मंगलवार, 22 जून 2021

Who is the best actor in our Bollywood industry in the past 20 years ?

पिछले 20 सालों में बॉलीवुड में लोगो के पसंदीदा एक्टर अक्षय कुमार क्यों हैं ?

मिस्टर खिलाड़ी कुमार मेरा मतलब है कि अक्षय कुमार पिछले 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं क्योंकि वह बॉलीवुड के बहुत अनुशासित अभिनेता हैं और उन्होंने काफ़ी फिल्में की हैं।


वह सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि वह केवल मनोरंजन के लिए काम नहीं करते है।  उन्होंने सामाजिक जागरूकता से संबंधित कई फिल्में की हैं जैसे पैडमैन, टॉयलेट , इत्यादि जिसमें समाज में फैले अंधविश्वास , और कुरीतियों को उजागर करने की कोशिश की हैं। वह हमेशा अपनी फिल्म से लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं उन्होंने हमारे देश के महान योद्धा के ऊपर भी कई फिल्में की हैं जिसमें उनके शौर्य को प्रदर्शित किया हैं।


Who is the best actor in our Bollywood industry in the past 20 years ?
Image Source - Akshay Kumar's Instagram



हर निर्माता निर्देशक उनको क्यों अपनी फ़िल्म में लेना चाहते हैं ?


सभी निर्देशक और निर्माता उन्हें पसंद करते हैं और उनको अपनी  फिल्म में लेना चाहते हैं क्योंकि वह हमेशा समय के साथ-साथ समय के पाबंद भी होते हैं।  वह किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए दूसरे स्टार्स के मुकाबले कम समय लेते हैं। अमूमन  वो एक फ़िल्म की शूटिंग लगभग एक महीने के अंदर पूरी कर देते हैं अगर लगातार शूटिंग होती हैं तो। 


अक्षय कुमार ने शुरू की आनंद एल राय रक्षाबंधन


उनकी हमेशा कोशिश रहती हैं कि फ़िल्म के प्रोड्यूसर को उनके वज़ह से कोई नुक़सान न हो। इसलिए वो प्रॉपर समय देते है और फिल्मे कम्पलीट करते हैं। 


बड़े स्टार की फ़िल्म के एक दिन की शूटिंग के खर्चा करोड़ो में होता हैं वो अच्छी तरह जानते हैं इसलिए वे समय देने के साथ साथ फ़िल्म को समय पर पूरा कर देते हैं जिससे निर्माता को कोई नुकसान न हो।

यही सबसे बड़ा कारण हैं कि हर निर्माता और डायरेक्टर उनको अपनी फ़िल्म में लेना चाहते हैं।


Who is the best actor in our Bollywood industry in the past 20 years ?
Image Source - Akshay Kumar's Instagram



अक्षय कुमार किसी भी आपदा में देश और देश के लोगों के साथ खड़े रहते हैं


वह लोकप्रिय स्टार में से एक हैं जो देश के लोगों की मदद के लिए हमेशा गंभीर स्थिति में तैयार रहते हैं।  वह हमेशा देशवासियों को Covid19 से बचाने के लिए सरकार को भारी मात्रा में दान करते हैं।


आपको पता होगा वे पहले स्टार थे बॉलीवुड के जिन्होंने पहली बार जब देश मे कोविड के कारण लॉकडाउन लगा था हमारे देश के लोग जो एक प्रान्त से दूसरे प्रान्त में काम करने गए थे वो काफी परेशान थे लोगों के पास खाने तक को नही थे।


कितने लोगों ने दम तोड़ दिया। ऐसे समय में वो आगे आकर 25 करोड़ रुपया प्रधानमंत्री कोस में दिया था , 2 करोड़ मुम्बई पुलिस फाउंडेशन को और 1 करोड़ असम चीफ मिनिस्टर रिलीफ़ फंड में दिया था जिससे लोगों की सहायता की जा सके। हालांकि और भी कई स्टार्स, और दूसरे फील्ड के लोगों ने भी काफी सहायता किया था।


एक अच्छे और विनम्र इंसान हैं अक्षय कुमार


आप इस एक उदाहरण से खुद समझ सकते हो, एक बार उनके बॉडीगार्ड ने उनके एक फैन को एक पंच मार दिया था । आपको यक़ीन नही होगा उसके बाद वे ख़ुद अपने उस फैन से माफ़ी माँगा था। इतने बड़े स्टार होने के बाद भी इस तरह Humble होना ही उन्हें सबसे बेस्ट बनाता हैं।



बॉलीवुड के हिट मशीन


अक्षय कुमार 1991 में बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी सौगंध फ़िल्म से किया था। उसके बाद अब तक उन्होंने लगभग 130 फिल्में कर चुके हैं। हालांकि एक दौर आया था जब उनकी लगातार 6 फिल्में फ्लॉप हो गयी थी जिसके कारण लोग उनके करियर को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दिया था । 


लेक़िन फिर बेबी के हिट होते ही वो फिर से बॉलीवुड पे राज करना शुरू कर दिया और अब तक करते आ रहे हैं। ये उनकी कड़ी मेहनत, निर्माता के प्रति उदार रवैया , और अनुसाशन ही हैं कि आज भी उनके पास 17 फिल्में हैं जो आने वाली हैं। अपने करियर में अभी तक उन्होंने 6 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया हैं और 9 बार नॉमिनेट किये हैं।


अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्में


यही सारे कारण हैं कि 2021 और 2022 में भी वे काफ़ी व्यस्त स्टार हैं बॉलीवुड के , उनकी आनेवाली फिल्में हैं

बेलबॉटम

सूर्यवंशी

अतरंगी रे

पृथ्वीराज

बच्चन पांडेय

राम सेतु

रक्षाबंधन



वैसे तो इसके कई कारण हैं लेकिन ये कुछ कारण हैं जो उन्हें बॉलीवुड का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बनाते हैं।


क्या आप भी अक्षय कुमार को बॉलीवुड का बेस्ट एक्टर मानते हैं तो कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये आप किस कारण से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं ?


आशा करता हु ये पोस्ट आपके लिए Informative हो सकता हैं पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट ज़रूर करें।।


साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें Instagram पे पूछ सकते हो, हम आपके सारे सवालों का ज़बाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे । और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं और बॉलीवुड करियर से जुड़े बहुत सारे वीडिओज़ देख सकते हो और उसका लाभ उठा सकते हो।।


धन्यवाद

रवि. यू. यादव

जय हिंद





लेबल: , ,

सोमवार, 21 जून 2021

Akshay Kumar Started Shooting of Rakshabandhan with Anand L Ray

अक्षय कुमार ने किया आनद एल राय की फ़िल्म रक्षाबंधन की शुरुआत 


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टर हैं। उनके पास एक दो नही पूरे  17 फिल्में है लाइन से। अभी फ़िलहाल वो आनद एल राय की फ़िल्म रक्षाबंधन की शूटिंग की शुरआत की हैं।

अक्षय कुमार ने ने इस फ़िल्म को अपनी रियल बहन अलका को समर्पित किया और फिर फ़िल्म की शूटिंग की शुरुआत की। रक्षाबंधन अक्षय कुमार की आनेवाली फ़िल्म हैं जिसकी शुरुआत अपनी फोटो सोशल मीडिया पे शेयर करते हुए की हैं। फ़ोटो में वो डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ दिखाई दे रहे हैं जिसमे वो पीले रंग के कुर्ते में डायरेक्टर के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


पृथ्वीराज फिर से विवादों में क्यों हैं ?


Akshay Kumar Started Shooting of Rakshabandhan with Anand L Ray
Image Source - Akshay Kumar's Instagram
Akshay kumar Talking To Anand L Ray



अक्षय ने किया फ़िल्म बहन को समर्पित


एक्टर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से बात करते हुए कहा कि आज शूटिंग के पहला दिन हैं और मैं ये फ़िल्म रक्षाबंधन अपनी बहन अलका को Dedicate करता हु क्योंकि अलका के साथ में बड़ा हुआ था और अलका मेरी पहली फ्रेंड हैं कृपया आपलोग भी अपना प्यार और आशीर्वाद ज़रूर बनाये रखें।।



अक्षय के साथ और कौन कौन काम कर रहे हैं इस फ़िल्म में ?


इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडेकर लीड रोल में दिखाई देंगी। इनके अलावा फ़िल्म में शाहेज़मींन कौर , दीपिका खन्ना , सादिया ख़ातिब और स्मिर्ति श्रीकांत अक्षय कुमार की बहन का रोल निभा रही हैं।


Akshay Kumar Started Shooting of Rakshabandhan with Anand L Ray
Image Source Akshay Kumar's Instagram



आनंद एल राय के साथ अक्षय की दूसरी फ़िल्म


रक्षाबंधन दूसरी फ़िल्म हैं अक्षय का आनद एल राय के साथ जिसके बारे में मीडिया में ख़बर आ रही हैं वही पहली फ़िल्म अतरंगी रे, हैं जिसके रिलीज़ डेट की अभी घोषणा नही हुई हैं ।




इसके अलावा अक्षय कुमार की आनेवाली फ़िल्म बेलबॉटम जो कि अगले महीने रिलीज़ हो रही हैं इसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता, और हुमा कुरैशी हैं।

साथ ही राम सेतु और बच्चन पांडे भी आने वाली फिल्म हैं।


निष्कर्ष -


अक्षय कुमार बॉलीवुड के काफ़ी बिज़ी स्टार हैं उनकी फिल्में लाइन से रिलीज़ होने वाली हैं। इस पोस्ट में हमने रक्षाबंधन के बारे में जानकारी देने की कोशिश किया हैं। 

क्या आप अक्षय कुमार की फिल्में देखना पसंद करते हैं क्या ख़ास होता हैं उनकी फिल्मों में कमेंट ज़रूर करें।।


आशा करता हु ये पोस्ट आपके लिए Informative हो सकता हैं पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट ज़रूर करें।।


साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें Instagram पे पूछ सकते हो, हम आपके सारे सवालों का ज़बाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे । और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं और बॉलीवुड करियर से जुड़े बहुत सारे वीडिओज़ देख सकते हो और उसका लाभ उठा सकते हो।।


धन्यवाद

रवि. यू. यादव

जय हिंद



लेबल: , ,

शनिवार, 19 जून 2021

The First Actor Who Did Acting in Film | First Actor of India | Which is The First Film of India ?

Welcome To Bollywood Help Center


नमस्कार दोस्तों , आज इस पोस्ट में बात करेंगे भारत और बॉलीवुड के पहले एक्टर जिन्होंने पहली बार फ़िल्म में काम किया। कौन थे वो और किस फ़िल्म में काम किया था पूरे विस्तार से जानेंगे।।


The First Actor Who Did Acting in Film | First Actor of India | Which is The First Film of India ?



Bollywood के पहले एक्टर्स


जब भी बात आती हैं बॉलीवुड या यूं कहें भारत के पहले एक्टर की तो ये चार नाम उभरकर सामने आता हैं। क्योंकि ये चारों ने जिस फ़िल्म में काम किया था वो भारत की पहली फीचर फिल्म मानी जाती हैं । उनका नाम हैं दत्तात्रेय दामोदर डाबके , अन्ना सालुंके, बालचंद्र फ़ाल्के और गजानन वासुदेव साणे।।
ये वो चार नाम हैं जिन्हें भारत के पहले एक्टर का दर्जा प्राप्त हैं। ये चारों भारत के महाराष्ट्र प्रान्त के रहने वाले हैं। 


किस फ़िल्म में किया था काम ?


दादासाहेब फ़ाल्के ने 1911 में लाइफ़  ऑफ  क्राइस्ट फ़िल्म बॉम्बे के एक थिएटर में देखा था उसके बाद उन्होंने भारत मे फ़िल्म बनाने की सोची। 1912 में वो फ़िल्म निर्माण की तकनीक सीखने के लिए दो सप्ताह के लिए लंदन गए और वापस आने के बाद उन्होंने फ़ाल्के फिल्म्स की शुरुआत की।


उन्होंने विदेशों से खासकर अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इंग्लैंड से फ़िल्म बनाने के लिए उपकरण का आयात किया। उन्होंने एक्टर की तलाश के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया। सबसे अहम बात ये थी कि उस समय कोई महिला फ़िल्म में काम करने के लिए तैयार नही थी। जिसके कारण पुरुष ही उस फिल्म में महिला का किरदार भी निभाया।


फ़िल्म का नाम था राजा हरिश्चन्द्र जो एक मूक ( Silent ) फ़िल्म थी जिसे हिंदी, मराठी, और इंग्लिश में बनाई गई थी। हालांकि ये भारत की पहली फ़िल्म थी इस लिहाज़ से ये चारों एक्टर्स ने इस मे काम किया था इसलिए ये चारों भारत और यू कहे कि बॉलीवुड के पहले एक्टर्स माने जाते हैं।

The First Actor Who Did Acting in Film | First Actor of India | Which is The First Film of India ?




फ़िल्म के Cast & Crew क्या था ? 


दादासाहेब ने फ़िल्म के बहुत सारी जिम्मेदारी संभाल रखी थी वे फ़िल्म के पटकथा, संपादन, और निर्देशन खुद किया था साथ ही, मेकअप , और सारे टेक्निकल काम के वे प्रभारी भी थे। फ़िल्म के कैमरामैन थे त्रियंबक बी. तेलंग। 


फ़िल्म का निर्माण और लंबाई


फ़िल्म छह महीने और 27 दिनों में तैयार की गई थी। फ़िल्म की पूरी लंबाई 3700 फ़ीट और 1100 मीटर की थी। ये फ़िल्म चार रील की थी।।


फ़िल्म कब और कहाँ रिलीज़ हुई थी ?

21 अप्रैल 1913 को फ़िल्म का प्रीमियर ओलंपिया थिएटर बॉम्बे में किया गया था और फ़िल्म को 3 मई 1913 को कोरोनेशन थिएटर मुम्बई में रिलीज़ किया गया था। इस तरह ये भारत की पहली Full Lenth फ़िल्म मानी जाती हैं। इस तरह भारत मे फ़िल्म निर्माण का रास्ता तय हुआ। हालांकि इस फ़िल्म का केवल पहला और आख़िरी रील ही संग्रहालय में सुरक्षित हैं।


फ़िल्म को लेकर ममतभेद


कुछ फ़िल्म के इतिहासकार दादासाहेब तोने की मूक फ़िल्म श्री पांडुलिक जो 18 मई 1912 को रिलीज़ हुई थी भारत की पहली फ़िल्म मानते हैं।
लेकिन भारत सरकार राजा हरिश्चन्द्र को भारत की पहली फ़िल्म का दर्जा दिया हैं।।


निष्कर्ष-

आज इस पोस्ट में हमने जाना कि भारत के पहले एक्टर्स कौन थे और किस फ़िल्म में काम किया था। राजा हरिश्चन्द्र पहली फ़िल्म हैं और इसमें काम करने वाले एक्टर्स भारत के पहले एक्टर्स माने जाते हैं। हालांकि ये भारत में फ़िल्म की शुरुआत मानी जाती हैं जो दादासाहेब फ़ाल्के के द्वारा शुरू की गई थी। इसलिए आज भी दादासाहेब फाल्के अवार्ड बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवार्ड माना जाता हैं। और हर एक्टर का सपना होता हैं इस अवार्ड को पाने का।।



आशा करता हु ये पोस्ट आपके लिए Informative हो सकता हैं पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट ज़रूर करें।।



साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें Instagram पे पूछ सकते हो, हम आपके सारे सवालों का ज़बाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे । और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं और बॉलीवुड करियर से जुड़े बहुत सारे वीडिओज़ देख सकते हो और उसका लाभ उठा सकते हो।।



धन्यवाद

रवि. यू. यादव

जय हिंद











लेबल: , ,

रविवार, 13 जून 2021

Top Three Way To Become An Actor In Bollywood | बॉलीवुड में एक्टर बनने के तीन रास्ते

Welcome To Bollywood Help Center


नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं बताउँग टॉप तीन रास्ते जिसको अपनाकर हर कोई बॉलीवुड में एक्टर बन सकता है। कोई भी बड़ा एक्टर इन रास्तों को अपनाकर ही एक्टर बना हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से।


Top Three Way To Become An Actor In Bollywood | बॉलीवुड में एक्टर बनाने के तीन रास्ते



Bollywood  ग्लैमर से भरा हुआ एक ऐसा फील्ड हैं जिसमें हर कोई अपना मुक़ाम बनाना चाहता हैं जिसे शोहरत से प्यार हैं। यहाँ हर दिन हज़ारों लोग रोज अपने सपनों को साकार करने के लिए आते हैं लेक़िन अगर सफलता की बात करें तो इसका परसेंटेज बहुत ही कम हैं। मुश्किल से 5% ऐसे होते हैं जो उस मुकाम को हासिल कर पाते हैं।


बाकी में ज़्यादातर लोग असफ़ल रहते हैं या फिर पूरी ज़िंदगी इस आस में गुज़ार देते हैं कि शायद कभी उन्हें उनकी मनचाही मंज़िल मिल जाये।


ऐसा नही हैं कि उन्हें काम नही मिलता हैं या वो काम नही करते हैं लेक़िन फिर भी वो उस मुक़ाम तक नही पहुच पाते है आखिर ऐसा क्यों होता हैं ? तो चलिए एक एक स्टेप करके जानते हैं कि किस तरह बॉलीवुड में आप एक एक्टर के तौर पे शुरुआत कर सकते हैं ?

इन तीन तरीकों से आप बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर सकते हो। 


Top Three Way To Become An Actor In Bollywood | बॉलीवुड में एक्टर बनाने के तीन रास्ते



01. अपनी मेहनत और टैलेंट के बदौलत


बॉलीवुड में अगर आपका भी सपना हैं अपना खुद का मुक़ाम हासिल करने का और आपका कोई गॉडफादर नही हैं तो भी आप अपने मुक़ाम तक पहुच सकते हो बस आपको मेहनत करने का जज़्बा होना चाहिए, ज़िद और जुनून होना चाहिए। क्योंकि कहा जाता हैं कि जब मनुष्य ज़ोर लगता हैं तो पत्थर भी पानी बन जाता हैं । जब आपका कोई पहचान नही हैं तो आपको बहुत ज़्यादा मेहनत करनी होगी। ये कुछ स्टेप्स आपको करनी होगी।


एक्टिंग की बारीकियों को समझे


आपको एक्टिंग की बारीकियां सीखना होगा इसके लिए आप थिएटर क्लास या कोई अच्छी एक्टिंग क्लास को जॉइन करना चाहिए। जहां से आप एक्टिंग को समझ सको। उसके बाद आपको हमेशा सोते जागते एक्टिंग ही दिमाग मे चलना चाहिए। खासकर आपको Characterisation, Improvisation, Observation, Dialogue Delivery, Continuity, Dictions, को अच्छी तरह समझना चाहिए। ये एक्टिंग के बेसिक और पावरफुल पार्ट है जिसे अगर आप समझ लेते हो तो आप कोई भी एक्टिंग आसानी से कर सकते हो। इसके लिए आप जैसा मैंने बताया हैं एक्टिंग क्लास या थिएटर क्लास ले सकते हो।।


ऑडिशन को फेस करना


नए एक्टर जिन्हें कोई पहचान नही है उनके लिए सबसे आसान तरीका है Audition को फेस करना। रोज मुम्बई में कही न कही खासकर अंधेरी वेस्ट में, लक्ष्मी इंडस्ट्रियल स्टेट से लेकर श्रीजी होटल के बीच, और आराम नगर, साथ बुंगला, चार बुंगला इन सारे जगहों पे रोज ऑडीशन होता ही रहता हैं आपको रोज नए नए ऑडिशन को फेस करना चाहिए।


ऑडिशन फेस करने के फ़ायदे


ऑडिशन फेस करने से आपको काम मिलने की संभावना 90% तक बढ़ जाता हैं और साथ ही आपको एक्टिंग की समझ बढ़ती है आपके अंदर अगर Hesitation हैं तो वो भी खत्म होता हैं। इसके अलावा आप रोज जब नए नए ऑडिशन देते हो तो आपका फ्रेंड सर्किल भी बढ़ता हैं जिससे आपको काम मिलने में भी आसानी होती हैं।


उपर्युक्त ये सबसे बेहतर और आसान रास्ता हैं नए लोगों के लिए एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए। इसमें आपको न कोई पहचान और न ही किसी की हेल्प की ज़रूरत होती हैं ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपना मुक़ाम हासिल किया हैं जो आउटसाइडर थे। जिनकी कोई पहचान या Godfather नही था। और ऐसे लोग जो अपने दम पर अपना मुकाम हासिल करते हैं वो ज़्यादा सफ़ल भी होते हैं ।


Top Three Way To Become An Actor In Bollywood | बॉलीवुड में एक्टर बनाने के तीन रास्ते



02. खुद फिल्मे प्रोड्यूस करके


ये भी एक तरीका हैं एक्टिंग में करियर बनाने का। ऐसे कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे जिन्होंने खुद फिल्मे बनाई है  और आज वो एक सफल एक्टर हैं बशर्ते आपके अंदर एक्टिंग स्किल्स का होना ज़रूरी हैं।


आपको लगता हैं कि आप एक्टिंग जानते हो या कर सकते हो लेकिन आपको प्लेटफार्म नही मिल रहा हैं तो आप इस रास्ते को अपना सकते हो अगर आप सक्षम हो पैसे ख़र्च करने में तो।

क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो By Birth एक्टर होते हैं वे कही से कोई एक्टिंग की शिक्षा नही लेते हैं फिर भी अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं लेकिन उन्हें मौक़ा नही मिल पाता हैं तो ऐसे लोगों के लिए ये अच्छा रास्ता हो सकता है ।

Ability is little Account Without Opportunity


लेकिन इस रास्ते को वही लोग अपना सकते हैं जो एक्टिंग जनता हो चाहे वो By Birth एक्टर हो या फिर कही से सीखा हो और साथ मे उनके पास फ़िल्म प्रोड्यूस करने की क्षमता हो।


रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं आपको पता होगा उनके पिता ने ख़ुद के पैसे से यशराज के साथ बेटे को बैंड बाजा बारात से लांच किया था। उनके अंदर टैलेंट था इसलिए आज वो स्टार हैं।।


दूसरी तरफ ऐसे भी बहुत सारे स्टार हैं जिन्होंने अपने स्टारडम के दम पे बेटे बेटियों को मौक़ा तो दिला देते हैं लेक़िन वो सफल नही होते हैं क्योंकि उनके अंदर टैलेंट नही होता हैं। जैसे - मिमोह चक्रवर्ती, पुरु राजकुमार, कुमार गौरव, ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जिन्हें  मौक़ा तो बड़े प्लेटफार्म से मिला लेक़िन वो अपने आप को साबित नही कर पाये।।


Top Three Way To Become An Actor In Bollywood | बॉलीवुड में एक्टर बनाने के तीन रास्ते



सोशल मीडिया के सहारे


आज ज़माना बदल गया हैं पूरी दुनिया डिजिटल हो गई हैं आज सोशल मीडिया का बोलबाला हैं। अगर आपको लगता हैं कि आपके अंदर वो एक्टिंग काबलियत हैं लेक़िन आपको मौक़ा नही मिल पा रहा हैं मेहनत करके भी तो आप इस स्टेप को अपना सकते हैं। 


बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने टैलेंट को सोशल मीडिया के सहारे लोंगो तक पहुँचाया हैं और उन्हें मौक़ा भी मिला हैं अभी हाल ही में एक न्यूज़ आयी थी कि टॉप YouTuber कैरी मिनाती को अमिताभ और अजय देवगन के साथ May Day फ़िल्म में काम करने का मौक़ा मिला हैं। ये उनका टैलेंट ही हैं जिसे वो सोशल मीडिया के सहारे लोगों तक पहुँचाया।।


बहुत सारे लोगों की Tik Tok जैसे प्लेटफार्म से भी काम मिला हैं। बस आपको अपने हुनर को दुनिया के सामने लाना हैं। और आज तो बहुत सारे प्लेटफार्म Available हैं जहाँ आप अपने हुनर का लोहा मनवा सकते हो।


अगर आपके अंदर एक्टिंग का या किसी भी कला का हुनर हैं तो आप मोहताज़ नही हैं। बिना खर्चे के आप सोशल प्लेटफार्म को उपयोग करके अपने सपने को साकार कर सकते हो।।


लेक़िन हर जगह एक बात का होना ज़रूरी हैं आपके अंदर Extara Ordinary  Talent होना चाहिए तभी आप किसी भी स्टेप को फॉलो करके एक सफ़ल एक्टिंग करियर बना सकते हो। नही तो एक्टर तो बहुत हैं लेक़िन स्टारडम सबके पास नही हैं उसके लिए Extara Ordinary आपको होना ही पड़ेगा। फिर कोई भी आपको आपके मंज़िल तक पहुचने से नही रोक सकता। 


साथ ही आपके पास धैर्य, काम करने की लगन, ज़िद, अपने काम के प्रति ईमानदार, होना पड़ेगा तभी उपर्युक्त सारे स्टेप्स कामगर होगा। कहते हैं ना 


      मान लो तो हार हैं और ठान लो तो जीत


निष्कर्ष-

आज ग्लोबल होती दुनिया में कुछ भी असंभव नही हैं चाहे कोई भी फील्ड हो , आज ही नही सदियों से कुछ भी नामुमकिन नही हैं अगर आपने ठान लिया तो। आपने दशरथ मांझी का नाम सुना होगा जिन्होंने आने ज़िद और लगन से पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था।

बस एक लाइन अपने ज़ेहन ने बैठा लीजिए आपको सफ़ल होने से कोई नही रोक सकता।


      जबतक तोड़ेंगे नही तबतक छोड़ेंगे नही


आशा करता हु ए पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता हैं आप बताओ कि आपके लिए कौन सा रास्ता अच्छा हो सकता हैं। कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताये।।


साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें Instagram पे पूछ सकते हो, हम आपके सारे सवालों का ज़बाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे । और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं और बॉलीवुड करियर से जुड़े बहुत सारे वीडिओज़ देख सकते हो और उसका लाभ उठा सकते हो।।


धन्यवाद

रवि. यू. यादव


जय हिंद





लेबल: , ,

गुरुवार, 10 जून 2021

बॉलीवुड में कॉल टाइम और पैक अप का क्या मतलब हैं ? What is Call Time And Pack Up In Bollywood And it's Benefit ?

 

Welcome To Bollywood Help Center


नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप सब ? आप सबका बहुत बहुत दिल से धन्यवाद इस प्यार और सपोर्ट के लिए।।

आज इस पोस्ट में बात करेंगे कि बॉलीवुड में कॉल टाइम का क्या मतलब होता हैं और ये वर्ड क्यों इतना महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जो भी इसको मेंटेन करता हैं वो बहुत एक्टर और टेक्नीशियन माना जाता हैं ? तो चलिए जानते हैं विस्तार से।।


बॉलीवुड में कॉल टाइम और पैक अप का क्या मतलब हैं ? What is Call Time And Pack Up  In Bollywood And it's Benefit ?


Bollywood में कॉल टाइम का क्या मतलब हैं What is Call Time  In Bollywood ?


जैसा कि आप नाम से समझ सकते हो कॉल टाइम यानी कि बॉलीवुड में जो लोग कम करते हैं उनको शूटिंग, रिकॉर्डिंग, किसी प्रकार का काम जब होता हैं तो उसको एक कॉल टाइम दिया जाता हैं मतलब की अगर कल सुबह 7.00 am का कॉल टाइम हैं यानी कि 7.00 बजे आपको किसी भी हालत में आपको सेट पे पहुचना होगा चाहे आप एक्टर हो या टेक्नीशियन ।



कॉल टाइम का इतना क्यू महत्व हैं ?


कॉल टाइम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं बॉलीवुड में क्योंकि कॉल टाइम हर एक्टर और टेक्निशियन को दिया जाता हैं जो भी डायरेक्टर के द्वारा निर्धारित होता हैं ।

चलिए एक उदाहरण से समझते हैं कि ये क्यों इतना महत्वपूर्ण हैं। मान लो आप एक एक्टर को सुबह 0.700 बजे का कॉल टाइम दिया गया हैं सारा सेटअप तैयार हैं सारे टेक्नीशियन सेट पे मौजूद है यू कहे तो सारी तैयारी हैं लेकिन आप 7 बजे के बदले 9 बजे सेट पर आते हो तो क्या होगा ?



बॉलीवुड में कॉल टाइम और पैक अप का क्या मतलब हैं ? What is Call Time And Pack Up  In Bollywood And it's Benefit ?


01. बॉलीवुड में सारे काम शिफ्ट के अनुसार होता हैं आठ घंटे का एक शिफ़्ट होता हैं और शिफ़्ट के अनुसार ही सभी को पेमेंट किया जाता हैं अगर एक बड़े बजट की फ़िल्म हैं तो आपके दो घंटे लेट होने से लाखों का नुक़सान हो जाएगा। क्योंकि काम हो न हो जो सेट पे हैं उनको पेमेंट करना ही होगा। जो प्रोड्यूसर कभी बर्दास्त नही करना चाहता है । 


02. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, के नज़र में आपकी छवि ख़राब होगी तो फिर वो दुबारा आपको काम के लिए नही बुलाएंगे। जिससे आपको काम नही होगा और काम नही होगा तो आप सोच सकते हो आगे


03. जो लोग एक्टिव थे काम के लिए वो फिर आलसी हो जाएंगे इंतज़ार करते करते

कॉल टाइम को मेंटेन करने के फ़ायदे


 



मान लो आप एक नए एक्टर हो या टेक्निशियन हो, आपको अभी काम की पूरी जानकारी भी नही हैं लेक़िन अगर आप हमेशा कॉल टाइम को मेंटेन करते हो तो आपको काम ज़्यादा मिलने की संभावना रहेगी क्योंकि बहुत सारे डायरेक्टर प्रोड्यूसर ऐसे हैं जो चाहते हैं कि हमारे साथ काम करने वाला समय का पाबंद हो, भले उसे Experience कम हो। ताकि उनका समय और पैसे दोनों की बचत होती हैं।।

आप खुद सोचो अगर आप एक प्रोड्यूसर हो, और आपने किसी ऐसे एक्टर को साइन किया हैं जो रोज़ समय पर नही आता हैं आपको रोज उसके कारण काफ़ी नुकसान होता हैं तो आप क्या करोगे ? 

इसलिए अगर आप बॉलीवुड में एक अच्छे मुक़ाम को हासिल करना चाहते हो तो आपको कॉल टाइम को हमेशा मेंटेन करना चाहिए।।

बॉलीवुड में कॉल टाइम और पैक अप का क्या मतलब हैं ? What is Call Time And Pack Up  In Bollywood And it's Benefit ?



पैक अप का क्या मतलब हैं ?

जब भी कोई फ़िल्म, सीरियल, या वेबसेरीज़ या कोई भी प्रोजेक्ट की शूटिंग होती हैं तो जब शूटिंग पूरी तरह से खत्म हो जाता हैं उस दिन का तो डायरेक्टर Pack Up बोलता हैं जिसका मतलब होता हैं कि आज की शूटिंग कम्पलीट हो गई हैं।

Pack Up बोलने का किसको अधिकार हैं ?


Pack Up बोलने का अधिकार केवल और सिर्फ केवल डायरेक्टर को होता हैं क्योंकि डायरेक्टर को कप्तान कहा जाता हैं। किसी भी शूटिंग के सेट पे डायरेक्टर सर्वेसर्वा होता हैं। इसलिए डायरेक्टर के सिवा Pack Up कोई और नही बोल सकता हैं।

निष्कर्ष :-

बॉलीवुड में काम करने वाला कोई भी सख्स चाहे वो कोई भी काम करता हो, उसे इस दो वर्ड को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए और इसका इस्तेमाल करना चाहिए ताकि वो एक सफ़ल मुक़ाम हासिल कर पाये।।

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प हुआ हो तो आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं और बॉलीवुड करियर से संबंधित वीडियो देखने के लिए हमारे You Tube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं साथ ही किसी तरह का सवाल हो तो हमे Instagram पे पूछ सकते हो हम आपके सारे सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।।

जय हिंद
धन्यवाद
रवि. यू. यादव




लेबल: , , ,

सोमवार, 7 जून 2021

सलमान खान की राधे हिट या फ्लॉप | Radhe Box Office Collection

 Welcome To Bollywood Help Center


नमस्कार दोस्तों,आज इस पोस्ट में बात करेंगे फ़िल्म राधे के बारे में , आखिर क्यों फ़िल्म ने अच्छा बिज़नेस नही किया है ? क्या सलमान खान का स्टारडम ख़त्म हो गया हैं ? तो चलिए जानते हैं पूरे विस्तार से।


सलमान खान की राधे हिट या फ्लॉप | Radhe Box Office Collection


राधे योर मोस्ट वांटेड भाई


सलमान खान और दिशा पाटनी अभिनीत फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई   13 मई को विदेशों में 700 से 800 स्क्रीन के साथ साथ Zee5 पे भी एक साथ रिलीज़ की गई थी।  फ़िल्म के बारे में सोशल मीडिया में तरह तरह के न्यूज़ आपको देखने, और पढ़ने को मिल जाएंगे।।


राधे 2021 की एक एक्शन फिल्म हैं  जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया हैं इस फ़िल्म को ईद के मौके पर रिलीज़ किया गया था। 


इस फ़िल्म को तीन प्रोडक्शन मिलके निर्माण किया हैं सलमान खान फिल्म्स, सोहेल खान प्रोडूक्शन्स और रील लाइफ प्रोडूक्शन्स ने मिलके बनाया हैं जो क्रमशः सलमान खान, सोहेल खान, और अतुल अग्निहोत्री की तीन अलग  अलग प्रोडक्शन हैं


Why Most of the People Boycotting Salman Khan



सलमान खान की राधे हिट या फ्लॉप | Radhe Box Office Collection
Image Source - Instagram

फ़िल्म की लागत 


अगर हम फ़िल्म के लागत की बात करें तो इस फ़िल्म के निर्माण पर लगभग 200 करोड़ खर्च किया गया हैं जो कि एक बड़े बजट की फ़िल्म हैं। 


बॉक्स आफिस कलेक्शन


अगर बॉक्स आफिस कलेक्शन की बात करे तो फ़िल्म भारत में केवल तीन सिनेमाघरों में ही रिलीज़ किया गया हैं । ये तीनों सिनेमाघर त्रिपुरा में हैं। भारत में तीन हॉल से लगभग 62000 की मात्रा कमाई हुई हैं।


वही फ़िल्म विदेशों में अच्छी कमाई की हैं । 18 करोड़ की कमाई फ़िल्म अभी तक कर चुकी हैं जिसमे 50% अकेले दुबई से किया हैं लेक़िन अब कमाई की रफ़्तार की कम होने लगी हैं ट्रेड जानकर की माने तो ओवरसीज़ से ज़्यादा से ज़्यादा 20 करोड़ तक कि कमाई हो सकती हैं।


फ़िल्म यूनाइटेड अरब अमीरात और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से अच्छी कमाई अबतक किया हैं । यूएई में 50% थिएटर क्षमता के साथ रिलीज़ किया गया था।।


ओपनिंग डे पर फ़िल्म Radhe Your Most Wanted Bhai ने वर्ल्डवाइड  4 करोड़ 24 लाख कलेक्शन किया था।।


सलमान खान की राधे हिट या फ्लॉप | Radhe Box Office Collection
Image Source - Instagram

IMDB रेटिंग 


IMDB की रेटिंग की बात करें तो इस फ़िल्म को 1.8/ 10 में दिया गया हैं जिसे एक औसत माना जा सकता हैं। 


Zee5 के पास राधे का सारा राइट्स


Zee5 ने फ़िल्म राधे के सारे राइट्स 230 करोड़ में खरीद लिया था। फ़िल्म OTT प्लेटफार्म पे भी एक साथ ही रिलीज़ किया गया था जहाँ अभी तक लगभग 45 लाख तक लोगों ने देखा हैं।


समीक्षा (Public Review)


अगर फ़िल्म की लोगों के द्वारा दी गई रिव्यु की बात करें तो मिश्रित प्रीतिक्रिया हैं। कई सारे लोंगो का कहना हैं कि फ़िल्म की स्टोरी कुछ भी नही हैं वही स्टोरी तो तोड़ मरोड़ किया हैं जिसके कारण से बहुत लोग फ़िल्म की अच्छी नही बात रहे है।

वही दूसरी ओर सलमान खान के फैंस इसे अच्छी फिल्म बात रहे हैं कमाल आर खान ने कहा हैं कि 200 करोड़ की राधे और 2 करोड़ की देशद्रोही दोनों की IMDB रेटिंग एक हैं तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हो।।


निष्कर्ष



मैंने भी फ़िल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई देखी हैं मुझे भी फ़िल्म कुछ खास नही लगी क्योंकि स्टोरी के नाम पे कुछ भी नही हैं हां फ़िल्म की मेकिंग अच्छी हैं लोकशन काफी अच्छे है और दिशा पाटनी फ़िल्म में काफी ग्लैमरस लगी हैं।


आपकी क्या राय हैं फ़िल्म कैसी है ज़रूर कमेंट करके बताये।।


ओवरआल बात करें तो फ़िल्म लागत से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हैं। और ये कमाई और हो सकती थी अगर पूरे भारत में फ़िल्म रिलीज़ होती तो।। इस फ़िल्म को देखने के बाद ये ज़रूर कह सकते हैं कि स्टार के नाम पे कुछ भी परोस दिया जाता हैं।।


अगर आप बॉलीवुड करियर से सम्बंधित वीडियो पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है। साथ ही अगर कोई सवाल हो तो इंस्टाग्राम पे पूछ सकते हैं 


जय हिन्द 

धन्यवाद 

रवि यु. यादव 



 

लेबल: , ,

शनिवार, 5 जून 2021

आख़िर करणी सेना पृथ्वीराज का क्यों कर रही हैं विरोध | Why Karni Sena Opposing Prithviraj


Welcome To Bollywood Help Center


नमस्कार दोस्तों,आज इस पोस्ट में बात करेंगे अक्षय कुमार की आनेवाली फ़िल्म पृथ्वीराज के बारे में । आख़िर फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले क्यों विवादों में घिर गया है ? क्यों करणी सेना इस फ़िल्म का विरोध कर रही हैं ?


आख़िर करणी सेना पृथ्वीराज का क्यों कर रही हैं विरोध | Why Karni Sena Opposing Prithviraj
Image Source - Google 



करणी सेना क्यों कर रही हैं विरोध


करणी सेना राजपूत Comminuty के द्वारा बनाई गई संगठन हैं जो राजपूत समाज के ख़िलाफ़ किसी भी कदम का हमेशा विरोध करती रहती हैं। इससे पहले भी कई बार बहुत सारी फिल्मों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया हैं यहाँ तक को कई जाने भी गई हैं।


अब नया मुद्दा हैं फ़िल्म पृथ्वीराज का। करणी सेना द्वारा बताया जा रहा हैं कि फ़िल्म का नाम यानी कि फ़िल्म का टाइटल को पृथ्वीराज के पूरे नाम मे बदल दिया जाए क्योंकि ये उनका अपमान हैं।।


साथ ही वो रिलीज़ से पहले फ़िल्म के स्क्रीनिंग की भी मांग कर रहे हैं। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी अपना  बॉलीवुड डेब्यु कर रही हैं । 



आख़िर करणी सेना पृथ्वीराज का क्यों कर रही हैं विरोध | Why Karni Sena Opposing Prithviraj
Image Source - Instagram 



क्या हैं करणी सेना का पक्ष 


करणी सेना के युवा विंग अध्यक्ष और फ़िल्म निर्माता सुरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि फ़िल्म महान पृथ्वीराज चौहान पे आधारित हैं तो फ़िल्म का नाम केवल पृथ्वीराज कैसे हो सकता हैं ? उन्होंने कहा कि फ़िल्म के टाइटल को उनके पूरे नाम में बदल दिया जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए।।


करणी सेना ने दिया धमकी



करणी सेना ने कहा हैं कि वे हमारी बातें मानें और फ़िल्म का टाइटल बदले और साथ ही रिलीज़ से पहले फ़िल्म का स्क्रीनिंग करे। आगे उन्होंने कहा हैं कि अगर हमारी बातें नही मानी जाती हैं तो परिणाम भुगतने पड़ेंगे साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि पद्मावत के दौरान लीला भंसाली के साथ जैसा हुआ था उसके लिए भी तैयार रहना चाहिए। अभी तक फ़िल्म के मेकर की तरफ़ से कोई ज़बाब नही आया हैं।।


आख़िर करणी सेना पृथ्वीराज का क्यों कर रही हैं विरोध | Why Karni Sena Opposing Prithviraj
Image Source - Instagram



फ़िल्म की पृष्ठभूमि 


ये फ़िल्म महान पृथ्वीराज के जीवन और पराक्रम पर आधारित है यशराज के बैनर तले बन रही ये फ़िल्म ये बड़े बजट की फ़िल्म हैं।


इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ साथ सोनू सूद और संजय दत्त भी आपको दिखाई देंगे। फ़िल्म में मानुषी संयोगिता के किरदार में हैं जो पृथ्वीराज की प्रेमिका थी।। फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं चंद्रप्रकाश द्विवेदी और प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं।।


किस किस फ़िल्म का विरोध किया हैं अभी तक


अभी तक कई फिल्मों को लेकर करणी सेना ने विरोध और प्रदर्शन कर चुके हैं।


पद्मावती


2017 में पद्मावती को लेकर विरोध किया गया था जिसमे पद्मावत के कैरेक्टर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और  काफ़ी विवाद भी हुआ था साथ ही दीपिका पादुकोण को करणी सेना के द्वारा धमकी भी दिया गया था।।


तांडव


अमेज़ॉन प्राइम की वेबसेरीज़ तांडव को लेकर भी काफ़ी विवाद हुआ था क्योंकि इसमें हिन्दू देवता को लेकर टिपण्णी किया गया था । यहाँ तक कि करणी सेना के अजय सेंगर ने कहा था जो भी हिन्दू के भगवान के बारे में टिप्पणी किया हैं उसका जीव काट कर लाएगा उसको 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा।।


लक्ष्मी बम

अक्षय कुमार की फ़िल्म लक्ष्मी बम जिसका नाम बदल कर बाद में लक्ष्मी रख दिया गया। इस फ़िल्म को लेकर भी करणी सेना का काफी रोष झेलना पड़ा था क्योंकि बम को शब्द था वो कही न कही हिन्दू Ideology को खराब कर रहा है  ऐसा उनका कहना था और काफ़ी विवाद के बाद अंततः फ़िल्म का नाम लक्ष्मी रख दिया गया था।।


जोधा अकबर


2008 में जोधा अकबर को लेकर भी विरोध किया गया था यहाँ तक कि कोई सिनेमा हॉल फ़िल्म को रिलीज के लिए तैयार नही था। करणी सेना का कहना था कि फ़िल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया हैं क्योंकि जोधा अकबर की पत्नी नही थी।। फ़िल्म को लेके काफ़ी विरोद प्रदर्शन किया गया था


वीर


इस फ़िल्म को लेकर भी करणी सेना ने विरोध किया था यहाँ तक सलमान खान के पोस्टर को भी जलाया गया था और कई सिनेमा घर को भी बंद कराया था । 


उनका कहना था कि इस फ़िल्म कई सीन में उनके कम्युनिटी

को बदनाम किया गया हैं।।





निष्कर्ष

जैसा कि उपर्युक्त पोस्ट में आपने जाना कि किस तरह जब भी कोई Historical फ़िल्म बनती हैं और उसमें हिन्दू कल्चर या राजपूत कम्युनिटी के बारे में कुछ गलत दिखया जाता हैं तो करणी सेना हमेशा उसका विरोध करती हैं।। चलो कोई तो हैं जो हिन्दू कल्चर को लेकर सजग रहता हैं । 


कभी कभी जान बुझकर भी फ़िल्म मेकर ऐसा करते हैं फ़िल्म में ताकि फ्री में पब्लिसिटी हो सकें जो कि बिल्कुल गलत हैं।।

आप क्या सोचते हैं इस तरह का विरोध सही हैं या ग़लत है कमेंट करके ज़रूर बताये।।


धन्यवाद

रवि यू. यादव









लेबल: , ,