गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

How To Use Blocking & Business In Acting ? Blocking Aur Business Acting Mein Kaise Use Karein ?

हेलो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे Blocking & Business के बारे में। क्या हैं ब्लॉकिंग और बिजनेस ? एक्टिंग में इसका क्या रोल हैं। नए एक्टर के लिए ब्लॉकिंग और बिजनेस क्यों इतना ज़रूरी हैं ? 

क्या हैं ब्लॉकिंग और बिजनेस ?

How To Use Blocking & Bussiness In Acting ? Blocking Aur Bussiness Acting Mein Kaise Use Karein ?
                        Blocking & Business


एक्टिंग के फील्ड में Blocking & Bussiness एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट हैं जो हर नए एक्टर को जानना ज़रूरी हैं । क्योंकि आप जो भी एक्टिंग करते हो वो blocking & business के अंदर ही करते हो। अगर आपको इसकी सही जानकारी नही हैं तो आप डायरेक्टर के निर्देश को अच्छे से समझ ही नही पाओगे जिसके कारण आपकी एक्टिंग में वो निखार नही आएगा। 

घर से करें बॉलीवुड की तैयारी


Shakespeare के अनुसार इस दुनिया मे हर एक इंसान अपने आप मे एक एक्टर हैं। और वो पूरी ज़िंदगी एक्टिंग ही तो करता हैं।लेक़िन ज़्यादातर लोग रील लाइफ की एक्टिंग को ही एक्टिंग समझते हैं। हर एक्टर अपना बेस्ट परफॉरमेंस देता हैं फिर भी क्यों कोई सुपर स्टार बन जाता हैं और कोई पूरी ज़िंदगी करैक्टर के लिए भटकता रहता हैं  इसका सबसे बड़ा कारण हैं Acting की बारीकियों की अच्छी समझ नही होना।।


और हा बहुत सारे लोग Luck Factor भी मानते हैं क्योंकि Bollywood में Luck Factor को ज़्यादा लोग मानते हैं। अगर आप इस successful एक्टर बनाना चाहते हो तो आपको एक्टिंग की सारी बारीकियों को गहराई से समझना चाहिए।। वैसे तो एक्टिंग बहुत बड़ा चैप्टर हैं जिसको एक बार में चाहे क्लास करके या Theater करके नही समझा जा सकता हैं। इसको समझने के लिए आपको प्रैक्टिकल काम यानी कि एक्टिंग करके ही सिख और समझ सकते हो। 


Blocking -

ब्लॉकिंग और बिज़नेस ये दो अलग अलग वर्ड हैं पहले हम ब्लॉकिंग के बारे में जानते हैं।
Acting के फील्ड में ब्लॉकिंग का मतलब हैं एक पहले से निर्धारित किया हुआ दायरा जिसको आप क्रॉस नही कर सकते हो, जबतक की डायरेक्टर का निर्देश न हो। जैसा कि नाम से पता चलता हैं कि Blocking यानी कि आपको ब्लॉक कर दिया जाता हैं जितना बताया जाता हैं उसको आप क्रॉस नही कर सकते हो। एक उदाहरण से समझते हैं।


मान लो आप एक एक्टर हो और आपको डायरेक्टर ने एक सीन दिया हैं जिसे आपको परफॉर्म करना हैं। 
सीन हैं कि आपको फ्रेम के बाहर से बाइक से एंटर करना हैं फ्रेम में और 100 मीटर तक गाड़ी चलाना हैं फिर गाड़ी को बंद करना हैं और गाड़ी से उतर कर घर के अंदर जाना हैं


अब ये जो फ्रेम में एंटर करना और ठीक 100 मिटर पर गाड़ी को रोक देना ये आपका ब्लॉक हो गया। अगर आपने 100 मीटर से थोड़ा भी क्रॉस किया तो आप फ्रेम से बाहर जा सकते हो क्योंकि फ्रेम पहले से दिए हुए ब्लॉक के अनुसार लगाया गया हैं। जिसके कारण आपका सीन ख़राब हो सकता हैं। इसलिए किसी भी सीन को करने के लिए डायरेक्टर एक ब्लॉक बनाता हैं जिसके अंदर रहकर ही आर्टिस्ट को कम करना होता हैं। अगर आपको इसकी जानकारी रहेगी तो आप बड़ी आसानी से इसे समझ सकते हो और कर भी सकते हो।

Business -


बिज़नेस का मतलब जैसा कि आप सब के दिमाग मे आ रहा होगा पैसे कमाना।। लेक़िन एक्टिंग के फील्ड में बिज़नेस का मतलब हैं बताये हुए ब्लॉक में रहते हुए जो काम आपको करना हैं जैसा कि हमने ऊपर बताया हैं। यहाँ 100 मीटर पे आके गाड़ी रोकना ये ब्लॉक हैं और गाड़ी को ड्राइव करना, गाड़ी को बंद करना, स्टैंड पे लगाना, चावी निकलना और फिर घर के अंदर जाना ये सब आपका बिज़नेस हैं। सिंपल शब्दो मे कहे तो बताये हुए ब्लॉक के अंदर जो एक्ट आप करते हो वो आपका Business हो गया।

अगर आप अपने ब्लॉक और बिज़नेस को अच्छी तरह समझ के अपनी एक्टिंग को करते हो तो आपको रिटेक करने की ज़रूरत नही पड़े गी। और आप किसी भी सीन को बहुत ही  आसानी से कर सकते हो और एक Successful एक्टर आप भी बन सकते हो।।



Conclusion-

इस पोस्ट में मैंने Blocking & Business के बारे में समझने की कोशिश किया हैं जो कि एक्टिंग और एक्टर के लिए अति आवश्यक हैं समझना। अगर आपको इसको समझ के एक्टिंग करोगे तो आप खुद फ़ील करोगे की आपकी एक्टिंग पहले से काफी अच्छी हो रही हैं ।

अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई भी और जानकारी चाहिए तो आप हमे फॉलो कर सकते हो और अपना कमेंट कर सकते हो में यथासंभव  सवाल का ज़बाब देने की कोशिश करूंगा। और आप हमें सोशल सोशल साइट इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्विटर, फेसबुक, और यूट्यूब कही भी मैसेज कर सकते हो। हमें खुशी होगी आपके सवालों का जबाब देकर। 
आप कुछ सुझाव भी हो तो वो भी कमेंट कर सकते हो।।


धन्यवाद 
रवि यू. यादव


लेबल: ,

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

Casting Couch In Bollywood Film Industry | Truth of Bollywood Industry


आज इस पोस्ट में बात करेंगे Casting Couch के बारे में। बॉलीवुड में किस तरह से कास्टिंग काउच किया जाता हैं। और क्या होता हैं कास्टिंग काउच ? और किस तरह इसके ज़रिये लड़कियों का शोषण किया जाता हैं ?

 
Casting Couch In Bollywood Film Industry , Truth of Bollywood Industry


Casting Couch क्या हैं ?

कास्टिंग काउच दो शब्दों से मिलकर बना हैं। कास्टिंग का मतलब आप सब जानते हो होंगे किसी को मौक़ा देना। और काउच का मतलब होता हैं सोफा 

यानी कि इस वर्ड कास्टिंग काउच का पूरा मतलब होता हैं किसी नए ऐक्ट्रेस जो फिल्मो में काम करना चाहती हैं उसको बड़ी फिल्मो में काम देने के बदले जो काम देने वाला हैं उसके साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने को ही कास्टिंग काउच कहा जाता हैं। ये वर्ड ज़्यादातर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही यूज़ किया जाता हैं।

 बॉलीवुड में कास्टिंग काउच क्यो इतना पॉपुलर हैं।

बॉलीवुड एक ग्लैमर फील्ड हैं जहाँ हर रोज हज़ारो लड़के लडकिया आती हैं फिल्मो में काम करने के लिए। जिस प्रकार वहाँ इतनी भीड़ हैं हर कोई चाहता हैं कि उसे जल्दी से जल्दी मौक़ा मिले और वो भी बड़े स्टार की तरह बन जाये। जिसके पास नाम दौलत और शौहरत होता हैं। जो नए लोग आते हैं उनके अंदर धैर्य नही होता हैं वो जल्दी ही सफल होना चाहते हैं। वो अपने टैलेंट के दम पर नही आगे बढ़ना चाहते हैं।

 ख़ासकर लड़किया इस मामले में सबसे ज़्यादा आगे हैं। और कुछ हद तक ये सही भी हैं कि इस टेंडर ऐज में हर कोई चाहता हैं कि उसके पास वो सब कुछ हो जो वो चाहता हैं। इसमें कोई बुराई नही हैं लेकिन उस चीज़ को पाने की चाहत में अपनी limitation को क्रॉस करना कितना सही हैं इसपर सबके अपने अपने विचार हो सकते हैं।

 आख़िर कास्टिंग काउच क्यों होता हैं ?


Casting Couch के कई कारण हैं लेक़िन मुख्य कारण हैं जल्दी सफलता पाने की चाहत जिसके कारण नए एक्ट्रेस किसी भी हद तक जाने से नही चूकते हैं। इसके पीछे एक मानसिकता हैं कि अगर किसी के साथ पर्दे जे पीछे रात गुजार के अगर वो सब कुछ मिलता जिसकी चाहत होती हैं तो क्या फ़र्क़ पड़ता हैं ऐसे कई उदाहरण हैं बॉलीवुड में जिसने इस तरीके से कई एक्ट्रेस नाम और शोहरत हासिल किया हैं  यहाँ मैं किसी का पर्सनली नाम नही लेना चाहता लेक़िन ये बाते सर्वविदित हैं ।

इसी का नाज़ायज़ फ़ायदा भी उठाया जाता हैं बड़े बड़े से छोटे स्तर तक कास्टिंग डायरेक्टर के द्वारा। मैं ख़ुद अपनी आंखों के सामने देखा हैं कि नई लड़किया किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती हैं।

काउच का मुख्य कारण :-

01. एक्टरों की भीड़

02. जल्दी काम पाने की तमन्ना

03. जल्दी नाम दौलत और शोहरत अर्जित करने की चाहत

04. गलत मानसिकता

05. ग्लैमर के आगे अपनी ज़मीर से समझौता


Prachi Desai Reveals About Casting Couch In Bollywood

अभी हाल ही में बॉलीवुड के जानी मानी एक्ट्रेस प्राची देसाई ने कहा था कि उन्हें भी एक बड़ी फ़िल्म में काम करने के बदले Compromise के लिए कहा गया था डायरेक्टर के द्वारा लेक़िन प्राची ने मना कर दिया था। प्राची ने 2006 में राम कपूर के साथ कसम से में लीड भूमिका निभाई थी। उसके बाद 2008 में रोक ऑन फ़िल्म किया था। इस तरह के न जाने कितने किस्से बॉलीवुड में पयाप्त हैं। बॉलीवुड के ये कुछ अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने इस सच का सामना किया हैं।

कंगना रनौत-

कंगना रनौत ने खुद बताया था कि 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने उनके साथ Physical harashment किया था। साथ ही तनु वेड्स मनु के 
ऑडिशन के बाद उन्हें सेक्स के लिए Approach किया गया था।

स्वरा भास्कर -

स्वरा भास्कर ने हालांकि की कभी कोई आवाज़ इसके ख़िलाफ़ नही उठाया लेक़िन उन्होंने कहा था मैंने कई फिल्मों को छोड़ दिया इसकी वज़ह से। जहाँ Compromise के लिए कहा जाता था।

पायल रोहतगी -

इन दिनों सोशल मीडिया में काफी चर्चित रहने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने कहा था कि एक बार बॉलीवुड डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने उनके घर आये बातचीत के लिए। कुछ समय बाद बनर्जी ने कहा कि शर्ट उतारो क्योकि तुम्हारा काफी वज़न बढ़ गया है में देखना चाहता हु की आप करैक्टर के लिए फ़िट हो या नही। और रोहतगी ने डायरेक्टर को घर से जाने के लिए कहा। बाद में पता चला कि वो फ़िल्म से निकाल दिया गया हैं।।

शेर्लिन चौपड़ा -

विवादित फ़िल्म कामसूत्र 3D की हिरोइन शेर्लिन चौपड़ा ने प्रोड्यूसर पे FIR किया था ये कहते हुए की प्रोड्यूसर ने बिना कैमरा के Intimate Scene करने के लिए कह रहा था।।

सुरवीन चावला -

Hate Story 2 की हिरोइन  सुरवीन चावला  ने कहा कि वो लकी रही हैं कि उन्हें बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का शिकार नही होना पड़ा। लेक़िन उन्होंने इसे फेस किया हैं लेक़िन उन्होंने refuse कर दिया था।  और ये साउथ में आम बात हैं।।

ममता कुलकर्णी -

90 के दशक की हिरोइन ममता कुलकर्णी ने फ़िल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी पे आरोप लगाया था कि फ़िल्म चाइना गेट में काम के बदले संतोषी ने उन्हें हमबिस्तर के लिए कहा था। इस बात को समाचार में भी काफ़ी उछाला गया था। 

कल्कि कोचलिन-

कल्कि कोचलिन ने भी आरोप लगाया था कि प्रोड्यूसर उसे invite किया था dinner के लिए साथ मे वो फ़िल्म में काम देने की भी बात किया था अगर उसका प्रस्ताव वो स्वीकार के लेती हैं। लेक़िन कल्कि ने मना कर दिया था।।

सुचित्रा कृष्णमूर्ति -

सुचित्रा कृष्णमूर्ति कृष्णमूर्ति ने भी कहा था कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच एक प्रकार से Open Process हैं जिसका नए एक्ट्रेस के साथ नाज़ायज़ फायदा उठाया जाता हैं।।

टिस्का चौपड़ा -

तारे ज़मीन पर की हिरोइन टिस्का चौपड़ा  ने भी Reveal किया था कि उन्हें Aggrement के समय कहा गया था कि आप तैयार हो फ़िल्म करने को साथ मे पूरे शूटिंग के दौरान आपको उनके( डायरेक्टर ) अनुसार हर काम करना होगा।।

चित्रांगदा सिंह -

चित्रांगदा सिंह ने भी आरोप लगाया था कि फ़िल्म " बाबूमोसाई बन्दूकबाज़" के सेट पे डायरेक्टर ने जान बूझकर बार बार इंटिमेट सीन करने को कहा था ।

इस तरह से बॉलीवुड में ऐसे बहुत उदाहरण हैं । छोटे लेवल से लेकर ऊपर तक कास्टिंग काउच किया जाता हैं। वही कोई फेमस स्टार जब इस बारे में बात करता हैं तब ये न्यूज़ बन जाता हैं। लेक़िन हर रोज़ न जाने कितनों को इस कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता हैं।

इस प्रथा को रोकने के लिए नए कलाकार जो बॉलीवुड में अपना करियर बनाने आती हैं उनको खुद ही सतर्क रहना होगा। और अपने टैलेंट के दम पर काम करने की कोशिश करनी चाहिए।। तभी ये कास्टिंग काउच जैसे प्रचलन से मुक्ति मिलेगी।।

आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कास्टिंग काउच के बारे में और ये किस तरह बॉलीवुड में व्याप्त हैं और इसके कारण न जाने कितनी लड़कियों को इसका शिकार होना पड़ता हैं। ये सुनने में जितना standard शब्द लगता हैं इसके पीछे उतना ही घिनौना काम किया जाता हैं , हम सबको ऐसे रोकने के लिए आगे आना चाहिए । 

धन्यवाद् 
रवि. यु. यादव 












लेबल: ,

रविवार, 25 अप्रैल 2021

Best Free Editing Software For Video Editing. How To Download Editing Software ?

                                                            Free Editing Software

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कौन सा सॉफ्टवेयर फ्री और बेस्ट हैं एडिटिंग के लिए। क्योंकि आज जब से इंटरनेट सस्ता हुआ हैं हर कोई कुछ न कुछ ऑनलाइन काम करके अर्निंग करना चाहता हैं चाहे वो यूट्यूब हो या कोई और प्रोजेक्ट । और कोई भी प्रोजेक्ट हो अगर वो वीडियो प्रोजेक्ट हैं तो एडिटिंग करना ज़रूरी होता हैं । तो आइये जानते हैं फ्री और बेस्ट एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में । 

Best Free Editing Software For Video Editing. How To Download  Editing Software ?
Free Editing Software

Free and Paid Editing सॉफ्टवेयर

वैसे तो बहुत सारा सॉफ्टवेयर हैं जिसे आप फ्री में एडिटिंग के लिए उपयोग कर सकते हो और आप एक प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते हो। लेकिन फ्री सॉफ्टवेयर का अपना कुछ लिमिटेशन भी होता हैं जैसे वॉटरमार्क, और बहुत से टूल्स जो कि एक पेड सॉफ्टवेयर में आप यूज़ कर सकते हो वो आप फ्री वाले सॉफ्टवेयर में यूज़ नही कर सकते हो।। लेक़िन आप फ्री सॉफ्टवेयर के साथ भी आप अच्छी एडिटिंग कर सकते हो। लेकिन एक प्रोफेशनल एडिटर प्रोफेशनल काम करने के लिए कभी भी फ्री सॉफ्टवेयर यूज़ नही करता हैं। 

मैं भी आपको नही sugget करूँगा की आप फ्री सॉफ्टवेयर को use करो। हा आप शुरू में जब आप एडीटिंग ख रहे हो तो आप करो लेक़िन जब आप एक प्रोफेशनल काम करो तो आपको पेड सॉफ्टवेयर को ही use करना चाहिए। क्योंकि फ्री वाले में आपके sequrity का भी ख़तरा होता हैं।

फ्री और  Paid Software में क्या फ़र्क़ हैं ?


अगर हम बात करें एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तो प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर Final Cut Pro जो नंबर वन पर हैं उसके बाद Avid और Premiere Pro हैं ये तीनों Recognised Software हैं जो कि न केवल इंडिया में बल्कि पूरे विश्व में इसका उपयोग प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए किया जाता हैं। 

हालांकि ये एक Paid सॉफ्टवेयर हैं लेक़िन Piaracy के कारण इसको भी आप मात्र 300 रुपये से 500 रुपये देकर Pirated Version आप Install करवा सकते हो। जो कि पूरी तरह अवैध हैं। लेक़िन जब से FCP X आया हैं तबसे कुछ फर्क देखने को मिलता हैं। जैसे कि FCP 7 जो काफ़ी सालों से उपयोग किया जा रहा हैं उसमें Pirated Version और Original में कोई फ़र्क़ नही होता हैं। लेक़िन FCP X में फ़र्क़ हैं ।

Original में जितने टूल्स और Plugin हैं वो आप Pirated में Use नही कर सकते हो। ये बात हो गई प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर जो कि मार्केट में Use किया जाता हैं।

अब बात करते हैं फ्री सॉफ्टवेयर की जिसे आप फ्री में यूज़ कर सकते हो। ऐसे बहुत सारा सॉफ्टवेयर हैं जिसे आप एडिटिंग के लिए यूज़ कर सकते हो। लेक़िन इसमें जैसा कि मैंने ऊपर बताया हैं इसमें आपको वो Freedom नही मिलता हैं जो कि एक Paid Software में मिलता हैं। और ये काफ़ी Complex भी होता हैं ये User Friendly नही होता हैं। साथ ही इसमें Water Mark मिलेगा जिसे हटाने के लिए या तो कुछ Plugin Use करना होगा या बहुत लंबा प्रकिया से गुजरना होगा । या फिर इसको आपको ख़रीदना पड़ेगा।।

Best Free Editing Software For Video Editing. How To Download  Editing Software ?
                                                     how to download free editing software

Top Ten  Free एडीटिंग सॉफ्टवेयर

01. Shortcut
02. Blender
03. Lightworks
04. Openshot
05. Avidemux
06. Hitfilm Express
07. Invideo
08. Davinchi Resolve
09. iMovie
10.VSDC 

ये सारे सॉफ्टवेयर Windows, Apple, and Linux को सपोर्ट करता हैं।


                                                Film & Video Editing

उपर्युक्त सॉफ्टवेयर को कैसे सीखें ?

किसी भी सॉफ्टवेयर को सीखने के लिए सबसे पहले उस सॉफ्टवेयर के Interface को समझना बहुत ज़रूरी हैं। अगर आपने Interface को समझ लिया तो आप बहुत जल्दी उस सॉफ्टवेयर को सिख सकते हो। साथ मे आपको बार बार प्रैक्टिस करना होगा तभी आप सिख सकते हो। उसके लिए सारे सॉफ्टवेयर का Tutorials youtube पे आपको मिल जाएगा। आप वहाँ से देखके बहुत ही आसानी से सिख सकते हो। लगभग हर एडिटिंग सॉफ्टवेयर का वीडियो टुटोरिअल्स यूट्यूब पे मिल जायेगा  अगर आपने लगातार प्रैक्टिस किया तो एक हप्ते में आप काफ़ी अच्छे से इसपर काम कर सकते हो।

Software Download कैसे करें ? How to download software ?

किसी भी Software जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हो उसे आप Goodgle पे सर्च करो और आप जिस Opeating के लिए Download करना  चाहते हो उसे सलेक्ट करें और फिर Instruction को फॉलो करके  डाऊनलोड कर सकते हो। 

ओवरऑल अगर हम बात करे फ्री एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तो बहुत सारा सॉफ्टवेयर हैं जिसे आप Use कर सकते हो। लेकिन अगर आप प्रोफेशनल एडीटर बनना चाहते हो तो आपको FCPX, FCP7, ज़रूर सीखना चाहिए क्योंकि बाकी कोई भी सॉफ्टवेयर Officially Professional Editing के लिए यूज़ नही किया जाता है।।

Conclusion

मैंने इस आर्टिकल में एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बेसिक  जानकारी देने की कोशिश किया हैं कि किस तरह आप दस फ्री एडिटिंग सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते और अपने किसी भी प्रोजेक्ट को एडिट कर सकते हो । उम्मीद करता हूँ अगर इस पोस्ट से हेल्प हुआ हो तो कमेंट ज़रूर करें और बताये अगर कोई प्रॉब्लम हो तो हम उसका समाधान अपने पोस्ट के ज़रिये करने कि कोशिश करेंगे। 

धन्यवाद 
रवि य. यादव 



लेबल:

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

How To Make Your Career In Film Editing ?

आज इस पोस्ट में बात करेंगे की आप Editing में अपना करियर कैसे बना सकते हो ? अगर आप क्रिएटिव काम करना पसंद करते हो तो एडिटिंग एक बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं आपके लिए। कम समय में आप इसे सिख सकते हो और एक प्रोफेशनल एडिटर बन सकते हो , और आप इसमें करियर भी बना सकते हो। 


How To Make Your Career In Film Editing, how to learn editing skills
    
                  

Editing क्यों किया जाता हैं ?

किसी भी project चाहे वो फ़िल्म हो, सीरियल हो, या कोई भी video project हो बिना editing के complete नही माना जाता हैं। Editing का मतलब संपादन होता हैं यानी कि काटना। Editing post  production का पार्ट होता हैं। आज हम फ़िल्म एडिटिंग पे focous करेंगे। किसी भी फ़िल्म को बनाने के लिए मुख्यतः तीन फेज़ होता हैं 

01.Pre-production
02. Production
03. Post Production

01.Pre-production में किसी भी फ़िल्म की Palnning की जाती हैं जिसमें Story , Song , Casting, Location Hunting इत्यादि काम किया जाता हैं

02. Production में Shooting किया जाता हैं 

03. Post Production में Editing, Dubbing, DI, और Censor का काम किया जाता हैं।
आज पोस्ट प्रोडक्शन का पार्ट Editing की बात करेंगे और कैसे आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं।

एडिटिंग में मुख्य कौन कौन काम होता हैं ?

एडिटिंग यानी कि संपादन में मुख्य रूप से किसी भी फ़िल्म के उस पार्ट को slect किया जाता हैं जो हम पब्लिक को दिखाना चाहते हैं । क्योंकि शूटिंग में किसी भी सीन को शूट करने के लिए उसे पार्ट पार्ट में शूट किया जाता हैं जिसमे एक सीन के अंतर्गत शॉट और फिर take होता होता हैं। shooting के समय बहुत सारी गलतियां भी एक्टर करते हैं और उस take को NG यानी कि Not Good Take कहते हैं। एडिटिंग में Editor उन सारे NG Shots काट कर हटा देता हैं और जो OK Shots को स्टोरी के हिसाब से Director के निर्देश को पालन करते हुए सारे Ok शॉट्स को एक क्रम में सजा कर स्टोरी को तैयार करता हैं।
लेक़िन edting के दौरान और भी कई काम किया जाता है।

जैसे - 
अगर हम निगेटिव वाले एडिटिंग की बात करें तो उस समय ये निम्नलिखित काम किया जाता था
Footage को Upload करना
Audio Video को Sync करना
फ़िल्म को एडिट करना
और प्रोजेक्ट को ट्रांसफर करना

लेक़िन अब जब से सबकुछ डिजिटल हो गया हैं तो अब केवल फुटेज को सिस्टम में ग्रैब करना होता हैं और फिर एडिटिंग स्टार्ट किया जाता हैं और फाइनल ट्रांसफ़र किया जाता हैं।
उपर्युक्त सारे काम आपको अच्छी तरह आना चाहिए तभी आप एक अच्छे और Professional Editor बन सकते हो।
How To Make Your Career In Film Editing ?


Editing कहाँ से सीखें ?

Professional Editing के लिए आपको Final Cut Pro ही सीखना चाहिए क्योंकि ये Software हर जगह उपयोग किया जाता हैं इसमें भी FCP 7 और अब FCP X दोनों की जानकारी आपको होनी चाहिए।

वैसे तो एडिटिंग सीखने के लिए अपने देश मे बहुत बड़े बड़े इंस्टिट्यूट हैं जहाँ से आप एडिटिंग का डिप्लोमा कर सकते हों। तीन महीने का कोर्स आप कर सकते हो जिसे शार्ट टर्म कोर्स कहते हैं। जिसमे आपको एडिटिंग की बेसिक जानकारी दी जाती हैं ।  

लेक़िन मेरा खुद का तजुर्बा ये हैं कि आप किसी अच्छे और प्रोफ़ेशनल एडिटर के साथ जुड़ के अगर आप सीखते हो तो ज़्यादा बेहतर होगा और आपका समय की भी बचत होगी। क्योंकि इंस्टिट्यूट में एक साथ काफ़ी Students होता हैं जिसके कारण आप पर पूरी तरह फ़ोकस नही किया जाता हैं। ऐसा नही की इंस्टिट्यूट से आप नही सिख सकते हो। लेक़िन अगर आपका IQ लेवल कमज़ोर हैं तो बेहतर होगा कि आप किसी एडिटर से साथ सीखो। 

वैसे भी इंस्टिट्यूट से निकलने के बाद भी आपको कोई भी प्रोफेशनल काम डायरेक्ट यानी कि एडिटर के तौर पे नही देगा। कुछ समय तक आपको किसी बड़े एडिटर के साथ आपको काम करना होगा। एक दो प्रोजेक्ट जब आप खुद स्वतंत्र होकर Complete करते हो तभी आपको कोई काम देगा । इसलिए मेरा खुद का Experience ये हैं कि किसी एडिटर के साथ सीखना ज़्यादा बेहतर हैं

एडिटिंग सीखने के बाद काम कैसे पाएं ?

जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि जब आप सिख के आते हो तो डायरेक्ट आपको कोई एडिटर के रूप में काम नही देगा। कुछ दिन आपको सहायक के रूप में काम करना होगा। और जब आप स्वंतत्र रूप से किसी फिल्म को शुरू से अंत तक Complete कर दते हो तो फिर आपके पास खुद काम आएगा। लोगों का विश्वास आप में बढ़ेगा और वो आपको काम देंगे। 

काम कितना मिलेगा ये इस बात पर निर्भर करता हैं कि आपके काम की quality कितनी अच्छी हैं। दूसरा आप जब काम अच्छी तरह करना जान जाते हो तो आप अच्छी कंपनी में या चैनल में जॉब भी कर सकते हो। शुरू में आपको काम से कम 20 और 30 हज़ार के बीच मे मिल सकता हैं। और धीरे - धीरे आपके एक्सपीरियंस को देखते हुए आपका पेमेंट बढ़ता जाएगा। 
आप फ्रीलांस यानी कि आप ख़ुद प्रोजेक्ट ले सकते हो और अच्छी erning कर सकते हो।।

Editing करियर कितना सुरक्षित है ?


अगर हम करियर की बात करें तो कोई भी Techinical Hand की अच्छी जानकारी हो तो आपका करियर stable हो सकता हैं। एडिटिंग उसमे एक बेहतर ऑप्शन हैं। हालांकि एडिटिंग एक Patience का काम हैं और बहुत ही Creative काम हैं। अगर आपमे धैर्य हैं तभी आप इस फील्ड में आओ नही तो एक समय आने पर आप बोर हो सकते हो और आप एडिटिंग से किनारा भी कर सकते हो। 

लेक़िन अगर आपका इंस्ट्रेस्ट हैं एडिटिंग में आप क्रिएटिव काम करना पसंद करते हो तो एडिटिंग आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं और आप एक एडिटर के रूप में अपना करियर बना सकते हो और बहुत अच्छी खासी Earning भी कर सकते हो।। अच्छे एडिटर महीने का लाखों कमाते हैं। एक साथ कई प्रोजेक्ट को हैंडल करते हैं।
साथ मे एक अच्छा एडिटर भविष्य में एक अच्छा डायरेक्टर भी बन सकता हैं। कुल मिलाकर अगर आप creative काम पसंद करते हो तो आप कम समय मे एडिटिंग सिख सकते हो और अपना बेहतर करियर बना सकते हो और साथ मे आप अच्छी खासी Earning भी कर सकते हो ।।

एडिटिंग के ऊपर मैंने अपने YouTube चैनल पे भी कई वीडियो अपलोड किया हैं आप वहाँ भी देख सकते हो और अच्छी जानकारी ले सकते हो। साथ मे कोई सवाल हो तो आप हमें Instagram पे भी फॉलो कर सकते हो और अपना सवाल या सुझाव दे सकते हो।

Conclusion

इस पोस्ट हमने बात किया कि आप अगर आप क्रिएटिव काम करना पसंद करते हो तो आप किस तरह एडिटिंग सिख सकते हो काम से काम समय में और इसमें अपना करियर बना सकते हो। अगर आप भी इंट्रेस्टेड हो एडिटिंग में तो आप कमेंट करें हम ऐसे ही और आर्टिकल के साथ साथ अपने यूट्यूब चैनल पे आपके लिए वीडियो भी लेके आता रहूँगा। 

 रवि यू.यादव
धन्यवाद



 






लेबल: