how to understand Characterization | How to enter in character | Acting tips
Bollywood Career Support Part -02
Characterization
हमने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि आप किस तरीके से अपने घर से ही बॉलीवुड में काम पाने की तैयारी कर सकते हो ताकि जब आप वहाँ जाए तो आपको ज़्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही मैंने बताया था कि एक अच्छा एक्टर के लिए उसका डिक्शन, बसेफुल आवज़ होना कितना जरूरी है।
आज इस पोस्ट में जानेंगे करैक्टर क्या होता हैं और किस तरह हम किसी करैक्टर में घुस सकते हैं ताकि देखने वाले को ये एहसास भी न हो कि करैक्टर को कोई और प्ले कर रहा हैं । अगर आपने करैक्टर को समझ लिया तो आप किसी तरह के करैक्टर को आसानी से निभा सकते हो ।
![]() |
Characterization |
आज हम बात करेंगे characterization के बारें में।
जब एक लेखक कोई भी फ़िल्म या कोई भी स्क्रिप्ट लिखता है तो वो अलग अलग चरित्र (Character) का निर्माण करता है। वो इमेजिन करता है कि वो करैक्टर कैसा होगा? उसका पहनावा, उसकी चाल ढाल, उसका रहन सहन, उसके बोलने देखने का तरीका, वो किस परिवेश में रह रहा है, उसके आप पास कौन कौन रहता है वो क्या काम करता है, ऐसे बहुत कुछ इमैजिनेशन करने के बाद एक लेखक एक कैरेक्टर को लिखता है तो वो एक प्रकार से पेपर के ऊपर character का characterization ?का निर्माण करता है।
जब एक एक्टर लेखक के द्वारा लिखे हुए Character को हु बहु Perform करता है तो वो एक बेहतर एक्टर की श्रेणी में आता है। आपने सुना होगा कि Character में घुसना, Character में रहना यानी कि लेखक के द्वारा लिखे हुए पात्र को पर्दे के ऊपर कैमरे के सामने जब एक एक्टर राइटर के सोच को सच साबित करता है तो वो एक बेहतरीन एक्टर होता है।
घर बैठें बॉलीवुड की तयारी कैसे करें ?
Character में कैसे घुसे ?
01. राइटर के द्वारा लिखित संवाद को बार बार ध्यान से पढ़े।
02. पात्र का परिवेश को ध्यान से समझना।
03. पात्र के बारे में बार बार सोचना और उसमें उतरने की कोशिश करना।
04. अपने आप को उस character में महसूस करना ।
05. ये सोचना की अगर वाकई में मैं सच मे वही पात्र होता तो कैसे करता ?
06. पात्र को समझने के लिए रियल पात्र को देखना उसके साथ समय व्यतीत करके उसमें घुसने की कोशिश करना।
घर बैठे बॉलीवुड की तयारी कैसे करें ?
जैसे-
अगर आपको एक बस Conductor का रोल प्ले करना है तो बस कंडक्टर को सामने से जाकर obserb करना कि वो कैसे अपना काम करता है उसको लाइफ स्टाइल कैसी है और फिर अपने आप को उस character में उतारना।
07. हर रोज अलग अलग पात्र से हमारा सामना होता है उसे ध्यान से ऑब्सर्ब करना।
08. सबसे महत्वपूर्ण है किसी Character में उतरने के लिए 5 W's सूत्र को समझना।
WHO , WHEN , WHERE , WHAT , WHY
A. Who is Character ?
Character कौन है लड़का या लड़की। उसकी Personl लाइफ को जानना।
B. When Does it will be played ?
समय , मौसम , और इतिहास को समझना। यानी कि ये पात्र कब परफॉर्म किया जाएगा। समय क्या होगा, मौसम कैसा होगा, उसके इतिहास को समझना जरूरी है उस पात्र को जीने के लिए।
C. Where it will be played ?
समय और स्थान क्या होगा ?
D. What does take place ?
Character का bussiness क्या है। यानी कि उसका काम क्या हैं ?
E. Why he or she will perform that action ?
किस कारण से उस एक्शन को परफॉर्म किया जाना है ?
उपर्युक्त दिए हुए सुझाव को आप घर पे रहकर भी Practice कर सकते हो और आप एक अच्छे एक्टर बन सकते हो। ये सारी बाते समझने के लिए अगर आप मुम्बई जाते हो तो आपको Acting Class या Theatre में काफी समय देना पड़ सकता है।
अगर आप ये सारे Practice घर से ही करते हो तो कम से कम बेसिक जानकारी भी होगी तो आपको काफी सहायक होगा और आपका समय का भी बचत होगा।
आज इस पोस्ट में हमने समझा कि करैक्टर क्या होता हैं और किस तरह आप किसी करैक्टर के अंदर जा सकते हो ,उम्मीद करता हु कि आपने ऐसे अच्छे से समझा होगा और आप इसकी प्रैक्टिस कर सकते हो ताकि जब भी आपको कोई करैक्टर दिया जाये करने के लिए तो आप आसानी से उस करैक्टर को प्ले कर सको ।
इस पोस्ट से सम्बंधित कोई कोई भी जानकारी चाहिए या कोई सुझाव हो तो आप हमें फॉलो कर सकते हो और कमेंट कर सकते हो , साथ ही आप अगर कोई सवाल हो तो आप हमें इंस्टाग्राम पे पूछ सकते हो । इस तरह कि जानकारी अगर आप वीडियो फॉर्म में देखना चाहते हो तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हो।
YouTube
/bollywoodhelpcenter
रवि यू. यादव
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ