानकरी के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं। साथ ही आप अपने ऑडिशन एक्सपीरियंस को हमारे साथ साझा कर सकते हो ताकि दूसरे लोगों को भी फायदा हो सकें। 


धन्यवाद 
रवि. यु. यादव 

लेबल:

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

आखिर क्यों भोजपुरी इंडस्ट्री इतना बदनाम हैं ? क्या बिहार सरकार के इस आदेश का पालन हो रहा हैं ?


नमस्कर दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे बिहार सरकार के द्वारा दिए गए चेतावनी के बारे में जिसमे बताया गया हैं कि बिहार सरकार अश्लील गानों और फिल्मो को बिहार में कर सकती हैं बैन।।

बिहार में अश्लील गानों पर रोक 



क्या बिहार सरकार के इस आदेश का पालन हो रहा हैं ? आखिर क्यों भोजपुरी इंडस्ट्री इतना बदनाम हैं ?
Image Source - Instagram


पिछले दिनों बिहार सरकार के द्वारा कहा गया कि अब बिहार में अश्लील गाने नही बजेंगे। लेकिन ऐसा पहली बार नही हुआ हैं इससे पहले भी ऐसे आदेश दिए गए हैं लेकिन परिणाम वही का वही हैं। अभी भाजपा के ही विधायक और गीतकार विनय बिहारी ने भी सरकार से कहा कि अश्लील गाने बनाने वाले और गाने वाले दोनों पे करवाई किया जाए। क्या इस तरह से ये अश्लीलता बंद ही जाएगी। कभी नही हो सकती क्योंकि इससे पहले भी ऐसे आदेश दिए गए थे।


आख़िर कैसे होगी अश्लीलता बंद



अगर वाकई सरकार चाहती हैं कि बिहार में अश्लील गाने बैंड किया जाए तो सबसे पहले सरकार को करवाई करनी होगी उनलोगों पर जो इस तरह के गाने लिखते हैं जो गाते हैं और जो ऐसे गानों को प्रोड्यूस करते हैं। क्योंकि डायरेक्ट जनता को आदेश दे देने से ये चीज़े बंद कभी नही हो सकती। और ऊपर से स्वतंत्रता के अधिकार के हनन की बातें भी उठायी जाएगी।  

आज भोजपुरी का सारे बड़े स्टार ज़्यादतर अश्लील गाने गाते हैं इसमें सबसे बड़ा दोषी कोई हैं तो ऐसे घटिया राइटर जो इस तरह के गाने लिखते हैं और उससे भी ज़्यादा कसूरवार जो इस गाने को गाते हैं। 


जब प्रोडक्शन ही नही होगा तो लोग नही सुनेंगें। लोग वही सुनते और देखते हैं जो दिखाया जाता हैं। अगर सरकार ठान ले कि ऐसे बंद करना ही हैं तो ये बहुत ही आसानी से रोका जा सकता हैं।

क्या बिहार सरकार के इस आदेश का पालन हो रहा हैं ? आखिर क्यों भोजपुरी इंडस्ट्री इतना बदनाम हैं ?
Image Source - Khesari lal's - Instagram



सरकार को क्या करना चाहिए


हम सब जानते हैं कि भोजपुरी का मुख्य प्रान्त बिहार हैं यही  सबसे ज़्यादा बोली जाती हैं और फिल्मों का मुख्य सेंटर भी यही हैं । अगर सरकार चाहती हैं कि इसे बंद करना तो सरकार एक क़ानून बनाये जिसके अंतर्गत कोई भी अश्लील गाना या वो फ़िल्म जिसमे इस तरह के अश्लील गाना या कुछ और दिखया गया हो उसपे पूरी तरह से प्रतिबंध हो। और इसके लिए सरकार को इस पर्टिकुलर डिपार्टमेंट बनाना चाहिए जो इसको मोनिटर कर सके। और पकड़े जाने पर सख़्त सज़ा और जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए।


अगर सरकार इस तरह के कदम उठाएगी तो मज़बूरन जो बड़े निर्माता या छोटे सब की मनमानी बंद हो जाएगी। क्योकि भोजपुरी अगर बनाना हैं तो बिहार के सिवा उनका काम नही चल सकता। लेकिन ऐसे लिए सरकार को दृढ़ता दिखानी होगी तभी संभव हैं जैसा शराब बंदी में नीतीश कुमार ने दिखाया था। अन्यथा केवल पुलिस को कह देना की ऐसे लोग जो ऐसा गाना बजाते हैं उसपर करवाई करें तो ये मुर्खता के सिवा कुछ भी नही कहा जायेगा।


भोजपुरी के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण 


आज एक तरफ़ जहाँ साउथ की फिल्मों का बॉलीवुड के द्वारा रिमेक किया जा रहा हैं वही दूसरी तरफ़ भोजपुरी आज भी वही खड़ी हैं। केवल बड़ी गाड़ी दिखा देना महंगे कपड़े और महंगे लोकेशन दिखा देने से वो मुक़ाम हासिल नही किया जा सकता हैं।

अगर भोजपुरी को ऊपर उठना हैं तो सरकार के साथ साथ जो बड़े राइटर्स और निर्माता हैं उनको भी आगे आना होगा। अच्छी कहानी लेके आना होगा। 

आप 2000 के बाद कि भोजपुरी कोई भी फ़िल्म देखलो उसमे कहानी के नाम पे कुछ नही मिलेगा। बस वही एक विलेन एक हीरो और दोनों में दुश्मनी और अंत मे विलेन को ख़त्म किया जाता हैं। बिना मतलब के 9 से 10 गाने, ज़बरदस्ती का फाइट और कहानी के नाम पे ज़ीरो।  तो कैसे ये इंडस्ट्री आगे जाएगी ?

क्या बिहार सरकार के इस आदेश का पालन हो रहा हैं ? आखिर क्यों भोजपुरी इंडस्ट्री इतना बदनाम हैं ?


बाहर वाले आख़िर क्यों भोजपुरी से नफ़रत करते हैं ?


केवल पूरे भारत में भोजपुरी बोलने और समझने वाले लगभग 20 करोड़ से ऊपर हैं लेक़िन मेकिंग के नाम पर कुछ नही केवल फूहड़ता ही परोसा जाता हैं इसीलिए लोग इस इंडस्ट्री से दूरी बनाते हैं और नफ़रत करते हैं। 

और दूसरा सबसे बड़ा कारण यहाँ हद से ज़्यादा दलालो की संख्या जो फ़िल्म के नाम पे नए लड़के लड़कियों और नए प्रोड्यूसर को बेबकुफ़ बनाते हैं और यही उनका काम ही हैं। एक प्रोड्यूसर जैसे ही आता हैं ये दलाल उनके साथ इस तरह चीट करते हैं कि वो दुबरा फ़िल्म बनाने की सोचता भी नही हैं और छोटे प्रोड्यूसर तो बर्बाद होके चले जाते हैं।

अंततः और भी बहुत कारण हैं लेकिन सरकार के साथ साथ बड़े राइटर्स, सिंगर्स, निर्माता इन सबको बदलना होगा तभी बाहर के बड़े प्रोड्यूसर भी यहाँ इन्वेस्ट करेंगे तभी अच्छी फिल्में बनेगी जो मनोरंजन के साथ साठ समाज को एक नई दिशा भी दिखाएगी।

आप क्या सोचते हो क्या सरकार ये कदम वाकई उठाएगी ? सरकार को और जो मेकर और सिंगर हैं इस तरह के अश्लील बनाने वाले उनके ख़िलाफ़ सरकार को करवाई करनी चाहिए ? 

धन्यवाद

रवि यू.यादव

लेबल: , ,

गुरुवार, 18 मार्च 2021

How To Take Membership Of IPRS ? IPRS का मेंबर कैसे बने और रॉयल्टी प्राप्त करें ?


iprs
image source- google
आज इस पोस्ट में IPRS ( Indian Performing Right Society के बारे में बात करेंगे। कैसे आप IPRSका मेम्बरशिप ले सकते हो।  अगर आप एक राइटर हो, कंपोजर हो, या पब्लिशर हो तो आप मेम्बरशिप ले सकते हो, और कैसे घर बैठे आप रॉयल्टी प्राप्त कर सकते हो ?

 IPRS क्या हैं ? 

Indian Performing Right Society एक आर्गेनाईजेशन हैं जो राइटर, कंपोजर और पब्लिशर को उनके क्रिएशन के लिए रॉयल्टी देती हैं समय समय पर। जब भी आप कुछ लिखते हो, कंपोज़ करते हो या पब्लिश करते हो और वो गाना जहाँ जहाँ जिस जिस प्लेटफॉर्म पे स्ट्रीम होता हैं वहाँ से IPRS रॉयल्टी कलेक्ट करती हैं और आपको आपके दिए हुए बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करती हैं।

IPRS का मेंबर कैसे बनते हैं ?

IPRS का मेंबर बनने के लिए आपको राइटर, म्यूजिक कंपोजर या पब्लिशर होना ज़रूरी हैं। और आपका क्रिएशन किसी भी प्लेटफार्म पर release होना चाहिए। साथ में आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो बैंक एकाउंट और आपके release गाने पे आपका नाम जो आपके डॉक्यूमेंट पर हैं अंकित होना ज़रूरी हैं। तभी आप मेंबर बन सकते हो।

Membership लेने के लिए कैसे अप्लाई करें ?

IPRS का मेंबर बनने के लिए आपको IPRS के ऑफिसियल website www. iprs. gov.in पर जाना होगा वहाँ आपको become a member पे क्लिक करना होता हैं और step by step सारा फॉर्म भरना होता हैं । आपके सारे Documents Upload करना होता हैं। ईमेल और फ़ोन नंबर जो आप हमेशा use करते हो देना होता हैं साथ मे बैंक details भरना होगा उसके बाद आपको indivisual के लिए 1200 और publisher के लिए 2200 ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। पेमेंट होने के बाद आपको आपके मोबाइल और ईमेल पे confimation आ जायेगा। आप फॉर्म भरने के लिए ऊपर क्लिक करें वो आपको मेरे चैनल पे जो वीडियो अपलोड हैं कि फॉर्म कैसे भरे वहाँ ले जाएगा। और आप वहाँ उस वीडियो को देखे बड़ी ही आसानी से फॉर्म भर सकते हो। और कोई दिक्कत हो तो आप हमारे instagram, पे कांटेक्ट कर सकते हो। 

फॉर्म भरने के बाद क्या करें ?


फ़ॉर्म भरने के बाद आपको कुछ नही करना हैं आपको wait करना हैं। 15 दिनों के अंदर आपको एक कुरियर आपके दिए हुए पते पे आपयेगा। उसमें कुछ पेपर्स होगा जिसमें आपको sign करना हैं और एक eyewitnes का sign करके फॉर्म को IPRS में जमा करना होगा। बस इतना करने के बाद 15 दिनों के अंदर आपको मेल आ जायेगा जब आपका membership confirm हो जाएगा।
लेकिन आपका membership कार्ड आने में समय लग सकता हैं लेकिन आपको अगर IPI number मिल जाता हैं तो आपको जो भी आपने गाना लिखा हैं compose किया हैं या पब्लिश किया हैं उसके अनुसार आपको रॉयल्टी मिलेगी।।

Note - IPRS से संबंधित और ज़्यादा जानकारी के लिए आप हमारे YouTube Channel  Bollywood Help Center को Subscribe कर सकते हों जहाँ बॉलीवुड में करियर बनाने से संबंधित बहुत सारा वीडियो आपको मिलेगा।

धन्यवाद





लेबल:

बुधवार, 17 मार्च 2021

Latest SWA Updates | स्क्रीन राइटर्स असोसिएशन न्यूज़


    स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन ( SWA)


नमस्कार दोस्तो स्वागत हैं आप सबका हमारे इस ब्लॉग पे। आज इस पोस्ट में हम बात करेंगें Screenwriters Association के नए अप्डेट्स के बारे में जिसमे आप जानेंगे की आप किस तरह SWA के ऑनलाइन वोटिंग कर सकते हो ? और कौन कौन इस वोटिंग में भाग ले सकता हैं ?


                  
SWA
                                            Image Source - Google 



दो तरह के मेंबर होते हैं SWA में एक Fellow मेंबर और दूसरा Regular मेंबर । जब आप अपने प्रकाशित क्रिएशन को SWA में जमा करते हो तब ही आपको Regular Membership दिया जाता हैं।


अगर आप SWA के रेगुलर मेंबर हैं तो आपको बता दु की अगले महीने यानी कि अप्रैल में 18.04.21 को SWA के द्वारा AGM Annual General Meeting होगी और साथ में ऑनलाईन वोटिंग की कराई जाएगी। 



जो भी रेगुरल मेंबर हैं SWA का वे लोग ही वोटिंग में भाग ले सकते हैं। ये सारा काम ऑनलाइन ही होगा वोटिंग का क्योंकि जिस तरह से एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा हैं उसको देखते हुए वोटिंग ऑनलाइन कराई जाएगी।

कैसे करे ऑनलाइन Voting



इससे पहले जब भी SWA के द्वारा वोटिंग कराई गई हैं वो सारा मैन्युअल ही कराई गई हैं। जिसमे आपको SWA के द्वारा निर्धारित किये गए स्थान पे आपको जाना होता हैं और साथ में आपको अपना राइटर कार्ड लेके जाना अनिवार्य होता हैं तभी आप वोटिंग कर सकते हो। 


वहाँ आपके कार्ड को वेरीफाई किया जाता हैं तभी आपको अंदर वोटिंग के लिए जाने की इजाज़त दी जाती हैं।
लेकिन इस बार ऑनलाइन वोटिंग होगी जिसके बारे में बहुत जल्द ही SWA के द्वारा अप्डेट्स दिया जाएगा। जब भी नया अप्डेट्स आएगा तो ज़रूर हमारे द्वारा मेरे YouTube Channel और साथ में ब्लॉग दोनों पे मैं अपडेट करूँगा।



क्यों करें वोटिंग ?


वोट करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये होता हैं कि जो भी चुने जाते हैं वो सारे राइटर्स के हक़ की बात कमिटी से सामने समय समय पर उठता रहता हैं जो सारे राइटर्स के लिए फायदेमंद साबित होता हैं। 


कौन लड़ सकता हैं Election ?



SWA में Election में भाग लेने के लिए आपको SWA का Regular Member होना ज़रूरी होता हैं तभी आप लड़ सकते हो। 


SWA संबंधित कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप हमारे youtube channel के साथ Instagram, Facebook, Telegram, और Twitter कही पे भी अपना कमेंट छोड़ सकते हैं 24 घंटे के अंदर आपको जबाब ज़रूर दिया जाएगा।।

Thank You

Ravi u. Yadav

1





लेबल: ,